Home Blog Page 69

VIDEO:टूटा युवराज के 6 छक्कों का रिकॉर्ड, अफगानी बैटर ने 1 ओवर में 7 छक्के जड़ कूटे 48 रन, रचा इतिहास

0

काबुल प्रीमियर लीग: अफगानिस्तान से आने वाले 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल (Sediqullah Atal) क्रिकेट जगत में एक और विश्व कीर्तिमान स्थापित कर दिया। काबुल प्रीमियर लीग में बल्ले से तबाही मचाते हुए सदिकुल्ला अटल ने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए| इसके साथ ही 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने टीम इंडिया के पूर्व बैटर युवराज सिंह का रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

गौरतलब है कि युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2007 में इंटरनेशनल मुकाबले में 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे। वहीं 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने अफगानिस्तान में लोकल टी20 लीग में 7 छक्के लगाकर युवराज को पछाड़ दिया।

काबुल प्रीमियर लीग में किया कमाल

दरअसल, फ़िलहाल अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में ‘काबुल प्रीमियर लीग’ का आयोजन हो रहा है। काबुल टी20 लीग में 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल शाहीन हंटर्स टीम के लिए खेल रहे हैं। 29 जुलाई को 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने अबासिन डिफेंडर्स टीम के खिलाफ गेंदबाज आमिर जजई के एक ओवर में 7 छक्के लगाए। मैच में गेंदबाज की हर एक बॉल को सदिकुल्लाह ने बाउंड्री के पार भेजा।

ओवर में सेदिकुल्लाह अटल ने 7 छक्के लगाए। उसमें 21 साल के बल्लेबाज सदिकुल्लाह अटल ने कुल 48 रन बटोरे। इस ओवर में कुल 7 छक्के लगाये गये। पहली बॉल नोबॉल थी जिस पर छक्का लगा। इस पर टीम को 7 रन मिले। फिर एक बॉल वाइड होकर बाउंड्री में चली गई। इस पर 5 रन बने। इस तरह एक ओवर में कुल 48 रन बने।

ओवर का पूरा हाल
पहली गेंद- नो बॉल – 6 रन (कुल 7 रन)
पहली गेंद- वाइड- 4 रन (कुल 5 रन)
पहली गेंद- 6 रन
दूसरी गेंद- 6 रन
तीसरी गेंद- 6 रन
चौथी गेंद- 6 रन
पांचवीं गेद- 6 रन
छठी गेंद- 6 रन

विंडीज ने तोड़ा हार्दिक पांड्या का घमंड, रोहित-कोहली के बिना टीम इंडिया का बेड़ागर्क, इशान ने अकेले लड़ी लड़ाई

0

India tour of West Indies, 2023: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे शनिवार को बारबाडोस (Kensington Oval, Bridgetown, Barbados) खेला गया। मैच (West Indies vs India, 2nd ODI) में वेस्टइंडीज टीम ने टीम इंडिया से बदला लेते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की। बारबाडोज के मैदान पर खेले गए मुकाबले में रोहित-कोहली की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बुरी तरफ फ्लॉप रही और पूरी टीम 182 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। जवाब में वेस्टइंडीज ने 36 ओवर में 04 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

West Indies vs India, 2nd ODI

दूसरे वनडे (West Indies vs India, 2nd ODI) में जीत के साथ वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है। सीरीज का आखिरी और फाइनल मंगलवार को खेला जायेगा। गौरतलब है कि मैच (West Indies vs India, 2nd ODI) में भारत की तरफ से रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया था। दूसरे एकदिवसीय में टीम की कमान हार्दिक पांड्या को सौंपी गयी।

मैच (West Indies vs India, 2nd ODI) में विंडीज टीम टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया| टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 40.5 ओवर में 181 पर सिमट गई। भारत की तरफ से ईशान किशन (55) ने सर्वाधिक रन बनाए। शुभमन गिल ने 34 और सूर्यकुमार यादव ने 24 रन का योगदान दिया। इनके अतिरिक्त अन्य कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका। संजू सैमसन ने 9, कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या ने 7 और अक्षर पटेल ने 1 रन का योगदान दिया। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड ने तीन-तीन विकेट हासिल किये।

जवाब में 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत खराब रही| विंडीज के ओपनर ब्रेंडन किंग और काइल मायर्स का विकेट शुरू में ही गंवा दिया। हालांकि बाद में कप्तान शाई होप ने केसी कार्टी के साथ शानदार साझेदारी करके मैच (West Indies vs India, 2nd ODI) में टीम को जीत दिलाई। मध्यक्रम के बल्लेबाज शाई होप ने 63 रनों की शानदार मैच विनिंग पारी खेली।

बेबी डीविलियर्स के धमाल से फाइनल में MI, धोनी के बिना अमेरिका में टीम ने टेके घुटने, बोल्ट की घातक गेंदबाजी

0

Major League Cricket 2023: आईपीएल की मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। चैलेंजर (MI New York vs Texas Super Kings, Challenger) में एमआई न्युयॉर्क (MI New York) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को 6 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई|

फाइनल में MI New York का सामना सिएटेल ऑर्कास से होगा। MI New York vs Texas Super Kings, Challenger में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाये| जवाब में एमआई (MI New York) ने टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। चैलेंजर मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI New York vs Texas Super Kings, Challenger

मैच (MI New York vs Texas Super Kings, Challenger) में एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले टेक्सास सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी कराने का निर्णय सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई।

टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन ही बनाकर बोल्ट का शिकार बने। इसके अलावा डेनियल सैम्स 8 और डेविड मिलर 10 गेंद पर 17 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गये। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने जरूर 35 गेंद पर 03 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए| वहीं मध्यक्रम में मिलिंड कुमार ने भी 34 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली।

हालांकि सुपर किंग्स के अन्य बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 20 ओवर में 158 रन तक ही पहुंच पाई। ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट जबकि टिम डेविड ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क (MI New York) की शुरूआत अच्छी नहीं रही| MI की टीम ने महज 23 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज शयान जहांगीर ने 18 गेंद पर 36 रनों की धुआंधार पारी खेली| जहाँगीर 44 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 23 रन बनाकर डेनियल सम्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।

हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। मध्यक्रम में ब्रेविस ने 33 गेंद पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 और टिम डेविड ने 20 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 33 रन बनाए। डेविड विसे 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

VIDEO:66666..टिम डेविड ने धोनी की टीम की उड़ाई धज्जियां, फाइनल में पहुंची नीता अंबानी की टीम, बोल्ट का कहर

0

Major League Cricket 2023: आईपीएल की मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी वाली एमआई न्युयॉर्क ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के पहले सीजन के फाइनल में जगह बना ली है। चैलेंजर (MI New York vs Texas Super Kings, Challenger) में एमआई न्युयॉर्क (MI New York) ने टेक्सास सुपर किंग्स (Texas Super Kings) को 6 विकेट से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई|

फाइनल में MI New York का सामना सिएटेल ऑर्कास से होगा। MI New York vs Texas Super Kings, Challenger में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने 158 रन बनाये| जवाब में एमआई (MI New York) ने टार्गेट को 19 ओवर में ही 4 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। चैलेंजर मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI New York vs Texas Super Kings, Challenger

मैच (MI New York vs Texas Super Kings, Challenger) में एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले टेक्सास सुपर किंग्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया| सुपर किंग्स को पहले बल्लेबाजी कराने का निर्णय सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप नजर आई।

टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 6 रन ही बनाकर बोल्ट का शिकार बने। इसके अलावा डेनियल सैम्स 8 और डेविड मिलर 10 गेंद पर 17 रन ही बनाकर पवेलियन लौट गये। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने जरूर 35 गेंद पर 03 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए| वहीं मध्यक्रम में मिलिंड कुमार ने भी 34 गेंद पर 37 रनों की पारी खेली।

हालांकि सुपर किंग्स के अन्य बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम 20 ओवर में 158 रन तक ही पहुंच पाई। ट्रेंट बोल्ट ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवरों में 24 रन देकर सबसे अधिक 4 विकेट जबकि टिम डेविड ने 2 विकेट चटकाए।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई न्युयॉर्क (MI New York) की शुरूआत अच्छी नहीं रही| MI की टीम ने महज 23 रनों पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज शयान जहांगीर ने 18 गेंद पर 36 रनों की धुआंधार पारी खेली| जहाँगीर 44 के स्कोर पर वो भी आउट हो गए। निकोलस पूरन ने 23 रन बनाकर डेनियल सम्स की गेंद पर पगबाधा आउट हो गये।

हालांकि डेवाल्ड ब्रेविस और टिम डेविड ने बेहतरीन पारियां खेल टीम को जीत दिला दी। मध्यक्रम में ब्रेविस ने 33 गेंद पर 2 छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 41 और टिम डेविड ने 20 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए 33 रन बनाए। डेविड विसे 11 गेंद पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे।

VIDEO: 6666..डी कॉक की आंधी में उड़ी धोनी की टीम, जयसूर्या ने मचाई तबाही, फाइनल में RCB के धुरंधर की टीम

0

Major League Cricket 2023: सिएटेल ऑर्कास (Seattle Orcas) ने मेजर लीग क्रिकेट (MLC 2023) के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पहले क्वालीफायर (Seattle Orcas vs Texas Super Kings, Qualifier (1 v 2)) में सिएटेल ऑर्कास ने टेक्सास सुपर किंग्स को 9 विकेटों से पराजित किया। पहले क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए टेक्सास की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना सकी। जवाब में सिएटेल (Seattle Orcas) ने टार्गेट को 15 ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया। Seattle Orcas की तरफ से क्विंटन डी कॉक को उनकी बेहतरीन धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Seattle Orcas vs Texas Super Kings, Qualifier (1 v 2)

टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| हालांकि पहले खेलने उतरी टेक्सास सुपर किंग्स की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 66 रन तक ही टेक्सास की आधी टीम पवेलियन लौट गई। डेवोन कॉनवे ने 19 गेंद पर 24 और कोडी चेट्टी ने 21 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया।

टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसी सिर्फ 5 और विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर 16 रन का ही योगदान दे सके। निचले क्रम में डेनियल सैम्स ने 25 गेंद पर नाबाद 26 रन बनाकर टेक्सास की टीम को एक फाइटिंग टोटल तक पहुंचाया। सिएटेल ऑर्कास की तरफ से एंड्रु टाई ने सिर्फ 32 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए और इमाद वसीम ने भी 2 विकेट हासिल किये।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी सिएटेल ऑर्कास (Seattle Orcas) की शुरुआत धमाकेदार रही और टीम को लक्ष्य हासिल करने में कोई दिक्कत पेश नहीं आई। हालांकि टीम को पहला झटका 10 रन के स्कोर पर ही नौमान अनवर के रूप में लग गया|

शुरुआती झटके के बाद क्विंटन डी कॉक और शेहान जयसूर्या ने अपनी बल्लेबाजी से मैच एकतरफा कर दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। क्विंटन डी कॉक ने इस दौरान 50 गेंद पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 88 और शेहान जयसूर्या ने 34 गेंद पर नाबाद 31 रन बनाए।

VIDEO: 6 छक्के जड़ धोनी के चेले उथप्पा ने उड़ाया गर्दा, 1 ओवर में सबसे ज्यादा रन कूट रचा इतिहास, टीम को दिलाई जीत

0

Zim Afro T10 2023: जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के प्लेऑफ मुकाबलों में कई दमदार प्रदर्शन देखने को मिले। प्लेऑफ मुकाबलों में टीम इंडिया के कई पूर्व बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेली| पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा ने प्लेऑफ मुकाबलों में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। पहले क्वालीफायर्स मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने डरबन कलंदर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, Eliminator

टूर्नामेंट के एलिमिनेटर मैच का आयोजन हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (Harare Sports Club, Harare) में किया गया| एलिमिनेटर मैच में हरारे हरिकेंस ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 9 विकेट्स से पराजित कर क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई किया।

28 जुलाई को खेले गये दूसरे मैच (Cape Town Samp Army vs Harare Hurricanes, Eliminator) में केपटाउन सैम्प आर्मी ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 10 ओवर्स में 3 विकेट पर 145 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 26 गेंद पर 06 छक्के और 04 चौके जड़ते हुए नाबाद 62 रनों की पारी खेली। इनके अलावा सीन विलियम्स ने 28 रन और करीम जमात ने 24 रन और राजपक्षे ने 25 रन बनाये|

जवाब में हरारे ने इस टार्गेट को 9.2 ओवर में ही सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। टीम के कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 36 गेंद पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से नाबाद 88 रनों की पारी खेली। लुईस ने 12 रन और Donavon Ferreira ने 35 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली|

VIDEO:666666666..युसूफ पठान का जिम्बाब्वे में हाहाकार, 13 गेंद पर कूटे 70 रन, आखिरी ओवर में फाइनल में टीम

0

Zim Afro T10 2023: जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) के प्लेऑफ मुकाबलों में कई दमदार प्रदर्शन देखने को मिले। प्लेऑफ मुकाबलों में टीम इंडिया के कई पूर्व बल्लेबाजों ने जबरदस्त पारियां खेली| पूर्व भारतीय बल्लेबाज यूसुफ पठान और रॉबिन उथप्पा ने प्लेऑफ मुकाबलों में जबरदस्त धुआंधार पारी खेली। पहले क्वालीफायर्स मुकाबले में जोबर्ग बफैलोज ने डरबन कलंदर्स को 6 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Durban Qalandars vs Joburg Buffaloes, Qualifier 1

हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये क्वालीफायर 1 में डरबन कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में खेल में 4 विकेट पर 140 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 14 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली। वहीं आसिफ अली ने 32 रन और निक ने 24 रन की आतिशी पारी खेली|
जवाब में जोबर्ग बफैलोज ने इस टार्गेट को 9.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर फाइनल में जगह बना ली।

टीम ने एक समय 5.1 ओवर में 57 रन तक 4 विकेट गंवा दिए थे|हालाँकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आये यूसुफ पठान के तूफान में डरबन की टीम धराशायी हो गई। यूसुफ पठान ने सिर्फ 26 गेंद पर 4 चौके और 9 छक्के की मदद से 80 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर फाइनल में एंट्री दिलाई। पठान ने पाक गेंदबाज मोहम्मद आमिर के एक ही ओवर में 24 रन जड़ दिए। आमिर ने 2 ओवरों में 42 रन खर्च किये।

VIDEO:42 साल के हफीज ने की छक्कों की आंधी में उड़ी स्टुअर्ट बिन्नी की टीम, रवि बोपारा ने उड़ाई धज्जियां

0

Zim Afro T10 2023: जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) का आयोजन जिम्बाब्वे में हो रहा है| विश्व क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर्स से सजी Zim Afro T10 2023 में बुधवार 26 जुलाई को कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में बुलावायो ब्रेव्स ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 3 रन से पराजित किया।

Durban Qalandars vs Harare Hurricanes, 17th Match

26 जुलाई को खेले गये दूसरे जबकि लीग के 17वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रन से हरा दिया। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरारे हरिकेंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का विशाल खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 23 गेंद पर 5 चौके और गगनचुंबी 4 छक्कों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं रेजिस चकाब्वा ने 23 गेंद पर 4 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाए।

अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावन फरेरा 12 गेंद पर 02 छक्के जड़ते हुए 24 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में डरबन कलंदर्स 10 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन ही बना पाई। टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 25 गेंद पर 04 छक्के और 02 चौके जड़ते हुए नाबाद 50 रन बनाए और हजरतुल्लाह जजई ने 204 छक्के और 02 चौके जड़ते हुए 8 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली।

Cape Town Samp Army vs Joburg Buffaloes, 18th Match

हरारे में ही खेले गये टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में केपटाउन सैम्प आर्मी पहले खेलते हुए 10 ओवर में 6 विकेट पर सिर्फ 89 रन ही बना पाई|जोबर्ग की तरफ से Muzarabani ने तीन विकेट Nyauchi ने दो विकेट हासिल किये|
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टार्गेट को जोबर्ग बफैलोज ने 6.5 ओवर में ही एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्लेसिंग मुजराबानी ने 7 रन देकर 3 विकेट लिए और मोहम्मद हफीज ने 23 गेंद पर 4 छक्के जड़ते हुए नाबाद 40 रन बनाए। वहीं रवि बोपारा भी 04 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 11 गेंद पर 30 रन बनाकर नाबाद रहे।

32 छक्के-चौके, रॉबिन उथप्पा के छक्कों के तूफ़ान से दहली जिम्बाब्वे की सरजमी, आंद्रे फ्लेचर की तूफानी पारी बेकार

0

Zim Afro T10 2023: जिम-एफ्रो टी10 लीग (Zim Afro T10 2023) का आयोजन जिम्बाब्वे में हो रहा है| विश्व क्रिकेट के दिग्गज क्रिकेटर्स से सजी Zim Afro T10 2023 में बुधवार 26 जुलाई को कुल मिलाकर तीन मैच खेले गए। हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये पहले मैच में बुलावायो ब्रेव्स ने केपटाउन सैम्प आर्मी को 3 रन से पराजित किया।

Durban Qalandars vs Harare Hurricanes, 17th Match

26 जुलाई को खेले गये दूसरे जबकि लीग के 17वें मैच में हरारे हरिकेंस ने डरबन कलंदर्स को 24 रन से हरा दिया। हरारे (Harare Sports Club, Harare) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए हरारे हरिकेंस ने 2 विकेट के नुकसान पर 134 रनों का विशाल खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने 23 गेंद पर 5 चौके और गगनचुंबी 4 छक्कों की मदद से 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं रेजिस चकाब्वा ने 23 गेंद पर 4 चौके और तीन छक्के जड़ते हुए 43 रन बनाए।

अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज डोनावन फरेरा 12 गेंद पर 02 छक्के जड़ते हुए 24 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में डरबन कलंदर्स 10 ओवर में 2 विकेट पर 110 रन ही बना पाई। टीम के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 25 गेंद पर 04 छक्के और 02 चौके जड़ते हुए नाबाद 50 रन बनाए और हजरतुल्लाह जजई ने 204 छक्के और 02 चौके जड़ते हुए 8 गेंद पर 49 रनों की पारी खेली।

नसीम शाह-अबरार का धमाल, पाक ने दूसरे टेस्ट में लंका को रौंदा, 71 साल की सबसे बड़ी जीत दर्ज कर रचा इतिहास

0

Pakistan tour of Sri Lanka, 2023: पाकिस्तान टीम ने कोलंबो (Sinhalese Sports Club, Colombo) में खेले गये 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में पारी और 222 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ पाकिस्तान टीम ने श्रीलंका का टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में पहले अब्दुल्ला शफीक (201) और आगा सलमान (132) ने कमाल किया| इसके बाद गेंदबाजी में नसीम शाह ने 3 और नौमान अली ने 7 विकेट लेकर श्रीलंका को हार के लिए विवश कर दिया।

Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test

कोलंबो में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में श्रीलंका का प्रदर्शन बेहद अफसोसजनक रहा। पहली पारी में श्रीलंका 166 रन पर सिमट गयी, वहीं दूसरी पारी में श्रीलंकाई टीम महज 188 पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए पहली पारी में धनंजय डी सिल्वा ने सबसे अधिक 57 रनों का योगदान दिया।

दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किय। पहले खेलते हुए श्रीलंका की टीम पहली पारी में सिर्फ 166 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 5 विकेट खोकर 576 रन का विशाल स्कोर खड़ा किय| इसके बाद मैच के चौथे दिन पाकिस्तान श्रीलंका को फालोआन दिया।

410 रनों के जवाब में पाकिस्तान ने श्रीलंका को दूसरी पारी में महज 188 रनों पर समेट दिया। इस तरह पाकिस्तान ने सीरीज के दूसरे मैच में पारी और 222 रनों के बड़े अंतर से जीत दर्ज की। गौरतलब है कि पाकिस्तानी टीम ने 2 साल में पहली बार टेस्ट सीरीज जीती है। दूसरे टेस्ट (Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test) में पाकिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक ने कमाल का प्रदर्शन किया।

अब्दुल्लाह शफीक ने अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया। अब्दुल्लाह शफीक 201 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शफीक के बाद सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए आगा सलमान ने 154 बॉल पर 132 रन की नाबाद पारी खेली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरी पारी में पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में नसीम शाह ने 03 विकेट जबकि 36 साल के नौमान अली ने 7 विकेट हासिल किये।