Home Blog Page 70

16 छक्के-18 चौके, जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ने मचाई तबाही, गुरबाज ने की छक्कों की बारिश, आखिरी गेंद पर हारी टीम

0

Zim Afro T10 2023: जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) का आयोजन जिम्बाब्वे में हो रहा है| विश्व क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर्स से सजी Zim Afro T10 2023 में बुधवार 26 जुलाई को कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में बुलावायो ब्रेव्स ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 3 रन से पराजित किया।

Bulawayo Braves vs Cape Town Samp Army, 16th Match

मैच (Bulawayo Braves vs Cape Town Samp Army, 16th Match) में बुलावायो ब्रेव्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 125 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज इनोसेंट काया ने 31 गेंद पर04 चौके और दो छक्को की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। इसके अलावा रयान बर्ल ने 2 छक्के जड़ते हुए 9 गेंद पर 19 और कप्तान सिकंदर रजा ने भी 02 छक्कों की मदद से 7 गेंद पर 19 रन बनाए। आखिर में ब्यो वेबस्टरन ने भी 8 गेंद पर 23 रनों की नाबाद पारी खेली।

जवाब में केपटाउन सैम्प आर्मी 4 विकेट पर 122 रन ही बना पाई। Cape Town Samp Army के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 18 गेंद पर 05 छक्के और 03 चौके जड़ते हुए 45 रन बनाए। इसका अलावा भानुका राजपक्षे ने 20 रन और करीम जमात ने 12 रन बनाये|

VIDEO: युसूफ की ‘पठान पॉवर’ में उड़ी सिकंदर रजा की टीम, हफीज का धमाल, परेरा की तूफानी पारी बेकार

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में 25 जुलाई दिन मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

Bulawayo Braves vs Joburg Buffaloes, 15th Match

वहीँ 25 तारीख को खेले गये तीसरे जबकि कुल 15वें मैच में जोबर्ग बफैलोज ने जीत दर्ज की| मैच (Bulawayo Braves vs Joburg Buffaloes, 15th Match) में जोबर्ग बफैलोज ने पहले खेलते हुए 10 ओवर में 4 विकेट पर 97 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से यूसुफ पठान ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली और 21 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 36 रन बनाए।

कप्तान मोहम्मद हफीज ने भी 11 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 31 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जवाब में बुलावायो ब्रेव्स 8 विकेट खोकर 83 रन ही बना पाई। टीम की तरफ से सिकंदर रजा ने सबसे अधिक 26 जबकि थिसारा परेरा ने 24 रन बनाये।

Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match

टूर्नामेंट के 14वें मैच (Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match) में हरारे हरिकेंस ने केपटाउन सैम्प आर्मी को सुपर ओवर में शिकस्त दी। 25 जुलाई को खेले गये मैच में हरारे हरिकेंस ने दिन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 115 रन बनाए।

अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावन फरेरा ने सिर्फ 33 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| केप टाउन की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

जवाब में केपटाउन ने भी रहमानुल्लाह गुरबाज के 26 गेंद पर 56 रन और करीन जनात के 7 गेंद पर 16 रन की बदौलत 10 ओवर में 115 रनों का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें हरारे (Harare Hurricanes) की टीम ने विजय हासिल की। एस श्रीसंथ ने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च करते हुए मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया|

सुपर ओवर का हाल-

Cape Town Samp Army 7/1(1.0 Overs)

Harare Hurricanes 8/0(0.5 Overs)

VIDEO:40 साल के श्रीसंत की गेंदों ने उगली आग, आखिरी ओवर में जबड़े से छीनी जीत, 6 छक्के जड़ गुरबाज ने मचाई तबाही

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में 25 जुलाई दिन मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match

टूर्नामेंट के 14वें मैच (Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match) में हरारे हरिकेंस ने केपटाउन सैम्प आर्मी को सुपर ओवर में शिकस्त दी। 25 जुलाई को खेले गये मैच में हरारे हरिकेंस ने दिन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 115 रन बनाए।

अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावन फरेरा ने सिर्फ 33 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| केप टाउन की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

जवाब में केपटाउन ने भी रहमानुल्लाह गुरबाज के 26 गेंद पर 56 रन और करीन जनात के 7 गेंद पर 16 रन की बदौलत 10 ओवर में 115 रनों का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें हरारे (Harare Hurricanes) की टीम ने विजय हासिल की। एस श्रीसंथ ने आखिरी ओवर में सिर्फ 5 रन खर्च करते हुए मैच सुपर ओवर में पहुंचा दिया|

सुपर ओवर का हाल-

Cape Town Samp Army 7/1(1.0 Overs)

Harare Hurricanes 8/0(0.5 Overs)

VIDEO:66666666..चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ने 14 गेंद पर कूटे 72 रन, सुपर ओवर में जीती टीम, मॉर्गन फ्लॉप

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में 25 जुलाई दिन मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match

टूर्नामेंट के 14वें मैच (Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, 14th Match) में हरारे हरिकेंस ने केपटाउन सैम्प आर्मी को सुपर ओवर में शिकस्त दी। 25 जुलाई को खेले गये मैच में हरारे हरिकेंस ने दिन के दूसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 10 ओवर में 115 रन बनाए।

अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावन फरेरा ने सिर्फ 33 गेंद पर 6 चौके और 8 छक्के की मदद से 87 रनों की धुआंधार पारी खेली। इनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका| केप टाउन की तरफ से शेल्डन कॉट्रेल ने 2 ओवर में 1 मेडन रखते हुए सिर्फ 2 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

जवाब में केपटाउन ने भी रहमानुल्लाह गुरबाज के 26 गेंद पर 56 रन और करीन जनात के 7 गेंद पर 16 रन की बदौलत 10 ओवर में 115 रनों का स्कोर बनाया और मैच टाई हो गया। इसके बाद सुपर ओवर हुआ जिसमें हरारे (Harare Hurricanes) की टीम ने विजय हासिल की।

टूटा 146 साल का मिथक, पाक के डॉन ब्रेडमैन ने रचा इतिहास, तोड़ डाला विश्व रिकॉर्ड, सुनील गावस्कर को पछाड़ा

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो (Sinhalese Sports Club, Colombo) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. पाक टीम के स्टार ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने कमाल करते हुए डबल शतक ठोक दिया. Abdullah Shafique ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया.

अब्दुल्ला (Abdullah Shafique) ने ठोका शतक

Abdullah Shafique 326 गेंदों पर 19 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 201 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही Abdullah Shafique कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले मेहमान सलामी बल्लेबाजी बन गए हैं.

पाकिस्तान के स्टार ओपनर अब्दुल्ला (Abdullah Shafique) पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में जावेद मियांदाद पहले और हनीफ मोहम्मद दूसरे स्थान पर काबिज हैं. खास बात ये है कि शफीक (Abdullah Shafique) का ये पहला दोहरा टेस्ट शतक है.

Abdullah Shafique पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले कुल 24वें बल्लेबाज बने. Abdullah Shafique ने टेस्ट क्रिकेट में पाक की तरफ से 46वां टेस्ट दोहरा शतक लगाया. 23 साल के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. Abdullah Shafique ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे टीमों के खिलाफ शतक जमा चुके हैं.

Saud Shakeel ने भी रचा नया इतिहास

श्रीलंका के विरुद्ध मैच में 57 रन बनाकर शकील पहले 7 टेस्ट के हर मुकाबले में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने वाले विश्व के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं. पाक के उभरते हुए नये बल्लेबाज शकील ने टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बेसिल बुचर, पाकिस्तान के स्टार बैटर सईद अहमद और बर्ट सटक्लिफ को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें इन सभी दिग्गजों ने अपने पहले 6 टेस्ट मैचों में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया था. हालांकि श्रीलंका के विरुद्ध फिफ्टी जड़कर शकील ने लगातार 7 मैचों में 50 या फिर उससे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test का हाल

Imageपाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) कोलंबो में खेला जा रहा है. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 397 रनों की लीड ले ली है. श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 563 रन बना लिए हैं. सलमान 132 रन बनाकर जबकि रिजवान 37 रन बनाकर नाबाद हैं.

19 चौके 4 छक्के, पाक के अब्दुल्लाह शफीक ने ठोका दोहरा शतक, एक साथ तोड़े कई रिकॉर्ड, टीम ने ठोके 563 रन

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो (Sinhalese Sports Club, Colombo) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. पाक टीम के स्टार ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने कमाल करते हुए डबल शतक ठोक दिया. Abdullah Shafique ने पहली पारी में अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक जड़ने का कारनामा किया.

Abdullah Shafique 326 गेंदों पर 19 चौके और 04 छक्के जड़ते हुए 201 रन बनाकर आउट हुए. इसके साथ ही Abdullah Shafique कोलंबो के सिंहली स्पोर्ट्स क्लब में डबल सेंचुरी जमाने वाले पहले मेहमान सलामी बल्लेबाजी बन गए हैं.

पाकिस्तान के स्टार ओपनर अब्दुल्ला (Abdullah Shafique) पाकिस्तान की ओर से सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में जावेद मियांदाद पहले और हनीफ मोहम्मद दूसरे स्थान पर काबिज हैं. खास बात ये है कि शफीक (Abdullah Shafique) का ये पहला दोहरा टेस्ट शतक है.

Abdullah Shafique पाकिस्तान के लिए टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले कुल 24वें बल्लेबाज बने. Abdullah Shafique ने टेस्ट क्रिकेट में पाक की तरफ से 46वां टेस्ट दोहरा शतक लगाया. 23 साल के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (Abdullah Shafique) ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक काफी शानदार प्रदर्शन किया है. Abdullah Shafique ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे टीमों के खिलाफ शतक जमा चुके हैं।

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test का हाल

Imageपाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) कोलंबो में खेला जा रहा है. इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम पहला टेस्ट जीतकर 1-0 से आगे चल रही है. दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पाकिस्तान ने 397 रनों की लीड ले ली है. श्रीलंका ने पहली पारी में 166 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति पर 5 विकेट खोकर 563 रन बना लिए हैं. सलमान 132 रन बनाकर जबकि रिजवान 37 रन बनाकर नाबाद हैं.

मोहम्मद आमिर के तूफ़ान में उड़ी पठान की टीम, 6666..पाक आसिफ ने की छक्कों की बारिश, आखिरी गेंद पर जीती टीम

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में 25 जुलाई दिन मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

Durban Qalandars vs Joburg Buffaloes, 13th Match

मैच (Durban Qalandars vs Joburg Buffaloes, 13th Match) में डरबन कलंदर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। जजाई का विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिया| दूसरे सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 20 गेंद पर 04 चौक और 04 छक्के जड़ते हुए 46 रन बनाये|

कप्तान क्रेग एरविन ने 14 गेंद पर 02 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए नाबाद 30 रन बनाए। पाक बल्लेबाज आसिफ अली ने भी आखिर में 10 गेंद पर चार गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 31 रन बनाए। जोबर्ग बफैलोज की तरफ से बोपारा ने एक विकेट जबकि 02 विकेट Masakadza ने अर्जित किये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग बफैलोज की टीम की शुरुआत खराब रही| आमिर ने शुम्बा ने 09 रन पर जबकि विल स्मीड को चतारा ने 07 रन पर पवेलियन की राह दिखाई| जोबर्ग बफैलोज की टीम 5 विकेट खोकर 10 ओवर में 119 रन तक ही पहुंच सकी।

जोबर्ग बफैलोज की तरफ से यूसुफ पठान ने 15 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। वहीं मोहम्मद हफीज ने 13 गेंदों पर 03 चौके एयर दो छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये| विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 6 गेंद पर 04 चौके जड़ते हुए 18 रन बनाकर नाबाद रहे। डरबन कलंदर्स की तरफ से मोहम्मद आमिर ने दो विकेट चटकाए|

66666..युसूफ पठान ने छक्कों के तूफ़ान से दहली जिम्बाब्वे की सरजमी, आखिरी गेंद पर हारी टीम, हफीज का धमाल

0

Zim Afro T10 2023: जिम्बाब्वे में खेली जा रही जिम-एफ्रो टी10 लीग ( Zim Afro T10 2023) में 25 जुलाई दिन मंगलवार को भी कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में डरबन कलंदर्स ने जोबर्ग बफैलोज को आखिरी गेंद पर 2 रन से पराजित कर जीत दर्ज की।

Durban Qalandars vs Joburg Buffaloes, 13th Match

मैच (Durban Qalandars vs Joburg Buffaloes, 13th Match) में डरबन कलंदर्स की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन का स्कोर खड़ा किया। जजाई का विकेट टीम ने जल्दी गंवा दिया| दूसरे सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने 20 गेंद पर 04 चौक और 04 छक्के जड़ते हुए 46 रन बनाये|

कप्तान क्रेग एरविन ने 14 गेंद पर 02 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए नाबाद 30 रन बनाए। पाक बल्लेबाज आसिफ अली ने भी आखिर में 10 गेंद पर चार गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए नाबाद 31 रन बनाए। जोबर्ग बफैलोज की तरफ से बोपारा ने एक विकेट जबकि 02 विकेट Masakadza ने अर्जित किये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए जोबर्ग बफैलोज की टीम की शुरुआत खराब रही| आमिर ने शुम्बा ने 09 रन पर जबकि विल स्मीड को चतारा ने 07 रन पर पवेलियन की राह दिखाई| जोबर्ग बफैलोज की टीम 5 विकेट खोकर 10 ओवर में 119 रन तक ही पहुंच सकी।

जोबर्ग बफैलोज की तरफ से यूसुफ पठान ने 15 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 32 रन बनाए। वहीं मोहम्मद हफीज ने 13 गेंदों पर 03 चौके एयर दो छक्के जड़ते हुए 30 रन बनाये| विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम 6 गेंद पर 04 चौके जड़ते हुए 18 रन बनाकर नाबाद रहे।

मलेशिया के Syazrul ने टी 20 वर्ल्डकप में मचाई तबाही, 7 विकेट लेकर तोड़े कई विश्व रिकॉर्ड, 8 बल्लेबाज 0 पर आउट

0

ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B 2023: कुआलालंपुर (Bayuemas Oval, Kuala Lumpur) में खेले गये टी 20 वर्ल्डकप क्वालीफायर के पहले मैच में चीन की टीम महज 23 रन पर सिमट गयी। मलेशिया ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच (Malaysia vs China, 1st Match) में मलेशिया के तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस टी20 इंटरनेशनल में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मलेशिया के तेज गेंदबाज Syazrul Idrus ने T20 विश्व कप एशिया बी क्वालीफायर के पहले मैच में चीन के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

Malaysia vs China, 1st Match

मैच (Malaysia vs China, 1st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सियाजरुल इद्रुस के रिकॉर्ड तोड़ स्पेल के चलते चीन की टीम मात्र महज 23 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में, मलेशिया ने अपने सलामी बल्लेबाज भी जल्दी खो दिए| लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर के बाद मलेशिया का स्कोर 2 विकेट पर 3 विकेट था। हालाँकि, विरनदीप सिंह ने सिर्फ 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए| सिंह ने मैच (Malaysia vs China, 1st Match) में 4.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चीन ने किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए चीन ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए थे| जब इद्रस (Syazrul Idrus) ने अपना पहला विकेट लिया। पहले बदलाव के रूप में लाए जाने के बाद, इद्रस (Syazrul Idrus) ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वांग लियुयांग को 3 रन पर बोल्ड कर दिया।

Syazrul Idrus ने उसी ओवर में तीन और विकेट लिए और अगले ओवर में अपने पांच विकेट पूरे किए। मलेशिया के गेंदबाज Syazrul Idrus ने पुरुषों की टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नाइजीरिया के लिए खेलते हुए अहो ने 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

चाइना के विरुद्ध Syazrul Idrus का अंतिम ओवर, एक मेडन, दो और विकेट लेकर आया| Syazrul Idrus ने 4 ओवर, 1 मेडन, 7 विकेट, 8 रनके आंकड़े के साथ अपना कोटा समाप्त किया। Syazrul Idrus के स्पेल से नौ ओवर की समाप्ति पर चीन का स्कोर 9 विकेट पर 20 रन हो गया था।

टी 20 वर्ल्डकप में सिर्फ 23 रन पर सिमटा चीन, मलेशिया ने 4 ओवर में जीता मैच, 14 बल्लेबाजों से बने 22 रन

0

ICC Mens T20 World Cup Asia Qualifier B 2023: कुआलालंपुर (Bayuemas Oval, Kuala Lumpur) में खेले गये टी 20 वर्ल्डकप क्वालीफायर के पहले मैच में चीन की टीम महज 23 रन पर सिमट गयी। मलेशिया ने दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर 8 विकेट से जीत दर्ज की।

मैच (Malaysia vs China, 1st Match) में मलेशिया के तेज गेंदबाज सियाजरुल इद्रुस टी20 इंटरनेशनल में सात विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। मलेशिया के तेज गेंदबाज Syazrul Idrus ने T20 विश्व कप एशिया बी क्वालीफायर के पहले मैच में चीन के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की।

Malaysia vs China, 1st Match

मैच (Malaysia vs China, 1st Match) में पहले बल्लेबाजी करते हुए सियाजरुल इद्रुस के रिकॉर्ड तोड़ स्पेल के चलते चीन की टीम मात्र महज 23 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में, मलेशिया ने अपने सलामी बल्लेबाज भी जल्दी खो दिए| लक्ष्य का पीछा करते हुए दो ओवर के बाद मलेशिया का स्कोर 2 विकेट पर 3 विकेट था। हालाँकि, विरनदीप सिंह ने सिर्फ 14 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 19 रन बनाए| सिंह ने मैच (Malaysia vs China, 1st Match) में 4.5 ओवर में अपनी टीम को जीत दिला दी।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला चीन ने किया| पहले बल्लेबाजी करते हुए चीन ने चार ओवर में बिना किसी नुकसान के 12 रन बना लिए थे| जब इद्रस (Syazrul Idrus) ने अपना पहला विकेट लिया। पहले बदलाव के रूप में लाए जाने के बाद, इद्रस (Syazrul Idrus) ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर वांग लियुयांग को 3 रन पर बोल्ड कर दिया।

Syazrul Idrus ने उसी ओवर में तीन और विकेट लिए और अगले ओवर में अपने पांच विकेट पूरे किए। मलेशिया के गेंदबाज Syazrul Idrus ने पुरुषों की टी20 इंटरनेशनल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के पीटर अहो के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। नाइजीरिया के लिए खेलते हुए अहो ने 2021 में सिएरा लियोन के खिलाफ 5 रन देकर 6 विकेट चटकाए थे।

चाइना के विरुद्ध Syazrul Idrus का अंतिम ओवर, एक मेडन, दो और विकेट लेकर आया| Syazrul Idrus ने 4 ओवर, 1 मेडन, 7 विकेट, 8 रनके आंकड़े के साथ अपना कोटा समाप्त किया। Syazrul Idrus के स्पेल से नौ ओवर की समाप्ति पर चीन का स्कोर 9 विकेट पर 20 रन हो गया था।