Home Blog Page 67

कप्तानी के नशे में चूर पांड्या बने खुदगर्ज! तिलक को फिफ्टी पूरी करने का नहीं दिया मौका, 1 रन से टूटे करोड़ों दिल

0

India tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रही टी20 सीरीज के तीसरे T 20 (West Indies vs India, 3rd T20I) में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की| टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा| तीसरे मैच में मेजबान विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 2 ओवर शेष रहते अर्जित कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज मेयर्स 25 रन बनाकर अक्षर पटेल के द्वारा आउट हुए। मध्यक्रम में किंग और पूरन के बीच बड़ी साझेदारी होती दिख रही थी| हालांकि टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट कर दिया।

ब्रेंडन किंग ने 42 रनों की पारी खेली और निकोलस पूरन ने तेजी से 20 रन का योगदान दिया। आखिर में विंडीज कप्तान पॉवेल ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान पॉवेल ने 19 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

160 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद लचर रही। डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 1 और शुभमन गिल केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाये जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार का साथ तिलक वर्मा ने दिया तिलक वर्मा ने लगातार तीसरे मैच में जबरदस्त पारियां खेली।

कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने मैच को 18वें ओवर में खत्म कर दिया। तिलक ने 37 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 49 नाबाद बनाये तो कप्तान पांड्या ने 15 गेंद पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली। टीम इंडिया को जीत के लिए 2 रन और तिलक को फिफ्मेटी के लिए एक रन की जरूरत थी| ऐसे में 17.5 ओवर में पांड्या ने छक्का जड़कर जीत दिला दी| विंडीज टीम के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

666666..सूर्यकुमार-तिलक के छक्कों से दहला विंडीज, टीम इंडिया ने सूत समेत लिया बदला, कुलदीप की घातक गेंदें

0

India tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज और भारत (WI vs IND) के बीच चल रही टी20 सीरीज के तीसरे T 20 (West Indies vs India, 3rd T20I) में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की| टीम इंडिया की जीत में सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की शानदार बल्लेबाजी का अहम योगदान रहा| तीसरे मैच में मेजबान विंडीज टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 2 ओवर शेष रहते अर्जित कर लिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग और काइल मेयर्स ने पहले विकेट के लिए 55 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। सलामी बल्लेबाज मेयर्स 25 रन बनाकर अक्षर पटेल के द्वारा आउट हुए। मध्यक्रम में किंग और पूरन के बीच बड़ी साझेदारी होती दिख रही थी| हालांकि टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने दोनों बल्लेबाजों को एक ही ओवर में आउट कर दिया।

ब्रेंडन किंग ने 42 रनों की पारी खेली और निकोलस पूरन ने तेजी से 20 रन का योगदान दिया। आखिर में विंडीज कप्तान पॉवेल ने ताबड़तोड़ शॉट खेले और अपनी टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। कप्तान पॉवेल ने 19 गेंदों पर 40 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 1 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। टीम इंडिया के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

160 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत बेहद लचर रही। डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 1 और शुभमन गिल केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| हालांकि इसके बाद सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 83 रन बनाये जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। सूर्यकुमार का साथ तिलक वर्मा ने दिया तिलक वर्मा ने लगातार तीसरे मैच में जबरदस्त पारियां खेली।

कप्तान हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर तिलक वर्मा ने मैच को 18वें ओवर में खत्म कर दिया। तिलक ने 37 गेंद पर 3 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 49 नाबाद बनाये तो कप्तान पांड्या ने 15 गेंद पर 20 रनों की नाबाद पारी खेली। मेजबान टीम के लिए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

रसेल ने आखिरी गेंद पर छक्का जड़ अफरीदी की टीम के जबड़े से छीना फाइनल, टाइगर्स ने जीता टी20 कनाडा का खिताब

0

Surrey Jaguars vs Montreal Tigers, Final: रसेल के आखिरी गेंद पर लगाये छक्के की मदद से मॉनट्रियल टाइगर्स ने ग्लोबल टी20 कनाडा 2023 (Global T20 Canada) का खिताबा अपने नाम कर लिया। ब्रैम्पटन (AA Centre, Brampton, Ontario) में खेले गए फाइनल मुकाबले में मॉनट्रियल टाइगर्स ने सरे जगुआर्स को 5 विकेटों से मात देकर फाइनल में जीत दर्ज की।

Global T20 Canada 2023 के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए सरे जगुआर्स (Surrey Jaguars) की टीम निर्धारित 20 ओवर खेलकर 5 विकेट के नुकसान पर 130 रन ही बना सकी। जवाब में मॉनट्रियल टाइगर्स (Montreal Tigers) ने लक्ष्य को आखिरी गेंद पर 5 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए शेरफेन रदरफोर्ड को प्लेयर ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन (220 रन) के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी घोषित किया गया।

Surrey Jaguars vs Montreal Tigers, Final

फाइनल मैच (Surrey Jaguars vs Montreal Tigers, Final) में मॉनट्रियल टाइगर्स के कप्तान क्रिस लिन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। क्रिस लिन का यह फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ| टीम के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और जतिंदर सिंह की सलामी जोड़ी पहले विकेट के लिए सिर्फ 35 रन ही जोड़ सकी।

ओपनर मोहम्मद हारिस ने 22 गेंद पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वहीं जतिंदर सिंह ने 57 गेंद पर 3 चौके जड़ते हुए नाबाद 56 रन की पारी खेली। आखिर में अयान खान ने भी 15 गेंद पर तेजी से 26 रन बनाए। हालांकि बाकी बल्लेबाज उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके और इसी वजह से टीम 20 ओवर के खेल में महज 130 के स्कोर तक ही पहुंच पाई।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मॉनट्रियल टाइगर्स की शुरूआत भी खराब रही। फाइनल में टीम के सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान क्रिस लिन ने 35 गेंद पर 31 रन की धीमी पारी खेलकर पारी को संभाला। हालांकि इसके बावजूद 61 रन तक 4 विकेट गंवाकर टीम मुश्किलों में थी|

निचले क्रम में टूर्नामेंट के हीरो शेरफेन रदरफोर्ड ने 29 गेंद पर नाबाद 38 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। आंद्रे रसेल ने रदरफोर्ड का अच्छा साथ दिया और सिर्फ 6 गेंद पर 02 छक्के और चौका जड़ते हुए नाबाद 20 रन बनाए। आखिरी ओवर में जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और आंद्रे रसेल ने दो छक्का (आखिरी गेंद पर सिक्स) लगाकर टीम को चैंपियन बना दिया।

बाबर आजम ने रचा इतिहास, शतकों के मामले में कोहली-रोहित से निकले कोसों आगे, छुआ गेल का रिकॉर्ड

0

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में पाक के कई क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं| पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन शतक जड़ने का कमाल किया। लीग के 10वें मैच में बाबर आजम ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने 3 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया| जवाब में बाबर आजम के शतक की बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टार्गेट को 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। बाबर आजम को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Colombo Strikers vs Galle Titans, 10th Match

मैच (Colombo Strikers vs Galle Titans, 10th Match) में कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। लसिथ क्रूसपुल्ले और शेवोन डेनियल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में ही 87 रनों की धुआंधार पार्टनरशिप की।

सलामी बल्लेबाज लसिथ ने 19 गेंद पर 36 और डेनियल ने 31 गेंद पर 49 रन बनाए। इसके बाद भानुका राजपक्षा ने 30 और टिम साइफर्ट ने 35 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी काफी धमाकेदार रही। टीम के लिए बाबर आजम और पथुम निसांका की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 111 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की।

पथुम निसांका ने 40 गेंद पर 05 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 54 रन बनाए। वहीं बाबर आजम आखिर तक क्रीज पर टिके रहे। दूसरे ओपनर बाबर आजम ने 59 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर टीम को 19.5 ओवरों में टार्गेट तक पहुंचा दिया। नवाज 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

बाबर आजम ने रचा नया इतिहास

पाक टीम के कप्तान बाबर आजम टी-20 में सबसे ज्यादा शतक (10 शतक) जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। दहाई का आंकड़ा छूने वाले बाबर के नाम 10 शतक दर्ज हो गए हैं। अब तक सिर्फ क्रिस गेल ही टी 20 में 10 या उससे ज्यादा शतक जमा पाए हैं। वहीं इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज माइकल क्लिंगर तीसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के क्लिंगर ने टी 20 में 8 शतक जड़े हैं। डेविड वॉर्नर, विराट कोहली और एरोन फिंच ने भी अब तक 8-8 शतक बनाये हैं। वहीं बाबर आजम के इंटरनेशनल में 104 मैचों में 3 शतक और 50 अर्धशतक जड़े हैं।

42 साल के शोएब मलिक ने 6 छक्के जड़ मचाई तबाही, हसन अली ने 3 गेंदों पर तोड़े अरमान, परेरा की मेहनत बेकार

0

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में पाक के कई क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं| लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अभी तक बोलबाला है। लीग में पहले पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतक लगाया| वहीं उसके बाद पाक के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने धुआंधार पारी खेली।

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match में पहले खेलते हुए दाम्बुला औरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में जाफना किंग्स की टीम मलिक की आतिशी पारी के बावजूद 7 विकेट पर 20 ओवर के खेल में 125 रन ही जोड़ सकी।

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match

मैच (Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match) जाफना किंग्स के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाफना के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही| टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद समरविक्रमा और कुसल परेरा ने टीम की ढहती पारी को संभाला।

समरविक्रमा ने 25 गेंद पर 30 और कुसल परेरा ने 36 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। हालांकि टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही और टीम ने 85 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। निचले क्रम में हेडन केर ने 20 गेंद पर 2 चौके और छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचतया। शोएब मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट जबकि N Thushara ने दो विकेट लेने में सफल रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरूआत भी काफी खराब रही। हसन अली की कातिलाना गेंदबाजी के समक्ष सिर्फ 10 रनों तक तीन बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद 27 के स्कोर पर डेविड मिलर भी हेडन केर की गेंद पर आउट हो गए। यहां से शोएब मलिक अकेले दम पर अपनी टीम को आगे लेकर गए और मैच में आखिर तक बनाए रखा।

Shoaib Malik ने 53 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली| हालाँकि Shoaib Malik को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को मैच नहीं जिता पाए। दाम्बुला की तरफ से हसन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 सबसे अधिक विकेट चटकाए| जीत के बाद हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

666666..घायल शेर की तरह शोएब मलिक ने अकेले लड़ी जंग, 6 छक्के जड़ रचा इतिहास, गेंद से भी मचाई तबाही

0

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में पाक के कई क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं| लंका प्रीमियर लीग (LPL 2023) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का अभी तक बोलबाला है। लीग में पहले पाक टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने शानदार शतक लगाया| वहीं उसके बाद पाक के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने धुआंधार पारी खेली।

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match में पहले खेलते हुए दाम्बुला औरा ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 134 रन का स्कोर खड़ा किया| जवाब में जाफना किंग्स की टीम मलिक की आतिशी पारी के बावजूद 7 विकेट पर 20 ओवर के खेल में 125 रन ही जोड़ सकी।

Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match

मैच (Dambulla Aura vs Jaffna Kings, 11th Match) जाफना किंग्स के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जाफना के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दाम्बुला औरा की शुरुआत अच्छी नहीं रही| टीम के दोनों ही सलामी बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद समरविक्रमा और कुसल परेरा ने टीम की ढहती पारी को संभाला।

समरविक्रमा ने 25 गेंद पर 30 और कुसल परेरा ने 36 गेंद पर 41 रन की पारी खेली। हालांकि टीम नियमित अन्तराल पर विकेट गंवाती रही और टीम ने 85 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। निचले क्रम में हेडन केर ने 20 गेंद पर 2 चौके और छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचतया। शोएब मलिक ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 2 विकेट जबकि N Thushara ने दो विकेट लेने में सफल रहे।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स की शुरूआत भी काफी खराब रही। हसन अली की कातिलाना गेंदबाजी के समक्ष सिर्फ 10 रनों तक तीन बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। इसके बाद 27 के स्कोर पर डेविड मिलर भी हेडन केर की गेंद पर आउट हो गए। यहां से शोएब मलिक अकेले दम पर अपनी टीम को आगे लेकर गए और मैच में आखिर तक बनाए रखा।

Shoaib Malik ने 53 गेंद पर 5 चौके और 6 छक्के की मदद से 74 रनों की धुआंधार पारी खेली| हालाँकि Shoaib Malik को बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने की वजह से टीम को मैच नहीं जिता पाए। दाम्बुला की तरफ से हसन अली ने 4 ओवरों में सिर्फ 20 रन देकर 3 सबसे अधिक विकेट चटकाए| जीत के बाद हसन अली को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

lpl में बाबर आजम ने ठोका हाहाकारी शतक, छक्को की बारिश कर 13 गेंद पर कूटे 62 रन, आखिरी ओवर में जीती टीम

0

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग में पाक के कई क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं| पाक टीम के कप्तान बाबर आजम ने लंका प्रीमियर लीग में कोलंबो स्ट्राइकर्स की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन शतक जड़ने का कमाल किया। लीग के 10वें मैच में बाबर आजम ने अपनी धुआंधार पारी के दम पर टीम को रोमांचक जीत दिलाई।

Pallekele International Cricket Stadium, Pallekele में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गाले टाइटंस ने 3 विकेट पर 188 रन का स्कोर बनाया| जवाब में बाबर आजम के शतक की बदौलत कोलंबो स्ट्राइकर्स ने टार्गेट को 19.5 ओवर में 3 विकेट खोकर अर्जित कर लिया। बाबर आजम को शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Colombo Strikers vs Galle Titans, 10th Match

मैच (Colombo Strikers vs Galle Titans, 10th Match) में कोलंबो स्ट्राइकर्स के कप्तान निरोशन डिकवेला ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आमंत्रण पर पहले बैटिंग करने उतरी गाले टाइटंस की शुरुआत काफी अच्छी रही। लसिथ क्रूसपुल्ले और शेवोन डेनियल की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 7.5 ओवर में ही 87 रनों की धुआंधार पार्टनरशिप की।

सलामी बल्लेबाज लसिथ ने 19 गेंद पर 36 और डेनियल ने 31 गेंद पर 49 रन बनाए। इसके बाद भानुका राजपक्षा ने 30 और टिम साइफर्ट ने 35 गेंद पर नाबाद 54 रन बनाकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी कोलंबो स्ट्राइकर्स की शुरुआत भी काफी धमाकेदार रही। टीम के लिए बाबर आजम और पथुम निसांका की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.3 ओवर में 111 रनों की बेहतरीन शतकीय साझेदारी की।

पथुम निसांका ने 40 गेंद पर 05 चौके और एक छक्का जड़ते हुए 54 रन बनाए। वहीं बाबर आजम आखिर तक क्रीज पर टिके रहे। दूसरे ओपनर बाबर आजम ने 59 गेंद पर 8 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाकर टीम को 19.5 ओवरों में टार्गेट तक पहुंचा दिया। नवाज 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

100 गेंद के मैच में हारिस रऊफ ने मचाई तबाही, शाहीन अफरीदी ने रनों को तरसाया, आखिरी गेंद पर हारी टीम

0

The Hundred Mens Competition 2023: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Mens Competition 2023) में 5वें मुकाबले में वेल्श फॉयर को साउथ ब्राइव ने शिकस्त दी| Southern Brave और Welsh Fire के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने साउथ ब्राइव की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। क्रिस जॉर्डन की पारी की बदौलत टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की।

मैच (Southern Brave vs Welsh Fire, 5th Match) में साउथ ब्राइव (Southern Brave) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Welsh Fire की शुरुआत ठीक नहीं रही और Welsh Fire की टीम 145 रन ही बना सकी। वहीँ पहले खेलते हुए साऊथ ब्राइव की टीम एक वक्त 56 रनों पर 6 विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ी थी।

लेकिन क्रिस जॉर्डन में मैदान पर आते ही बल्ले से हाहाकार मचा दिया। जॉर्डन ने 32 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने अपनी पारी में 7 जबरदस्त छक्के और 3 शानदार चौके लगाए। जिससे उनकी पहले खेलते हुए सम्मानजनक स्कोर बनाने के बाद जीत हासिल करने में सफल रही।

Southern Brave ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर फॉयर इ टीम हार गयी। Haris Rauf ने वेल्श फॉयर की तरफ से 20 गेंद पर27 रन देकर तीन विकेट जबकि अफरीदी ने 20 गेंद पर 15 रन देकर एक विकेट लिया|

नीता अंबानी को लगाया करोड़ो का चूना, अब इंग्लैंड में 10 गेंद पर कूटे 54 रन, 8वें नंबर पर 70 रन ठोक रचा इतिहास

0

The Hundred Mens Competition 2023: इंग्लैंड में खेले जा रहे द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Mens Competition 2023) में 5वें मुकाबले में वेल्श फॉयर को साउथ ब्राइव ने शिकस्त दी| Southern Brave और Welsh Fire के बीच खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने साउथ ब्राइव की तरफ से खेलते हुए ताबड़तोड़ पारी खेली। क्रिस जॉर्डन की पारी की बदौलत टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से जीत हासिल की।

मैच (Southern Brave vs Welsh Fire, 5th Match) में साउथ ब्राइव (Southern Brave) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रनों का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए Welsh Fire की शुरुआत ठीक नहीं रही और Welsh Fire की टीम 145 रन ही बना सकी। वहीँ पहले खेलते हुए साऊथ ब्राइव की टीम एक वक्त 56 रनों पर 6 विकेट गंवाकर हार की कगार पर खड़ी थी।

लेकिन क्रिस जॉर्डन में मैदान पर आते ही बल्ले से हाहाकार मचा दिया। जॉर्डन ने 32 गेंदों में 70 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस जॉर्डन ने अपनी पारी में 7 जबरदस्त छक्के और 3 शानदार चौके लगाए। जिससे उनकी पहले खेलते हुए सम्मानजनक स्कोर बनाने के बाद जीत हासिल करने में सफल रही।

Southern Brave ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। जिसके जवाब में 100 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर फॉयर इ टीम हार गयी।

666..स्मृति मंधाना के बल्ले के तूफ़ान से दहली अंग्रेजों की सरजमी, आखिरी गेंद पर हारी टीम, रच डाला इतिहास

0

The Hundred Womens Competition 2023: स्मृति मंधाना का बल्ला इंग्लैंड में खेली जा ररही द हंड्रेड विमेंस कम्पीटीशन 2023 में जमकर धमाल मचा रहा है। द हंड्रेड महिला (The Hundred Womens Competition 2023) टूर्नामेंट में मंधाना के बल्ले से एक और फिफ्टी निकली। सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा मंधाना ने 42 गेंदों का सामना कर नाबाद 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। स्मृति ने अपनी पारी में 11 शानदार चौके लगाये। हालांकि फिफ्टी जड़ने के बावजूद मंधाना वेल्श फायर के खिलाफ अपनी सदर्न ब्रेव को जीत दिलाने में नाकाम रही| इस सब के बावजूद स्मृति मंधाना ने टूर्नामेंट में बड़ा इतिहास रच दिया है।

स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास

स्मृति मंधाना ने द हंड्रेड महिला (The Hundred Womens Competition) में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाली महिला प्लेयर बन गई है। भारत की स्टार ओपनर Smriti Mandhana ने पांच बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। मंधाना ने इस मामले में भारत की जेमिमा रोड्रिग्स और डेनिएल व्याट का पछाड़ दिया है। मंधाना (Smriti Mandhana) ने इसके अलावा अपनी अर्धशतकीय पारी में एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। Smriti Mandhana द हंड्रेड महिला टूर्नामेंट में 500 का आंकड़ा छूने वाली पहले क्रिकेटर बन गई हैं।

Southern Brave Women vs Welsh Fire Women, 5th Match

मैच (Southern Brave Women vs Welsh Fire Women, 5th Match) में हेली मैथ्यूज की फिफ्टी की बदौलत वेल्श फायर ने 3 विकेट गंवाकर 20 ओवर में 165 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सदर्न ब्रेव निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 161 रन बना सकी। अंतिम ओवर में सदर्न ब्रेव को जीत के लिए 9 रन की दरकार की थी लेकिन वेल्श फायर की गेंदबाज मैथ्यू ने अपने ओवर में सिर्फ 4 रन ही खर्च किए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सदर्न ब्रेव ने दमदार शुरुआत की। मंधाना (Smriti Mandhana) और व्याट ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 96 रनो की साझेदारी की। व्याट (Danielle Wyatt) के आउट होने के बाद मंधाना ने मोर्चा संभाला। मैया बाउचियर और क्लो ट्रायॉन ने 9-9 रन का योगान दिया।