Home Blog Page 7

वर्ल्डकप से पहले जिम्बाब्वे का उलटफेर, आखिरी ओवर में श्रीलंका को रौंदा, मैथ्यूज-असलंका की पारी बेकार

0

Zimbabwe tour of Sri Lanka 2024: कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में खेले गए सीरीज के दूसरे T20I (SL vs ZIM) में ज़िम्बाब्वे ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 173/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. ज़िम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे (12 गेंद 25* और 2/32) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जिम्बाब्वे की जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd T20I

मैच (Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd T20I) में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे का फैसला शुरूआती ओवरों में ही सही साबित होता नजर आया. आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में पैथुम निसांका 1 और कुसल परेरा खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद अनुभवी कुसल मेंडिस 4 और सदीरा समरविक्रमा भी 16 रन बनाकर पवेलियन जा बैठे.

इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज चरिथ असलंका और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 79 गेंदों में 118 रन जोड़े. असलंका ने 39 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. धाकड़ बल्लेबाज दसुन शनाका 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यूज 51 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी और ल्यूक जोंग्वे ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने चौथे ओवर में 22 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज टी कामुनहुकाम्वे का विकेट गंवाया. कप्तान क्रेग एर्विन ने ब्रायन बेनेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. बेनेट ने 25 रनों की पारी खेली. कप्तान सिकंदर रजा फ्लॉप रहे और महज 8 रन और शॉन विलियम्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एर्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए 54 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. वहीं, रयान बर्ल ने 13 रन का योगदान दिया.

आखिरी दो ओवर में ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी. हालांकि 19वें ओवर में जिम्बाब्वे के बैटर सिर्फ 10 रन बना सके. पारी का अंतिम ओवर डालने की और 20 रन बचाने की जिम्मेदारी अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मिली. उन्होंने पहली ही गेंद नो बॉल डाल दी और उस पर ल्यूक जोंग्वे ने गगनचुंबी छक्का लगा दिया. पहली ही गेंद पर कुल 7 रन मिले. इसके बाद अगली दो गेंदों पर चौके और छक्के की मदद से 10 रन आये. अब जिम्बाब्वे को 4 गेंदों में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे.

मैथ्यूज की तीसरी गेंद डॉट रही. अगली और चौथी गेंद पर कैच छूटने से एक रन आया. पांचवीं गेंद पर क्लाइव मदांडे ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया और अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी. जोंग्वे 12 गेंदों में 25 और मदांडे 5 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षणा और दुश्मंथा चमीरा को दो-दो विकेट हासिल हुए.

PLAYER OF THE MATCH
Luke Jongwe

16 छक्के… कीवी बैटर ने पाक की उड़ाई धज्जियां, 21 गेंद पर कूटे 116 रन, ध्वस्त 7 महारिकॉर्ड, बने नंबर 1 बल्लेबाज

0

Pakistan tour of New Zealand, 2024: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को डुनेडिन (University Oval, Dunedin) में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 45 रनों से पराजित किया. आपको बता दें पाकिस्तान की पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने टी 20 सीरीज भी गंवा दी है. न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. फिन एलन ने ओपनिंग करते हुए 137 रनों की पारी खेली. वहीं टिम साउदी ने गेंदबाजी में 2 विकेट झटके. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने एक बार फिर अर्धशतक लगाया.

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I

तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से फिन एलन ने तूफानी पारी खेली. फिन एलन ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. एलन की इस शतकीय पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे.

एलन ने कीवी टीम के लिए तीसरा सबसे तेज शतक जड़ा. सबसे तेज़ T20I शतकों की सूची में ग्लेन फिलिप्स (46 गेंद) और कॉलिन मुनरो (37 गेंद) ही कीवी ओपनर एलन से आगे हैं. इनके अलावा सेईफर्ट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी, जमान खान, नवाज और वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पुरे 20 ओवरों खेलकर 7 विकेट के नुकसान के 179 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. पूर्व कप्तान बाबर नंबर 3 पर बैटिंग करने आये. बाबर आजम ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में 8 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. आखिर में नवाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने 21 रनों से अपने नाम किया था. श्रृंखला का तीसरा मैच कीवी टीम ने 45 रनों से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 19 जनवरी और पांचवां और आखिरी मुकाबला 21 जनवरी खेला जाएगा.

16 छक्के-5 चौके, फिन एलन ने ठोका हाहाकारी शतक, NZ ने PAK को रौंद जीती सीरीज, बाबर की तूफानी पारी बेकार

0

Pakistan tour of New Zealand, 2024: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को डुनेडिन (University Oval, Dunedin) में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 45 रनों से पराजित किया. आपको बता दें पाकिस्तान की पांच मैचों की सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. इस हार के साथ ही पाकिस्तान ने टी 20 सीरीज भी गंवा दी है. न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक जड़ा और मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया. फिन एलन ने ओपनिंग करते हुए 137 रनों की पारी खेली. वहीं टिम साउदी ने गेंदबाजी में 2 विकेट झटके. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने एक बार फिर अर्धशतक लगाया.

New Zealand vs Pakistan, 3rd T20I

तीसरे मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 224 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. मुकाबले में कीवी टीम की तरफ से फिन एलन ने तूफानी पारी खेली. फिन एलन ने 62 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. एलन की इस शतकीय पारी में 5 चौके और 16 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा सेईफर्ट ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 4 ओवर में 60 रन देकर 2 विकेट लिए. शाहीन अफरीदी, जमान खान, नवाज और वसीम जूनियर ने एक-एक विकेट लिया.

जवाब में न्यूजीलैंड के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम पुरे 20 ओवरों खेलकर 7 विकेट के नुकसान के 179 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए बाबर आजम ने अर्धशतक लगाया. पूर्व कप्तान बाबर नंबर 3 पर बैटिंग करने आये. बाबर आजम ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. बाबर ने अपनी पारी में 8 चौके और एक गगनचुंबी छक्का लगाया. विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने 20 गेंदों में 24 रन बनाए. फखर जमान ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 19 रन बनाए. आखिर में नवाज ने 15 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन की पारी खेली.

न्यूजीलैंड के विरुद्ध पाकिस्तान की पांच मैचों की टी20 सीरीज में यह लगातार तीसरी हार है. गौरतलब है कि सीरीज के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 46 रनों से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरा मैच न्यूजीलैंड ने 21 रनों से अपने नाम किया था. श्रृंखला का तीसरा मैच कीवी टीम ने 45 रनों से अपने नाम किया. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का चौथा मैच 19 जनवरी और पांचवां और आखिरी मुकाबला 21 जनवरी खेला जाएगा.

404 रन की नाबाद पारी खेल भारतीय ने रचा इतिहास, 76 साल का सूखा खत्म, टूट गया ब्रायन लारा का रिकॉर्ड!

0

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम है| 400 रन का आंकड़ा पार लारा ने अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में एक इतिहास रच दिया था| लारा का यह रिकॉर्ड आजतक कायम है| वहीं फर्स्ट क्लास क्रिकेट की बात करें तो 10 बार 400 रन के आंकड़े को पार किया जा चुका है। हाल ही में भारतीय खिलाड़ी ने रेड बॉल क्रिकेट में इतिहास रचा और 404 रनों की नाबाद व ऐतिहासिक पारी खेल डाली।

Cooch Behar ट्रॉफी के फाइनल में कर्नाटक के बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ऐतिहासिक पारी खेलकर इतिहास रचा। उन्होंने मुंबई के खिलाफ 404 रनों की ऐतिहासिक और नाबाद पारी खेली। इस मैच में प्रखर ने 638 गेंदों का सामना किया और नाबाद 404 रन बनाए। प्रखर चतुर्वेदी की इस ऐतिहासिक पारी में 46 चौके और तीन छक्के शामिल थे। इसके साथ ही प्रखर चतुर्वेदी कूच बिहार ट्रॉफी में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गये हैं। वहीं आपको बता दें फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानी रेड बॉल क्रिकेट में यह किसी भी भारतीय का दूसरा सबेस बड़ा स्कोर है।

मैच में मुंबई की टीम ने पहले खेलते हुए 380 रन बनाए थे। जवाब में कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में 890 रनों का विशाल स्कोर 8 विकेट खोकर बना लिया। इस पारी में ओपनिंग से अंत तक खेलते हुए सलामी बल्लेबाज प्रखर चतुर्वेदी ने 404 रन नाबाद बनाए। वहीं हर्षिल धरमानी ने 169 रनों की पारी खेली। मुकाबले में कर्नाटक की तरफ से राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ सिर्फ 22 रन ही बना पाए।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय

१- भाउसाहेब बाबासाहेब निम्बाल्कर- 443 रन नाबाद, बनाम कथियावार, पुणे 1948 (रणजी ट्रॉफी)
२- प्रखर चतुर्वेदी- 404 रन नाबाद, बनाम मुंबई, 2023-24 (कूच बिहार ट्रॉफी)
३- पृथ्वी शॉ- 379 रन, बनाम असम, 2022-23 (रणजी ट्रॉफी)
४- संजय मांजरेकर- 377 रन, बनाम हैदराबाद, 1991 (रणजी ट्रॉफी)
५- मतुरी वेंकट श्रीधर- 366 रन, बनाम आंध्र, 1994 (रणजी ट्रॉफी)

16 छक्के-43 चौके, 410 रन की जंग में जीती पार्ल रॉयल्स, डेविड मिलर-रूसो की छक्कों की आतिशबाजी

0

Pretoria Capitals vs Paarl Royals, 6th Match: सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में खेले गए SA20 2024 के छठे मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Paarl Royals vs Pretoria Capitals) को करीबी मुकाबले में 10 रनों से हराया. इसके साथ ही पार्ल रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच में पहले खेलते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 210/3 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 200/7 का ही स्कोर बना सकी. पार्ल रॉयल्स के लुंगी एनगीडी (4/39) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Pretoria Capitals vs Paarl Royals, 6th Match

मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया. टीम के ओपनर जेसन रॉय 5 रन बनाकर 7 के स्कोर पर डेरिन डुपाविलॉन की गेंद पर आउट हो गये. विहान लुबे के रूप में टीम ने छठे ओवर में 51 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. विहान लुबे महज 12 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद जोस बटलर ने 23 गेंदों में 5 चौके जड़ते हुए 39 रन बनाये. बटलर नौवें ओवर में 69 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये.

इसके बाद कप्तान डेविड मिलर और माइकल वैन ब्यूरेन ने टीम की तरफ से मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 गेंदों में 141 रनों की ताबड़तोड़ अविजित साझेदारी की. अफ्रीकी बैटर मिलर ने 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं, ब्यूरेन ने 40 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबद 72 रन बनाये. प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए डेरिन डुपाविलॉन के अलावा जेम्स नीशाम और आदिल रशीद को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम को पहले ही ओवर में दो बड़े झटके लगे. टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं थ्यूनिस डी ब्रुइन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. दोनों को ही तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद विल जैक्स के साथ मिलकर राइली रूसो ने 77 गेंदों में 147 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाने की कोशिस की. खतरनाक दिख रहे रूसो को एनगीडी ने चलता किया.

रूसो की पारी 45 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 82 रन पर 151 के स्कोर पर समाप्त हुई. 15वें ओवर में जैक्स भी 34 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. आखिर में कप्तान जेम्स नीशाम ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. कोर्बिन बॉश 10 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अंत में हार्डस विलजोएन 10 रन बनाकर नाबाद रहे. पार्ल रॉयल्स की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

डेविड मिलर के छक्कों से दहली दिल्ली कैपिटल्स, लुंगी एनगीडी ने छीनी जीत, बटलर की धमाकेदार पारी

0

Pretoria Capitals vs Paarl Royals, 6th Match: सेंचुरियन (SuperSport Park, Centurion) में खेले गए SA20 2024 के छठे मुकाबले में पार्ल रॉयल्स ने प्रिटोरिया कैपिटल्स (Paarl Royals vs Pretoria Capitals) को करीबी मुकाबले में 10 रनों से हराया. इसके साथ ही पार्ल रॉयल्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की. मैच में पहले खेलते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम ने 20 ओवर में 210/3 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम पूरे ओवर खेलकर 200/7 का ही स्कोर बना सकी. पार्ल रॉयल्स के लुंगी एनगीडी (4/39) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Pretoria Capitals vs Paarl Royals, 6th Match

मुकाबले में प्रिटोरिया कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलते हुए पार्ल रॉयल्स की टीम को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया. टीम के ओपनर जेसन रॉय 5 रन बनाकर 7 के स्कोर पर डेरिन डुपाविलॉन की गेंद पर आउट हो गये. विहान लुबे के रूप में टीम ने छठे ओवर में 51 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवाया. विहान लुबे महज 12 रन बनाकर आउट हुए, इसके बाद जोस बटलर ने 23 गेंदों में 5 चौके जड़ते हुए 39 रन बनाये. बटलर नौवें ओवर में 69 के स्कोर पर पवेलियन लौट गये.

इसके बाद कप्तान डेविड मिलर और माइकल वैन ब्यूरेन ने टीम की तरफ से मोर्चा संभाला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 72 गेंदों में 141 रनों की ताबड़तोड़ अविजित साझेदारी की. अफ्रीकी बैटर मिलर ने 42 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रनों की नाबाद पारी खेली, वहीं, ब्यूरेन ने 40 गेंदों में सात चौके और तीन छक्के जड़ते हुए नाबद 72 रन बनाये. प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए डेरिन डुपाविलॉन के अलावा जेम्स नीशाम और आदिल रशीद को भी एक-एक विकेट प्राप्त हुआ.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम को पहले ही ओवर में दो बड़े झटके लगे. टीम के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं थ्यूनिस डी ब्रुइन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. दोनों को ही तेज गेंदबाज लुंगी एनगीडी ने अपना शिकार बनाया. इसके बाद विल जैक्स के साथ मिलकर राइली रूसो ने 77 गेंदों में 147 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाने की कोशिस की. खतरनाक दिख रहे रूसो को एनगीडी ने चलता किया.

रूसो की पारी 45 गेंदों में 10 चौके और चार छक्कों की मदद से 82 रन पर 151 के स्कोर पर समाप्त हुई. 15वें ओवर में जैक्स भी 34 गेंदों में 58 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए. आखिर में कप्तान जेम्स नीशाम ने 9 गेंदों में ताबड़तोड़ 20 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए. कोर्बिन बॉश 10 रन बनाकर आउट हुए. वहीं अंत में हार्डस विलजोएन 10 रन बनाकर नाबाद रहे. पार्ल रॉयल्स की तरफ से लुंगी एनगीडी ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए.

6666.. शिवम दुबे ने दोहराया युवराज का कारनामा, तोड़ा कोहली-पांड्या का रिकॉर्ड, वर्ल्डकप के लिए ठोकी ताल

0

Afghanistan tour of India, 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में टी20 सीरीज का दूसरा खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। India vs Afghanistan, 2nd T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 173 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा| टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारियों की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

शिवम दुबे ने फिर खेली तूफानी पारी

बल्लेबाज शिवम दुबे ने 32 गेंदों में नाबाद 63 रन जड़कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दुबे ने अपनी पारी के दौरान 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के ठोकते हुए 196.88 की स्ट्राइक रेट से रन जड़े। इस तूफानी पारी के साथ ही शिवम दुबे पूर्व भारतीय धुरंधर युवराज सिंह वाली एलीट लिस्ट में शामिल हो गए।

युवराज के क्लब में मारी एंट्री

शिवम दुबे ने दूसरे टी-20 के दौरान हरफनमौला खेल से खास रिकॉर्ड बनाया। दुबे एक टी-20 इंटरनेशनल मैच में 50 रन और एक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे ऑलराउंडर बन गए हैं। इस मामले में शीर्ष पर युवराज सिंह हैं। युवी ने अपने करियर में तीन बार ये कारनामा किया है।

50 runs+1 wicket for India in a T20I match

3 times – Yuvraj Singh
2 times – Shivam Dube*
2 times – Virat Kohli
1 time – Hardik Pandya
1 time – Axar Patel
1 time – Washington Sundar
1 time – Tilak Varma

 

IND vs AFG: कोहली पर हुई पैसों की बारिश, शिवम दुबे-अक्षर पटेल हुए मालामाल, जायसवाल की चमकी किस्मत

0

Afghanistan tour of India, 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में टी20 सीरीज का दूसरा खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। India vs Afghanistan, 2nd T20I में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 173 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा| टीम इंडिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारियों की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया| जीत के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

India vs Afghanistan, 2nd T20I

पहले खेलने उतरे अफगानिस्तान की टीम की तरफ से 20 रनों के स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज रवि बिश्नोई का शिकार बने। सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 14 रन बनाए। इसके बाद दूसरे ओपनर और कप्तान इब्राहिम जादरान भी केवल 8 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अजमतुल्लाह ओमरजाई भी ज्यादा कमाल नहीं दिख सके और 2 रन बनाकर शिवम दुबे की गेंद पर पवेलियन लौटे। गुलबदीन नैब ने जबरदस्त अर्धशतक जमाया और 57 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद आउट हो गए। नैब ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगाये। भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 3 व अक्षर पटेल ने 2 विकेट अर्जित किये।

जवाब में अफगानिस्तान द्वारा दिये गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद अरसे बाद टीम में वापसी कर रहे विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे।

तीसरे विकेट के लिए जायसवाल ने शिवम दुबे के साथ तूफानी साझेदारी की। दुबे और जायसवाल दोनों ने मिलकर 42 गेंदों पर 92 रन जोड़े। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों पर 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 68 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 63 रन बनाए।

1st to Play

150 ODIs – Allan Border
150 Tests – Allan Border
150 T20Is – 𝗥𝗼𝗵𝗶𝘁 𝗦𝗵𝗮𝗿𝗺𝗮*

IND vs AFG दूसरे टी 20 की अवार्ड लिस्ट-

  • Dream11 Game Changer of the Match: शिवम दुबे
  • SBI Life Apne Liye Apno K Liye: यशस्वी जायसवाल
  • Atomberg Smart Saver of the Match: विराट कोहली
  • IDFC First Bank Player of the Match: अक्षर पटेल

150वें मैच में हिटमैन रोहित ने रचा इतिहास, टीम इंडिया ने जीती सीरीज, शिवम दुबे-जायसवाल की छक्कों की बारिश

0

Afghanistan tour of India, 2024: भारत और अफगानिस्तान के बीच इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium, Indore) में टी20 सीरीज का दूसरा खेला गया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 173 रनों का लक्ष्य भारत के सामने रखा जिसे टीम इंडिया ने यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे की तूफानी पारियों की बदौलत 16वें ओवर में ही हासिल कर लिया और तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

मेहमान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत देने की कोशिश की लेकिन 20 रनों के टीम स्कोर पर रहमनुल्लाह गुरबाज रवि बिश्नोई का शिकार बने। गुरबाज ने 14 रन बनाए। इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान भी केवल 8 रनों के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे। अजमतुल्लाह ओमरजाई भी ज्यादा कमाल नहीं दिख सके और 2 रन बनाकर शिवम दुबे का शिकार बने। एक छोर पर गुलबदीन नैब ने जबरदस्त अर्धशतक जमाया लेकिन 57 रनों की बेहतरीन पारी के बाद वह भी आउट हो गए। नैब ने अपनी पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाये।

अंत में भारतीय गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की और अफगानिस्तान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 3 व अक्षर पटेल ने 2 विकेट प्राप्त किये।

अफगानिस्तान द्वारा दिये गए 173 रनों के जवाब में टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। लेकिन इसके बाद विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने 57 रनों की साझेदारी की। विराट कोहली ने 16 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 29 रन बनाए।

तीसरे विकेट के लिए जायसवाल ने शिवम दुबे के साथ तूफानी साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 42 गेंदों पर 92 रन जोड़े। यशस्वी जायसवाल ने 34 गेंदों पर 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए। जबकि शिवम दुबे ने 32 गेंदों पर नाबाद 63 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे।

जिम्बाब्वे के अंतुम नकवी ने रचा इतिहास, 295 गेंदो पर ठोका तिहरा शतक, जड़े 30 चौके 10 छक्के

0

जिम्बाब्वे के युवा क्रिकेटर अंतुम नकवी (Antum Naqvi) ने रविवार को तहलका मचा दिया. 24 साल के इस खिलाड़ी ने तिहरा शतक बनाकर इतिहास रच दिया. अंतुम नक़वी जिम्बाब्वे के क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उन्होने ये कारनामा प्रथम श्रैणी में मिड वेस्ट राइनोज टीम की अगुआई करते हुए किया. नकवी ने हरारे में राइनोस बनाम माटाबेलेलैंड टस्कर्स लोगान कप मैच के दौरान यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की. नकवी ने 265 रन पार करने के बाद इस इवेंट में उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया.


  • जिम्बाब्वे के अंतुम नक़वी ने जड़ा तिहरा शतक
  • जिम्बाब्वे क्रिकेट इतिहास में तिहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ बने
  • अंतुम नकवी ने 295 गेंदों पर 30 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 300 रन बनाए

Antum Naqvi ने तोड़ा 47 साल का रिकॉर्ड

नकवी ने 300 रनों की पारी खेलकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले साल 2017-18 सीज़न में सेफस ज़ुवाओ ने 265 रनों की पारी खेली थी. नकवी यहीं नहीं रुके उन्होंने रे ग्रिपर के 279 रन को पीछे छोड़ दिया, जो साउथ अफ्रीका में 1967-68 के करी कप के बाद प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जिम्बाब्वे के किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर था. वहीं, साल  1973-74 में ब्रायन डेविसन ने 299 रन बनाए थे, जो प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त करने से पहले लोगान कप का उच्चतम स्कोर था.

ग्रीम हिक और मरे गुडविन ने भले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तिहरे शतक लगाए हों, लेकिन नकवी की ये उपलब्धि एक अलग ही मायने रखती है. क्योंकि हिक और गुडविन ने जिम्बाब्वे के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में तीहरा शतक नहीं लगाए थे, बल्कि वे इंग्लैंड के काउंटी सर्किट में तीहरा  शतक जड़े थे.

नकवी ने तीहरा शतक बनाने के लिए  295 गेंदों का सामना किया. जिसमें उन्होंने 30 चौके और 10 छक्के भी जड़े. इस दौरान नकवी ने क्रीज पर 444 मिनट तक बल्लेबाजी की.