Home Blog Page 66

टूटा गब्बर धवन-हिटमैन रोहित का रिकॉर्ड, गिल व जायसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, अमेरिका में लहराया तिरंगा

0

India tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज और भारत के बीच फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी हासिल की।

पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया| इस तरह से सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी की। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जायेगा।

West Indies vs India, 4th T20I

चौथे टी 20 (West Indies vs India, 4th T20I) में वेस्टइंडीज ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की| टीम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 50 रनों के स्कोर पार कर लिया| हालांकि इसके बाद ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल के रूप में मेजबान टीम को लगातार तीन झटके लगे।

सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 17 और ब्रेंडन किंग ने 18 रन का योगदान दिया। विंडीज की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये शाई हॉप ने 45 रनों की अहम और ताबड़तोड़ पारी खेली। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये शिमरन हेटमायर ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने फॉर्म में वापसी करते हुए 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने ने तेज शुरुआत दिलाई| यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 66 रन जोड़ कूट दिए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों युवा बल्लेबाजों ने अपने-अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

गिल 16वें ओवर में 165 के स्कोर पर आउट हुए और उन्होंने 47 गेंदों में 05 छक्के जड़ते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गिल और जायसवाल के बीच 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, जो भारत के लिए इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 51 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाये, वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने एकमात्र विकेट हासिल किया। PLAYER OF THE MATCH का खिताब Yashasvi Jaiswal को मिला|

टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी करने के मामले में तीसरी भारतीय जोड़ी बन गयी है|जायसवाल और गिल ने सबसे ज्यादा रनों की पार्टनरशिप के मामले में शिखर धवन और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ डाला। रोहित और धवन ने आयरलैंड के खिलाफ 2018 में पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 160 रन की साझेदारी की थी।

19 छक्के-24 चौके, जायसवाल-गिल ने अमेरिका में उड़ाई विंडीज की धज्जियां, 9 विकेट से जीता भारत, टूटे कई रिकॉर्ड

0

India tour of West Indies, 2023: वेस्टइंडीज और भारत के बीच फ्लोरिडा (Central Broward Regional Park Stadium Turf Ground, Lauderhill, Florida) में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से करारी शिकस्त देकर सीरीज में बराबरी हासिल की।

पहले खेलते हुए वेस्टइंडीज टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 178/8 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में भारतीय टीम ने 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया| इस तरह से सीरीज में पिछड़ रही टीम इंडिया ने सीरीज में 2-2 की बराबरी की। गौरतलब है कि दोनों टीमों के बीच निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जायेगा।

West Indies vs India, 4th T20I

चौथे टी 20 (West Indies vs India, 4th T20I) में वेस्टइंडीज ने टॉस जीकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की| टीम ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए 1 विकेट के नुकसान पर 50 रनों के स्कोर पार कर लिया| हालांकि इसके बाद ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल के रूप में मेजबान टीम को लगातार तीन झटके लगे।

सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने 17 और ब्रेंडन किंग ने 18 रन का योगदान दिया। विंडीज की तरफ से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये शाई हॉप ने 45 रनों की अहम और ताबड़तोड़ पारी खेली। मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये शिमरन हेटमायर ने शानदार अर्धशतक जड़ा।

विस्फोटक बल्लेबाज शिमरन हेटमायर ने फॉर्म में वापसी करते हुए 39 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली। टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे अधिक 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को 1-1 विकेट मिला।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने ने तेज शुरुआत दिलाई| यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 66 रन जोड़ कूट दिए। यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल दोनों युवा बल्लेबाजों ने अपने-अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया।

गिल 16वें ओवर में 165 के स्कोर पर आउट हुए और उन्होंने 47 गेंदों में 05 छक्के जड़ते हुए 77 रनों की बेहतरीन पारी खेली। गिल और जायसवाल के बीच 165 रनों की ओपनिंग साझेदारी हुई, जो भारत के लिए इस फॉर्मेट में संयुक्त रूप से पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

सलामी बल्लेबाज जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 51 गेंदों में 11 चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाये, वहीं तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी 7 रन बनाकर नाबाद लौटे। वेस्टइंडीज के लिए रोमारियो शेफर्ड ने एकमात्र विकेट हासिल किया। PLAYER OF THE MATCH का खिताब Yashasvi Jaiswal को मिला|

66666.. KKR के बैटर ने 43 गेंद खेल मचाय ग़दर, 6 छक्के जड़ क्लासेन ने रचा इतिहास, हारी राशिद की टीम

0

The Hundred Mens Competition 2023: द हंड्रेड मेंस कंपटीशन 2023 के 15वें मुकाबले में ओवल इनविसिबल्स टीम ने नॉर्दन सुपरचार्जर्स को 9 रन से पराजित किया। मुकाबले (Northern Superchargers vs Oval Invincibles, 15th Match) में पहले खेलते हुए ओवल इनविसिबल्स ने निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों के खेल में 8 विकेट खोकर 176 रन ही बना सकी। जॉर्डन कॉक्स को बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Northern Superchargers vs Oval Invincibles, 15th Match

टूर्नामेंट के 15वें मैच (Northern Superchargers vs Oval Invincibles, 15th Match) ओवल इनविसिबल्स के कप्तान सैम बिलिंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय बिना खाता खोले पहले ही गेंद पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद विल जैक्स (40 रन, 25 गेंद) और जॉर्डन कॉक्स (73 रन, 38 गेंद)ने मिलकर पारी को संभाला| दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 44 गेंद पर 69 रनों की बेशकीमती साझेदारी की।

इस दौरान विल जैक्स ने 40 रन का योगदान दिया। उनके आउट होने के बाद हेनरिक क्लासेन और कॉक्स ने तेजी से पारी को आगे बढ़ाया। क्लासेन ने 22 गेंद पर 6 छक्के की मदद से 46 रन कूट दिए। वहीं जॉर्डन कॉक्स आखिर तक टिके रहे और 38 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रनों की नाबाद पारी खेलकर लौटे। सैम करन ने भी 12 गेंद पर 24 रन का योगदान दिया।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही| टीम ने सिर्फ 28 रन तक 2 विकेट गंवा दिए। मैथ्यू शॉर्ट बिना खाता खोले Atkinson की गेंद पर आउट हो गए और हैरी ब्रूक 4 ही रन बनाकर चलते बने। KKR की तरफ से खेल चुके टॉम बैंटन एक छोर पर टिके रहे| टॉम का एडम हॉस ने उनका अच्छा साथ दिया।

मिडिल ऑर्डर में हॉस ने सिर्फ 19 गेंद पर 3 छक्के और इतने ही चौके जड़ते हुए 41 रन बनाए। हालांकि उनके अलावा बाकी बल्लेबाज टॉम बैंटन का साथ नहीं दे सके। बैंटन ने एक छोर पर टिके रहकर 43 गेंद पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की पारी खेली|हालांकि इस सब के बावजूद टीम को आखिर में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा।

70 छक्के-चौके, पुजारा ने वनडे को बनाया मजाक, हाहाकारी शतक ठोक जिताई हारी बाजी, वनडे में बने 637 रन

0

England Domestic One-Day Cup 2023: इंग्लैंड में खेले जा रहे डोमेस्टिक वनडे कप में चेतेश्वर पुजारा ने 11 अगस्त को टॉनटन में खेले गये मैच (Somerset vs Sussex, Group B) में समरसेट के खिलाफ खेलते हुए ससेक्स के लिए अपना दूसरा शतक जड़ा. मुकाबले में 319 रनों का पीछा करते हुए दाएं हाथ के बल्लेबाज ने ससेक्स की तरफ से 113 गेंदों पर नाबाद 117 रन बनाए. पुजारा ने अपनी पारी में 11 चौके जड़ डाले. पुजारा मुकाबले में तब बैटिंग करने आये जब ससेक्स का स्कोर 47/2 बनाकर संघर्ष कर रहा था.

Somerset vs Sussex, Group B

मैच (Somerset vs Sussex, Group B) में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 318/6 रन का स्कोर खड़ा किया. पहले खेलते हुए टीम के लिए एंड्रयू ने 130 गेंदों पर तीन छक्कों और 10 चौकों की मदद से सर्वाधिक 119 रन की पारी खेली. कर्टिस कैंपर ने भी शतक जड़ा और 82 गेंदों में 101 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और नौ चौके शामिल रहे. कैंपर और एंड्रयू दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 163 रन की जबरदस्त साझेदारी की.

ससेक्स के लिए, फिन हडसन-प्रेंटिस ने गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट 50 रन देकर चटकाए. जबकि जैक कार्सन ने दो विकेट हासिल किए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ससेक्स ने 11 गेंद शेष रहते चार विकेट से मैच (Somerset vs Sussex, Group B) अपने नाम कर लिया. टॉम अलसोप और ओली कार्टर ने क्रमशः 60 रन (58 गेंद) और 44 (34 गेंद) का योगदान दिया. वहीं चेतेश्वर पुजारा 117 (113 गेंद) रनों के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे.

डेविड वीज ने की छक्कों की बारिश, WWW… लेकर RCB के गेंदबाज ने दिलाई जीत, आखिरी गेंद पर हारी पाक गेंदबाज की टीम

0

The Hundred Mens Competition 2023: लंदन (Kennington Oval, London) में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में 9 अगस्त को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। 12वें मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स को शिकस्त दी| टूर्नामेंट के 13वें मैच (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 94 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी।

नॉटिंघम (Trent Bridge, Nottingham) में खेले गये लीग के 12वें मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स को शिकस्त दी| Northern Superchargers की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे|

हालांकि निचले क्रम में ब्रायडन कार्स और डेविड विसे ने बेहतरीन पारी खेल सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रायडन कार्स ने 29 गेंद पर नाबाद 33 और डेविड विसे ने 25 गेंद पर चार छक्के और तीन चौके जड़ते हुए नाबाद 54 रनों की पारी खेली।

ल्युक वुड ने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। टीम को आखिरी 4 गेंद पर सिर्फ 8 रन चाहिए थे लेकिन ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ये रन बनाने में नाकाम रही। डेनियल सैम्स ने 14 गेंद पर 27 रन बनाए और उनका विकेट आखिर में गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

The Hundred Mens Competition 2023: लंदन (Kennington Oval, London) में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में 9 अगस्त को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। 12वें मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स को शिकस्त दी| टूर्नामेंट के 13वें मैच (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 94 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी।

नॉटिंघम (Trent Bridge, Nottingham) में खेले गये लीग के 12वें मैच में नॉर्दन सुपरचार्जर्स की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स को शिकस्त दी| Northern Superchargers की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 142 रन का स्कोर खड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 9 रन तक ही 3 विकेट गंवा दिए थे|

हालांकि निचले क्रम में ब्रायडन कार्स और डेविड विसे ने बेहतरीन पारी खेल सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। ब्रायडन कार्स ने 29 गेंद पर नाबाद 33 और डेविड विसे ने 25 गेंद पर चार छक्के और तीन चौके जड़ते हुए नाबाद 54 रनों की पारी खेली।

ल्युक वुड ने सिर्फ 23 रन देकर 3 विकेट लिए। जवाब में ट्रेंट रॉकेट्स की टीम निर्धारित 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना पाई। टीम को आखिरी 4 गेंद पर सिर्फ 8 रन चाहिए थे लेकिन ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ये रन बनाने में नाकाम रही। डेनियल सैम्स ने 14 गेंद पर 27 रन बनाए और उनका विकेट आखिर में गंवाने की वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा।

9 अगस्त को खेले गये दूसरे मुकाबले (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 42 गेंद पर 59 और हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जैक्स ने 32 रन और जोर्डन ने 17 रन बनाये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 89 गेंद पर सिर्फ 92 रन बनाकर सिमट गई। जेमी ओवर्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर 24 गेंद पर सिर्फ 23 रन ही बना सके। स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद पर सिर्फ 1 ही रन दिया और 3 विकेट भी चटका डाले। इसके अलावा सुनील नारेन ने भी 12 रन देकर 3 विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई। Wayne Parnell ने सबसे अधिक टीम विकेट 21 रन देकर लिए|

9 अगस्त को खेले गये दूसरे मुकाबले (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 42 गेंद पर 59 और हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जैक्स ने 32 रन और जोर्डन ने 17 रन बनाये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 89 गेंद पर सिर्फ 92 रन बनाकर सिमट गई। जेमी ओवर्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर 24 गेंद पर सिर्फ 23 रन ही बना सके। स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद पर सिर्फ 1 ही रन दिया और 3 विकेट भी चटका डाले। इसके अलावा सुनील नारेन ने भी 12 रन देकर 3 विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई।

666666..हेनरिक क्लासेन के छक्कों के तूफ़ान से दहला इंग्लैंड, सुनील नारायण का धमाल, बटलर की पारी बेकार

0

The Hundred Mens Competition 2023: लंदन (Kennington Oval, London) में द हंड्रेड मेंस कंपटीशन (The Hundred Mens Competition 2023) में 9 अगस्त को कुल मिलाकर 2 मैच खेले गए। टूर्नामेंट के 13वें मैच (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने मैनचेस्टर ओरिजिनल्स को 94 रनों से बुरी तरह शिकस्त दी।

9 अगस्त को खेले गये दूसरे मुकाबले (Oval Invincibles vs Manchester Originals, 13th Match) में ओवल इनविसिबल्स ने पहले खेलते हुए 100 गेंदों पर 5 विकेट के नुकसान पर 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 42 गेंद पर 59 और हेनरिक क्लासेन ने 27 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्के की मदद से 60 रनों की पारी खेली। इनके अलावा जैक्स ने 32 रन और जोर्डन ने 17 रन बनाये|

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैनेचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम 89 गेंद पर सिर्फ 92 रन बनाकर सिमट गई। जेमी ओवर्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 3 छक्के जड़ते हुए 37 रन बनाए। कप्तान जोस बटलर 24 गेंद पर सिर्फ 23 रन ही बना सके। स्पेंसर जॉनसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए 20 गेंद पर सिर्फ 1 ही रन दिया और 3 विकेट भी चटका डाले। इसके अलावा सुनील नारेन ने भी 12 रन देकर 3 विकेट हासिल कर जीत में अहम भूमिका निभाई।

666666 ..11 छक्के-28 चौके, पृथ्वी शॉ ने 129 गेंद पर ठोका दोहरा शतक, इंग्लैंड में वनडे में 244 रन बना रचा इतिहास

0

Prithvi Shaw Double Century,Northamptonshire vs Somerset, Group B: इंग्लैंड में खेले जा रहे इंग्लैंड डोमेस्टिक वनडे कप में पृथ्वी शॉ ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से तहलका मचा दिया। शॉ ने इंग्लैंड में खेले जा रहे वनडे कप (England Domestic One-Day Cup 2023) में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हुए समरसेट के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

मैच (Northamptonshire vs Somerset, Group B) में पृथ्वी ने ओपनिंग करते हुए महज 129 गेंदों में डबल सेंचुरी ठोक डाली। इसमें पहले 100 रन पृथ्वी ने 81 गेंदों में जड़े, जबकि दूसरे 100 महज 48 गेंदों में बना डाले। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी आखिरी ओवर तक 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे।

मैच (Northamptonshire vs Somerset, Group B) में शॉ ने 153 गेंदों में 28 चौके-11 छक्के जड़ते हुए 244 रन बनाये। पृथ्वी शॉ को 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर डैनी लैंब ने जॉर्ज थॉमस के हाथों कैच आउट कराकर पवेलियन का रास्ता दिखाया। पृथ्वी इस शानदार पारी में 219 मिनट तक मैदान में रहे। गौरतलब है कि ये शॉ के लिस्ट ए करियर का सबसे बड़ा स्कोर है।

शॉ धमाकेदार बल्लेबाजी के बूते नॉर्थम्पटनशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 415 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। मैच (Northamptonshire vs Somerset, Group B) में सैम व्हाइटमैन ने 54, रिकार्डो वास्कॉन्सेलोस ने 47 और एमिलियो गाय ने 30 रनों का योगदान दिया। समरसेट की तरफ से ब्रुक्स ने 03 विकेट, Danny Lamb ने दो विकेट और थॉमस ने एक विकेट चटकाया|

10 छक्के-27 चौके, करुणारत्ने-बाबर आजम ने मचाई तबाही, गुरबाज ने 21 गेंद खेल जबड़े से छीनी जीत, नवाज भी चमके

0

Lanka Premier League 2023: श्रीलंका में खेली जा रही लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League 2023) में खेले गए 13वें मुकाबले (Colombo Strikers vs Jaffna Kings, 13th Match) में कोलोंबो स्ट्राइकर्स (Colombo Strikers) को जाफना किंग्स (Jaffna Kings) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी । मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन का स्कोर खड़ा किया। चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को जाफना किंग्स ने महज 4 विकेट खोकर 14.3 ओवर में ही कर लिया। जाफना किंग्स के युवा स्पिनर डूनिथ वेलालगे को मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।

Colombo Strikers vs Jaffna Kings, 13th Match

मुकाबले में टॉस जीतकर कोलोंबो स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी का फैसल किया| समाली बल्लेबाज पथुम निशंका और बाबर आजम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी| दोनों सलामी बल्लेबाजों ने मिलकर पहले 7 ओवर में 57 रन की साझेदारी की। ओपनर पथुम निशंका 25 गेंदों पर 36 रन बनाकर आउट हुए। पिछले मैच में ताबड़तोड़ शतक जमाने वाले बाबर आजम ने 21 गेंदों पर धीमी बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाये। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये लहिरू उडारा ने भी 29 रनों का योगदान दिया|

निचले क्रम में पाक ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज 27 और चमिका करुनारत्ने ने 21 रनों की नाबाद पारी खेली। कोलोंबो ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 146 रन बनाये| नियमित अन्तराल पर विकेट खोने के बावजूद कोलंबो ने जाफना के सामने एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। जाफना किंग्स के लिए डूनिथ वेलालगे और दिलशान मदुशंका ने 2-2 विकेट लिए वेलालगे ने अपने 3 ओवर के स्पेल में 9 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाफना किंग्स के बल्लेबाजों ने धमाकेदार अंदाज में आगाज किया। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का और रहमनुल्लाह गुरबाज ने 58 रनों की तूफानी साझेदारी की। अफगानी सलामी बल्लेबाज गुरबाज ने 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 21 गेंदों पर 39 रन बनाये| वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मदुश्का ने 46 रनों की अहम पारी खेली। मध्यक्रम में चरिथ असलंका ने 12, थिसारा परेरा ने 17 और ताऊदी हृदोय ने 14 रनों की नाबाद पारी खेली| बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को 33 गेंद शेष रहते जीत दिला दी।

हार्दिक पांड्या पर भड़के इरफ़ान पठान! सुनाई खरी-खोटी, जीत का क्रेडिट लेने के चक्कर में पांड्या बने विलेन!

0

West Indies vs India, 3rd T20I: टीम इंडिया ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेले गए सीरीज के तीसरे टी-20 (West Indies vs India, 3rd T20I) में 7 विकेट से जीत दर्ज कर अपना खोया सम्मान हासिल किया। जीत के साथ टीम इंडिया सीरीज में भी बरकारार है| लक्ष्य का पीछा करते हुए सूर्यकुमार यादव 44 गेंदों में 83 रन जड़कर टीम को जीत के दरवाजे तक लेकर गये।

सूर्या का साथ देते हुए युवा सनसनी तिलक वर्मा ने 37 गेंदों में 49 की पारी खेली| यादव के आउट होने के बाद आये हार्दिक पांड्या ने आखिर में दो छक्के जड़ते हुए 15 गेंदों में 20 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी और जीत का क्रेडिट भी हासिल कर लिया। हालांकि इसके बाद पांड्या की जमकर आलोचना हो रही है|

मैच के बाद इरफान पठान का ट्वीट वायरल

पांड्या ने 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की| हालांकि सूर्या के साथ जबरदस्त साझेदारी निभाने वाले तिलक अपने अर्धशतक से चूक गए। तिलक वर्मा को अपना अर्धशतक पूरा न करने देने की वजह से टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान हार्दिक सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इस बीच पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफान पठान का ट्वीट वायरल हो रहा है। पठान के इस ट्वीट को हार्दिक पांड्या के छक्के से जोड़कर देखा जा रहा है।

इरफान पठान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा- ”मुश्किल काम आप करो, आसान काम मैं कर लेता हूं, सुना-सुना सा लगता है।” दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर ने इससे पहले दूसरे टी-20 में युजवेंद्र चहल को अपने ओवरों का कोटा पूरा न करने देने की वजह से मैच के बाद हैरानी जताई थी।

पूर्व भारतीय गेंदबाज इरफान ने ट्वीट कर कहा था- मेरे लिए यह हैरानी की बात है कि युजवेंद्र चहल ने दोनों मैचों में अपने 4 ओवरों का कोटा पूरा नहीं किया है। इरफान के अलावा कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और आरपी सिंह ने भी कप्तान हार्दिक पांड्या के इस फैसले पर हैरानी जताई थी। जबकि इरफान ने तिलक की जमकर तारीफ की थी।

101 छक्के ठोक सूर्यकुमार ने रचा इतिहास, तोड़ा गेल-रोहित का रिकॉर्ड, चकनाचूर हुआ गब्बर धवन का रिकॉर्ड

0

West Indies vs India, 3rd T20I: वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के तीसरे टी 20 (West Indies vs India, 3rd T20I) में सूर्यकुमार यादव ने ताबड़तोड़ इनिंग खेली। प्लेयर ऑफ द मैच बने Suryakumar Yadav ने मैदान के चारों तरफ शॉट खेले| मिस्टर 360 Suryakumar Yadav ने अपनी पारी में 44 बॉल पर 83 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

सूर्या (Suryakumar Yadav) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की और महज 23 गेंद पर अर्धशतक जड़ दिया। हालांकि विंडीज के विरुद्ध Suryakumar Yadav शतक बनाने से सिर्फ 13 रनों से चूक गए। इस पारी के दम पर Suryakumar Yadav ने कई रिकॉर्ड कायम किये। Suryakumar Yadav टी 20 में सबसे तेज छक्कों का शतक लगाने वाले पहले जबकि भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।

टीम इंडिया के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 83 रनों की पारी में 4 छक्के लगाए और टी20 में छक्कों का शतक पूरा किया। सूर्या (Suryakumar Yadav) टी20 में सबसे तेज 100 छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बने हैं जबकि गेल को पछाड़ते हुए दूसरे। लिस्ट में पहले पायदान पर इविन लुईस काबिज हैं|

वहीं भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में सूर्या (Suryakumar Yadav) ने स्टार ओपनर रहे शिखर धवन को पीछे छोड़ा है। सूर्या (Suryakumar Yadav) के 51 टी20 मैचों में अब 1780 रन हो गए हैं। टी 20 इंटरनेशनल में Suryakumar Yadav का औसत 45.64 का है। सूर्या (Suryakumar Yadav) ने इस फॉर्मेट में 162 चौके और 101 छक्के लगाए हैं। वहीं धवन ने भारत कते लिए अभी तक कुल 1759 रन बनाए हैं।

भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर

Imageविराट कोहली- 4008 रन
रोहित शर्मा- 3853 रन
केएल राहुल- 2265 रन
सूर्यकुमार यादव- 1780 रन
शिखर धवन- 1759 रन
एमएस धोनी- 1617 रन
सुरेश रैना- 1605 रन
हार्दिक पांड्या- 1316 रन
युवराज सिंह- 1177 रन