Home Blog Page 6

साई सुदर्शन-सरफराज ने अकेले लड़ी लड़ाई, इंग्लैंड के सामने टीम इंडिया ने टेके घुटने, 5 बैटर से नहीं खुला खाता

0

India A vs England Lions, 1st unofficial Test: अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जा रहे पहले अनाधिकारिक टेस्ट (India A vs England A) में इंग्लैंड लायंस जीत की तरफ बढ़ रही है. वहीँ मैच के अंतिम दिन भारत ए के बल्लेबाजों पर मैच बचाने की चुनौती होगी. तीसरे दिन खेलने उतरी भारतीय टीम की पहली पारी महज 227 पर सिमट गई. इस तरह से इंग्लैंड को पहली पारी के स्कोर के आधार पर 326 रनों की बढ़त हासिल हुई.

इंग्लिश टीम ने अपनी दूसरी पारी 163/6 के स्कोर पर घोषित कर दी. इंग्लैंड लायंस ने टीम इंडिया के समक्ष जीत के लिए 490 का लक्ष्य रखा. जवाब में चौथी पारी में स्टंप्स के समय तक भारत ने 159/4 का स्कोर बना लिया था. अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 331 रन चाहिए. वहीं इंग्लैंड लायंस को जीत दर्ज करने के लिए 6 विकेट लेने की जरूरत है.

दूसरे दिन के स्कोर 215/8 से भारत की पारी को आगे बढ़ाते हुए रजत पाटीदार ने 150 रनों का आंकड़ा पूरा किया. इसके बाद 151 रन बनाकर 227 के स्कोर पर रजत आउट हो गए. इसी स्कोर पर वी कविराप्पा भी चलते बने. इस तरह से भारत की पहली पारी 42 ओवर में समाप्त हो गई. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों को कैलम पार्किंसन ने अपना शिकार बनाया.

अपनी दूसरी पारी खेलते हुए इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. इंग्लैंड लायंस के 20 के स्कोर पर ओपनर एलेक्स लीस 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पहली पारी में शतक जमाने वाले इंग्लिश कप्तान जोश बोहानन खाता भी नहीं खोल पाए. हालाँकि, कीटन जेनिंग्स ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 64 रन की उपयोगी पारी खेली. जेनिंग्स ने अर्धशतक जड़कर इंग्लैंड के स्कोर को 100 के पार पहुंचाने में अहम योगदान निभाया.

डैन मौसले और ओली रॉबिन्सन दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए. दोनों ने क्रमशः 4 और 2 रन बनाकर आउट हो गए. ब्रायडन कार्स ने निचले क्रम में ताबड़तोड़ 10 गेंदों में 24 रन बनाये. इंग्लैंड की तरफ से जेम्स रेव 56 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की तरफ से प्रदोष रंजन पॉल को सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल हुए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की दूसरी पारी में भी शुरुआत खराब रही. टीम के कप्तान और ओपनर अभिमन्यु ईस्वरन बिना कोई रन बनाये पहले ही ओवर में आउट हो गए. पहली पारी में शतक बनाने वाले रजत पाटीदार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे. रजत के बल्ले से दूसरी पारी में सिर्फ 4 रन आये. यहाँ से साई सुदर्शन के साथ मिलकर सरफ़राज़ खान ने अर्धशतकीय साझेदारी की और स्कोर को 90 के पार पहुंचाया.

सरफ़राज़ 55 रन बनाकर आउट हो गए. सुदर्शन ने भी अर्धशतक बनाया और उन्हें प्रदोष रंजन पॉल का साथ मिला. इन दोनों ने स्कोर को 150 के पार पहुँचाया. हालांकि तीसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले प्रदोष आउट हो गए. प्रदोष ने 37 गेंदों में तेजतर्रार 43 रनों की पारी खेली. वहीं, सुदर्शन 53 रन बनाकर नाबाद हैं. इंग्लैंड लायंस की तरफ से मैथ्यू पॉट्स और कैलम पार्किंसन ने दो-दो विकेट चटकाए.

500 Rs Note: ಜನವರಿ 22 ರಿಂದ ಚಾಲ್ತಿಗೆ ಬರಲಿದೆ ರಾಮನ ಫೋಟೋ ಇರುವ 500 ರೂ ನೋಟ್, ಸ್ಪಷ್ಟನೆ ನೀಡಿದ RBI

0

God Ram Photo In 500 Rupees Notes: ಸದ್ಯ ಇಡೀ ದೇಶದ ಜನರು Rama Mandira ಉದ್ಘಾಟನೆಗಾಗಿ ಕಾಯುತ್ತಿದ್ದಾರೆ. ಹಿಂದೂಗಳ ಬಹುನಿರೀಕ್ಷಿತ ರಾಮ ಮಂದಿರ ಉದ್ಘಾಟನೆ ಇನ್ನೇನು ನಾಲ್ಕು ದಿನಗಳಲ್ಲಿ ನೆರವೇರಲಿದೆ. ರಾಮನ ಪ್ರಾಣ ಪ್ರತಿಷ್ಠಾಪನೆಯನ್ನು ಕಣ್ತುಂಬಿಕೊಳ್ಳಲು ಕೋಟ್ಯಾಂತರ ಭಕ್ತರು ಕಾಯುತ್ತಿದ್ದಾರೆ. ಸದ್ಯ ರಾಮ ಮಂದಿರ ಉಧ್ಘಾಟನೆಯ ಖುಷಿಯಲ್ಲಿದ್ದ ಜನರಿಗೆ ಇದೀಗ ಗೊಂದಲ ಉಂಟಾಗುವಂತಹ ವಿಚಾರವೊಂದು ಸೋಶಿಯಲ್ ಮೀಡಿಯಾದಲ್ಲಿ ಹರಿದಾಡುತ್ತಿದೆ.

god rama photos in 500 rupees notes
Image Credit: Original Source

ಜನವರಿ 22 ರಂದು ಚಲಾವಣೆಗೆ ಬರಲಿದೆ ರಾಮ ಮಂದಿರದ 500 ರೂ. ನೋಟುಗಳು
ಸಧ್ಯ ಸೋಶಿಯಲ್ ಮೀಡಿಯಾದಲ್ಲಿ 500 ರೂ. ಹೊಸ ವಿನ್ಯಾಸದ ನೋಟಿನ ಚಲಾವಣೆಯ ಕುರಿತು ಸುದ್ದಿಗಳು ವೈರಲ್ ಆಗುತ್ತಿದೆ. 500 ರೂ. ನೋಟಿನಲ್ಲಿ ಮಹಾತ್ಮಗಾಂಧಿ ಹಾಗು ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯ ಬದಲಾಗಿ ಬೇರೆ ಚಿತ್ರವನ್ನು ಹಾಕಲಾಗಿದೆ. ಸೋಶಿಯಲ್ ಮೀಡಿಯಾದಲ್ಲಿ ಈ ಹೊಸ ನೋಟಿನ ಚಿತ್ರವನ್ನು ಕಂಡು ಜನಸಾಮಾನ್ಯರು ಅಚ್ಚರಿ ಪಡುತ್ತಿದ್ದಾರೆ. ಮತ್ತೆ 500 ರೂ.ನೋಟು ಬ್ಯಾನ್ ಆಗುತ್ತಾ ಎನ್ನುವ ಚಿಂತೆ ಜನಸಮಾನ್ಯರಲ್ಲಿ ಮೂಡಿದೆ.

 

ವೈರಲ್ 500 ನೋಟಿನಲ್ಲಿ ಭಗವಾನ್ ರಾಮ
ಅಯೋಧ್ಯೆಯ ರಾಮಮಂದಿರ ಮತ್ತು ರಾಮಮಂದಿರದ ಭಾವಚಿತ್ರಗಳಿಂದ ಅಲಂಕರಿಸಲ್ಪಟ್ಟ 500 ರೂಪಾಯಿ ನೋಟುಗಳ ಮಾರ್ಫಿಂಗ್ ಚಿತ್ರಗಳು ಆನ್‌ ಲೈನ್‌ ನಲ್ಲಿ ಹರಿದಾಡುತ್ತಿವೆ. ವೈರಲ್ ಫೋಟೋಗಳಲ್ಲಿ ನೋಟಿನ ಮುಂಭಾಗದಲ್ಲಿ ಭಗವಾನ್ ರಾಮನನ್ನು ಮತ್ತು ನೋಟಿನ ಹಿಂಭಾಗದಲ್ಲಿ ಮಹಾತ್ಮ ಗಾಂಧಿ ಮತ್ತು ಕೆಂಪು ಕೋಟೆಯ ಸಾಂಪ್ರದಾಯಿಕ ಚಿತ್ರಗಳನ್ನು ಬದಲಿಸಿ ರಾಮಮಂದಿರವನ್ನು ಚಿತ್ರಿಸಲಾಗಿದೆ.

ayodhya ram photo in 500 rupees note
Image Credit: Original Source

ರಾಮ ಮಂದಿರದ 500 ರೂ. ನೋಟಿನ ಬಗ್ಗೆ RBI ಸ್ಪಷ್ಟನೆ
ಈ ನೋಟುಗಳನ್ನು ಜನವರಿ 22, 2024 ರಂದು ರಾಮಮಂದಿರದ ಉದ್ಘಾಟನಾ ಸಮಾರಂಭದಲ್ಲಿ ಬಿಡುಗಡೆ ಮಾಡಲಾಗುವುದು ಎಂಬ ಸುದ್ದಿಯೂ ಸಾಮಾಜಿಕ ಜಾಲತಾಣದಲ್ಲಿ ಹರಿದಾಡುತ್ತಿದೆ. ಈ ನೋಟುಗಳ ಚಿತ್ರಗಳನ್ನು ಎಡಿಟ್ ಮಾಡಲಾಗಿದ್ದು, ಹೊಸ ನೋಟುಗಳ ಬಿಡುಗಡೆಗೆ ಸಂಬಂಧಿಸಿದಂತೆ Reserve Bank of India ಯಾವುದೇ ಅಧಿಕೃತ ಹೇಳಿಕೆ ನೀಡಿಲ್ಲ. ಈಗ ಚಲಾವಣೆಯಲ್ಲಿರುವ 500 ರೂ.ನೋಟಿನ ಹೊರತಾಗಿ ರಾಮ ಮಂದಿರ ಚಿತ್ರವಿರುವ 500 ರೂ. ನೋಟುಗಳು ಚಲಾವಣೆಗೆ ಬರುವುದಿಲ್ಲ ಎಂದು RBI ಸ್ಪಷ್ಟಪಡಿಸಿದೆ.

 

INDA-ENGA: ताश के पत्तों की तरह बिखरी टीम इंडिया, कोहली के चेले ने ठोका शतक, इंग्लैंड जीत के करीब

0

England Lions tour of India, 2024: अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जा रहे भारत ए और इंग्लैंड लायंस (India A vs England A) के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी 553/8 के विशाल स्कोर पर घोषित की| जवाब में स्टंप्स के समय तक भारत ए ने 215 रन के स्कोर तक 08 विकेट गँवा दिए हैं| इंग्लैंड के पहली पारिके स्कोर से टीम इंडिया अभी भी 338 रन पीछे थी। मुकाबले के दुसरे दिन इंग्लिश कप्तान ने शतक जमाया, जबकि भारत के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे| भारत की तरफ से रजत पाटीदार ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली।

India A vs England Lions, 1st unofficial Test

मैच के दूसरे दिन, पहले दिन के स्कोर 382/3 से इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ते हुए कप्तान जोश बोहानन ने अपना शतक पूरा किया| बोहानन ने शतक जड़कर टीम को भी 400 रनों का आंकड़ा पार कराया। इंग्लिश कप्तान बोहानन को वी कविराप्पा ने अपना शिकार बनाया| Josh Bohannon ने 182 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 125 रन बनाए। इसके बाद ओली रॉबिंसन पहली ही गेंद पर पर चलते बने| इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 433 के ही स्कोर पर अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद ब्रायडन कार्स भी 7 रन का योगदान देकर 448 के स्कोर पर चलते बने।

निचले क्रम में डैन मौसले अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली। नौवें नम्बर के बल्लेबाज मैथ्यू फिशर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से मैथ्यू पॉट्स और जैक कार्सन ने मोर्चा संभाला और स्कोर को जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 550 के पार पहुँचाया। पॉट्स 44 और कार्सन 53 रन बनाकर नाबद रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 118 ओवर खेलकर 553 रन पर घोषित की। भारत की तरफ से मानव सुथार ने सबसे अधिक चार, वी कविराप्पा ने दो और नवदीप सैनी ने एक विकेट हासिल किया।

जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटका देकर बैकफूट पर धकेल दिया| देखते ही देखते टीम इंडिया जा स्कोर 50/6 हो गया। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन खाता नहीं खोल पाए, वहीं कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने सरफ़राज़ खान ने 4 और श्रीकर भरत ने 15 रनों का योगदान दे सके। मुश्किल में दिख रही भारतीय पारी को रजत पाटीदार ने संभाला। रजत ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए सातवें विकेट के लिए पुलकित नारंग (18) के साथ 45 रन जोड़े| इसके बाद रजत ने तुषार देशपांडे (23) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के करीब ले गए।

पाटीदार ने आक्रामक रूख अपनाया और उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया। स्टंप्स के समय भारत ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 का स्कोर बनाया। पाटीदार 132 गेंदों में 18 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए 140 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं उनके साथ गेंदबाज नवदीप सैनी भी 3 रन बनाकर डटे हुए थे। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू फिशर ने सबसे अधिक चार, मैथ्यू पॉट्स और कैलम पार्किंसन ने दो-दो विकेट हासिल किये।

666666.. रजत पाटीदार बने हिटमैन, टेस्ट में टी 20 अंदाज में ठोका तूफानी शतक, इंग्लैंड के खिलाफ बचाई इंडिया की लाज

0

England Lions tour of India, 2024: अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में खेले जा रहे भारत ए और इंग्लैंड लायंस (India A vs England A) के बीच पहले अनाधिकारिक टेस्ट में इंग्लैंड ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। मुकाबले के दूसरे दिन इंग्लैंड लायंस ने अपनी पहली पारी 553/8 के विशाल स्कोर पर घोषित की| जवाब में स्टंप्स के समय तक भारत ए ने 215 रन के स्कोर तक 08 विकेट गँवा दिए हैं| इंग्लैंड के पहली पारिके स्कोर से टीम इंडिया अभी भी 338 रन पीछे थी। मुकाबले के दुसरे दिन इंग्लिश कप्तान ने शतक जमाया, जबकि भारत के ज्यादातर प्रमुख बल्लेबाज फ्लॉप रहे| भारत की तरफ से रजत पाटीदार ने बेहतरीन नाबाद शतकीय पारी खेली।

India A vs England Lions, 1st unofficial Test

मैच के दूसरे दिन, पहले दिन के स्कोर 382/3 से इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ते हुए कप्तान जोश बोहानन ने अपना शतक पूरा किया| बोहानन ने शतक जड़कर टीम को भी 400 रनों का आंकड़ा पार कराया। इंग्लिश कप्तान बोहानन को वी कविराप्पा ने अपना शिकार बनाया| Josh Bohannon ने 182 गेंदों में 14 चौके और एक छक्के की मदद से 125 रन बनाए। इसके बाद ओली रॉबिंसन पहली ही गेंद पर पर चलते बने| इस तरह इंग्लैंड की टीम ने 433 के ही स्कोर पर अपना पांचवां विकेट भी गंवा दिया। इसके बाद ब्रायडन कार्स भी 7 रन का योगदान देकर 448 के स्कोर पर चलते बने।

निचले क्रम में डैन मौसले अर्धशतक जड़ने में सफल रहे और उन्होंने 68 रनों की शानदार पारी खेली। नौवें नम्बर के बल्लेबाज मैथ्यू फिशर अपना खाता भी नहीं खोल पाए। यहाँ से मैथ्यू पॉट्स और जैक कार्सन ने मोर्चा संभाला और स्कोर को जबरदस्त साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 550 के पार पहुँचाया। पॉट्स 44 और कार्सन 53 रन बनाकर नाबद रहे। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 118 ओवर खेलकर 553 रन पर घोषित की। भारत की तरफ से मानव सुथार ने सबसे अधिक चार, वी कविराप्पा ने दो और नवदीप सैनी ने एक विकेट हासिल किया।

जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को इंग्लिश तेज गेंदबाजों ने एक के बाद एक झटका देकर बैकफूट पर धकेल दिया| देखते ही देखते टीम इंडिया जा स्कोर 50/6 हो गया। सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन खाता नहीं खोल पाए, वहीं कप्तान अभिमन्यु ईस्वरन सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेलने सरफ़राज़ खान ने 4 और श्रीकर भरत ने 15 रनों का योगदान दे सके। मुश्किल में दिख रही भारतीय पारी को रजत पाटीदार ने संभाला। रजत ने आक्रामक अंदाज में बैटिंग करते हुए सातवें विकेट के लिए पुलकित नारंग (18) के साथ 45 रन जोड़े| इसके बाद रजत ने तुषार देशपांडे (23) के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 150 के करीब ले गए।

पाटीदार ने आक्रामक रूख अपनाया और उन्होंने पहले अपना शतक पूरा किया। स्टंप्स के समय भारत ने 40 ओवर में 8 विकेट खोकर 215 का स्कोर बनाया। पाटीदार 132 गेंदों में 18 चौके और 05 छक्के जड़ते हुए 140 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं उनके साथ गेंदबाज नवदीप सैनी भी 3 रन बनाकर डटे हुए थे। इंग्लैंड की तरफ से मैथ्यू फिशर ने सबसे अधिक चार, मैथ्यू पॉट्स और कैलम पार्किंसन ने दो-दो विकेट हासिल किये।

66666.. जोस बटलर के तूफ़ान में उड़ी चेन्नई सुपर किंग्स टीम, इमरान ताहिर की मेहनत बेकार, पॉइंट टेबल में उलटफेर

0

Paarl Royals vs Joburg Super Kings, 9th Match: बौलेंड पार्क (Boland Park, Paarl) में खेले गये SA20 के 9वें मैच (Paarl Royals vs Joburg Super Kings, 9th Match) में पार्ल रॉयल्स ने जोबर्ग सुपर किंग्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जोबर्ग सुपर किंग्स की टीम 19.5 ओवर में महज 134 रन पर सिमट गई। जवाब में पार्ल रॉयल्स ने टार्गेट को 14.1 ओवर में ही सिर्फ 3 विकेट खोकर हासिल कर जीत दर्ज की। विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) को उनकी धुआंधार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

Paarl Royals vs Joburg Super Kings, 9th Match

टूर्नामेंट के नौवें मैच में पहले जोबर्ग सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डू प्लेसी ने टॉस जीता और बैटिंग करने काफैसला किया| हालांकि प्लेसिस का ये निर्णय पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले खेलने उतरी किंग्स की टीम की शुरुआत काफी खराब रही| रॉयल्स की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30 रन तक ही तीन विकेट गिर गए। अनुभवी बल्लेबाज रीजा हेंड्रिक्स 8 और कप्तान फाफ डू प्लेसी 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं चौथे क्रम के बल्लेबाज वेन मैडसन खाता भी नहीं खोल सके।

पहले खेलते हुए 85 रन तक टीम के 7 खिलाड़ी आउट हो चुके थे| हालांकि युवा बैटर ल्युइस डी प्लोय एक छोर पर टिके हुए थे। Leus du Plooy ने 43 गेंद पर 7 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के की मदद से 71 रनों की पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। रॉयल्स की तरफ से लुंगी एन्गिडी ने सिर्फ 17 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किये।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी पार्ल रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सिर्फ 15 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय विलियम्स की गेंद पर आउट हो गए। जेसन रॉय केवल पांच ही रन बना सके। हालांकि इसके बाद जोस बटलर (Jos Buttler) और विहान लुब्बे ने दूसरे विकेट के लिए ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 87 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाल लिया।

तीसरे क्रम के बल्लेबाज लुब्बे ने 30 गेंद पर 3 छक्कों की मदद से 39 रन बनाए, जबकि जोस बटलर (Jos Buttler) ने 37 गेंद पर 8 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 70 रनों की पारी खेली| दोनों ने मिलकर कर टीम को आसानी से जीत दिला दी। सुपर किंग्स की तरफ से अनुभवी स्पिनर इमरान ताहिर ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

सचिन तेंदुलकर के बल्ले ने उगली आग, पीटरसन ने की छक्कों की बारिश, इरफ़ान पठान ने छक्का जड़ दिलाई जीत

0

One World One Family Cup, 2024: सत्य साईं ग्राम मुद्देनहल्ली क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु (Sathya Sai Grama, Muddenahalli) में वन वर्ल्ड वन फैमली कप (One World One Family Cup, 2024) का आयोजन किया गया। One World One Family Cup, 2024 एक फ्रेंडली मैच था। मैच में सचिन की टीम वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह की टीम वन फैमली को 4 विकेट से पराजित किया। चैरिटी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सचिन की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। सचिन की टीम की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने यूसुफ की गेंद पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया।

मुकाबले में टॉस जीतकर वन वर्ल्ड के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वन फैमली के लिए डैरेन मैडी और रोमेश कालूवितरना ने पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले पांच ओवर में 39 रन की साझेदारी की। मोंटी पनेसर ने वन वर्ल्ड टीम को पनेसर ने कालूवितरना को आउट कर पहली सफलता दिलाई।। सलामी बल्लेबाज रोमेश कालूवितरतना ने 15 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली।

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मैडी ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। वन वर्ल्ड ने पहले पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। इसके बाद मैडी ने तेजी पकड़ी और अजंता मेंडिस की जमकर कुटाई करते हुए ओवर में 20 रन कूट दिए। मोहम्मद कैफ ने मेंडिस के इसी ओवर में शानदार सिक्स जड़ा। हालांकि, कैफ अनलकी रहे मात्र 9 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हो गये। सलामी बल्लेबाज डैरेन मैडी ने 39 गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया। मैडी ने 41 गेंद पर 08 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली।

कप्तान युवराज सिंह 10 गेंद पर 2 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 23 रन की पारी खेली। वहीं यूसुफ पठान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 33 रन की तूफानी पारी खेली। वन फैमली के लिए स्पिनर हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। सचिन, पनेसर, आरपी सिंह और अशोक डिंडा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। इस तरह से युवराज की कप्तानी में वन वर्ल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वन वर्ल्ड के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए सचिन और नमन के बीच 23 गेंद पर तेजी से 31 रन की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा को चमिंडा वास ने पवेलियन की राह दिखाई। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 25 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए एलविरो पीटरसन ने सचिन के साथ 22 गेंद पर आतिशी 42 रन की साझेदारी की। सचिन 16 गेंद पर 27 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर पवेलियन लौटे।

तीसरे विकेट के लिए पीटरसन और उपुल थरंगा के बीच 44 गेंद पर 57 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जेसन क्रेजा ने थरंगा को आउट करके तोड़ा। थरंगा ने 20 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली। अलविरो पीटरसन एन छोर संभालते हुए 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बद्रीनाथ 4 रन बनाकर युवराज सिंह का शिकार बने। इसके बाद श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास ने एलविरो पीटरसन को 74 के स्कोर पर कैफ के हाथों कैच करवा दिया।

19वें ओवर में बाएं हाथ के गेंदबाज चमिंडा वास ने दो विकेट चटकाए। पहले सेट बल्लेबाज एलविरो पीटरसन को आउट किया और इसके बाद हरभजन सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों बल्लेबाजों के कैच मोहम्मद कैफ ने पकड़े। आखिरी ओवर में पठान भाइयों का सामना हुआ। इरफान ने बड़े यूसुफ पठान की गेंद पर सिक्स जड़कर वन वर्ल्ड को जीत दिलाई। युवराज की टीम की तरफ से चमिंडा वास ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

66666.. युवराज-युसूफ पठान की छक्कों की बारिश, आखिरी ओवर में जीती सचिन की टीम, हरभजन का धमाल

0

One World One Family Cup, 2024: सत्य साईं ग्राम मुद्देनहल्ली क्रिकेट स्टेडियम बेंगलुरु (Sathya Sai Grama, Muddenahalli) में वन वर्ल्ड वन फैमली कप (One World One Family Cup, 2024) का आयोजन किया गया। One World One Family Cup, 2024 एक फ्रेंडली मैच था। मैच में सचिन की टीम वन वर्ल्ड ने युवराज सिंह की टीम वन फैमली को 4 विकेट से पराजित किया। चैरिटी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए युवराज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में सचिन की टीम ने 19.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाकर मैच जीत लिया। सचिन की टीम की तरफ से हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान ने यूसुफ की गेंद पर छक्का जड़कर मैच खत्म किया।

मुकाबले में टॉस जीतकर वन वर्ल्ड के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वन फैमली के लिए डैरेन मैडी और रोमेश कालूवितरना ने पारी की शुरुआत की। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले पांच ओवर में 39 रन की साझेदारी की। मोंटी पनेसर ने वन वर्ल्ड टीम को पनेसर ने कालूवितरना को आउट कर पहली सफलता दिलाई।। सलामी बल्लेबाज रोमेश कालूवितरतना ने 15 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 22 रन की पारी खेली।

वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज मैडी ने तेजी से रन बनाना जारी रखा। वन वर्ल्ड ने पहले पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 50 रन बनाए। इसके बाद मैडी ने तेजी पकड़ी और अजंता मेंडिस की जमकर कुटाई करते हुए ओवर में 20 रन कूट दिए। मोहम्मद कैफ ने मेंडिस के इसी ओवर में शानदार सिक्स जड़ा। हालांकि, कैफ अनलकी रहे मात्र 9 रन बनाकर हरभजन सिंह की गेंद पर आउट हो गये। सलामी बल्लेबाज डैरेन मैडी ने 39 गेंद अपना अर्धशतक पूरा किया। मैडी ने 41 गेंद पर 08 चौकों की मदद से 51 रन की पारी खेली।

कप्तान युवराज सिंह 10 गेंद पर 2 चौके और 02 छक्के जड़ते हुए 23 रन की पारी खेली। वहीं यूसुफ पठान ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंद पर 4 छक्कों की मदद से 33 रन की तूफानी पारी खेली। वन फैमली के लिए स्पिनर हरभजन सिंह ने 4 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। सचिन, पनेसर, आरपी सिंह और अशोक डिंडा को एक-एक विकेट हासिल हुआ। इस तरह से युवराज की कप्तानी में वन वर्ल्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए वन वर्ल्ड के लिए कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा ने पारी की शुरुआत की। पहले विकेट के लिए सचिन और नमन के बीच 23 गेंद पर तेजी से 31 रन की साझेदारी हुई। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा को चमिंडा वास ने पवेलियन की राह दिखाई। सलामी बल्लेबाज नमन ओझा ने 18 गेंद पर ताबड़तोड़ 25 रन की पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए एलविरो पीटरसन ने सचिन के साथ 22 गेंद पर आतिशी 42 रन की साझेदारी की। सचिन 16 गेंद पर 27 रन बनाकर मुरलीधरन की गेंद पर पवेलियन लौटे।

तीसरे विकेट के लिए पीटरसन और उपुल थरंगा के बीच 44 गेंद पर 57 रन की बेहतरीन साझेदारी हुई। इस साझेदारी को जेसन क्रेजा ने थरंगा को आउट करके तोड़ा। थरंगा ने 20 गेंद पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली। अलविरो पीटरसन एन छोर संभालते हुए 38 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया। बद्रीनाथ 4 रन बनाकर युवराज सिंह का शिकार बने। इसके बाद श्रीलंकाई पूर्व गेंदबाज चमिंडा वास ने एलविरो पीटरसन को 74 के स्कोर पर कैफ के हाथों कैच करवा दिया।

19वें ओवर में बाएं हाथ के गेंदबाज चमिंडा वास ने दो विकेट चटकाए। पहले सेट बल्लेबाज एलविरो पीटरसन को आउट किया और इसके बाद हरभजन सिंह को पवेलियन की राह दिखाई। दोनों बल्लेबाजों के कैच मोहम्मद कैफ ने पकड़े। आखिरी ओवर में पठान भाइयों का सामना हुआ। इरफान ने बड़े यूसुफ पठान की गेंद पर सिक्स जड़कर वन वर्ल्ड को जीत दिलाई। युवराज की टीम की तरफ से चमिंडा वास ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए।

रोहित ने निभाई धोनी की परंपरा, अपने लाडले व धोनी के चेले को छोड़ रिंकू सिंह को सौंपी ट्रॉफी, जश्न का VIDEO

0

India vs Afghanistan, 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और रिंकू सिंह की जबरदस्त पारियों के चलते अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया

बड़े लक्ष्य के जवाब में पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम मुकाबला टाई करने में सफल रही। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया जोकि टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने 10 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

मैच (India vs Afghanistan, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन, शिवम दुबे 1 रन और विराट कोहली व संजू सैमसन बिना कोई रन बनाये गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। पहले खेलते हुए भारत ने एक समय पर 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए| हालांकि यहाँ से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 190 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर रिंकू सिंह अपने पुराने अंदाज में नजर आए| फिनिशर रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये तो अजमातुल्लाह ओमरजाई को एक विकेट हासिल हुआ।

Dream11 Game Changer of the Match: Rohit Sharma

IDFC First Bank Player of the Match: Rohit Sharma

Player of the Series: Shivam Dube
स्मार्ट सेवर ऑफ़ द मैच- विराट कोहली
SBI अपने लिए अपनों के लिए अवार्ड- वाशिंगटन सुंदर

BCCI ने रोहित शर्मा पर उड़ाए पैसे, शिवम दुबे पर हुई पैसों की बारिश, कोहली हुए मालामाल, सुंदर की चमकी किस्मत

0

India vs Afghanistan, 3rd T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम (M.Chinnaswamy Stadium, Bengaluru) में टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया। मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और रिंकू सिंह की जबरदस्त पारियों के चलते अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया

बड़े लक्ष्य के जवाब में पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम मुकाबला टाई करने में सफल रही। इसके बाद मैच के परिणाम के लिए दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया जोकि टाई पर खत्म हुआ। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में टीम इंडिया ने 10 रनों से मुकाबले को अपने नाम कर सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

मैच (India vs Afghanistan, 3rd T20I) में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 4 रन, शिवम दुबे 1 रन और विराट कोहली व संजू सैमसन बिना कोई रन बनाये गोल्डन डक पर अपना विकेट गंवा बैठे। पहले खेलते हुए भारत ने एक समय पर 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए| हालांकि यहाँ से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पांचवें विकेट के लिए 190 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की।

कप्तान रोहित शर्मा ने 69 गेंदों पर 121 रनों की नाबाद पारी खेली जिसमें 11 चौके और 8 छक्के शामिल रहे। दूसरे छोर पर रिंकू सिंह अपने पुराने अंदाज में नजर आए| फिनिशर रिंकू सिंह ने 39 गेंदों पर 2 चौके और 6 छक्के जड़ते हुए 69 रनों की जबरदस्त पारी खेली। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिये तो अजमातुल्लाह ओमरजाई को एक विकेट हासिल हुआ।

Dream11 Game Changer of the Match: Rohit Sharma

IDFC First Bank Player of the Match: Rohit Sharma

Player of the Series: Shivam Dube
स्मार्ट सेवर ऑफ़ द मैच- विराट कोहली
SBI अपने लिए अपनों के लिए अवार्ड- वाशिंगटन सुंदर

6466.. आखिरी ओवर में 20 रन कूट जिम्बाब्वे ने जीता मैच, मैथ्यूज बने लंका के विलेन, इर्विन-जोंग्वे की तूफानी पारी

0

Zimbabwe tour of Sri Lanka 2024: कोलंबो (R.Premadasa Stadium, Colombo) में खेले गए सीरीज के दूसरे T20I (SL vs ZIM) में ज़िम्बाब्वे ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. जिम्बाब्वे ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 4 विकेट से हराया. मुकाबले में पहले खेलते हुए श्रीलंका ने निर्धारित 20 ओवर में 173/6 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ज़िम्बाब्वे ने 19.5 ओवर में 178/6 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. ज़िम्बाब्वे के ल्यूक जोंग्वे (12 गेंद 25* और 2/32) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. जिम्बाब्वे की जीत के बाद तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है.

Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd T20I

मैच (Sri Lanka vs Zimbabwe, 2nd T20I) में ज़िम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जिम्बाब्वे का फैसला शुरूआती ओवरों में ही सही साबित होता नजर आया. आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और दूसरे ओवर में पैथुम निसांका 1 और कुसल परेरा खाता खोले बिना आउट हो गए. इसके बाद अनुभवी कुसल मेंडिस 4 और सदीरा समरविक्रमा भी 16 रन बनाकर पवेलियन जा बैठे.

इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज चरिथ असलंका और अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज ने 79 गेंदों में 118 रन जोड़े. असलंका ने 39 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 69 रनों की पारी खेली. धाकड़ बल्लेबाज दसुन शनाका 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, अनुभवी बल्लेबाज मैथ्यूज 51 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे. ज़िम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुज़राबानी और ल्यूक जोंग्वे ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ज़िम्बाब्वे ने चौथे ओवर में 22 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज टी कामुनहुकाम्वे का विकेट गंवाया. कप्तान क्रेग एर्विन ने ब्रायन बेनेट के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. बेनेट ने 25 रनों की पारी खेली. कप्तान सिकंदर रजा फ्लॉप रहे और महज 8 रन और शॉन विलियम्स 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. एर्विन ने शानदार बैटिंग करते हुए 54 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. वहीं, रयान बर्ल ने 13 रन का योगदान दिया.

आखिरी दो ओवर में ज़िम्बाब्वे को जीत के लिए 30 रन की जरूरत थी. हालांकि 19वें ओवर में जिम्बाब्वे के बैटर सिर्फ 10 रन बना सके. पारी का अंतिम ओवर डालने की और 20 रन बचाने की जिम्मेदारी अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज को मिली. उन्होंने पहली ही गेंद नो बॉल डाल दी और उस पर ल्यूक जोंग्वे ने गगनचुंबी छक्का लगा दिया. पहली ही गेंद पर कुल 7 रन मिले. इसके बाद अगली दो गेंदों पर चौके और छक्के की मदद से 10 रन आये. अब जिम्बाब्वे को 4 गेंदों में जीत के लिए 3 रन चाहिए थे.

मैथ्यूज की तीसरी गेंद डॉट रही. अगली और चौथी गेंद पर कैच छूटने से एक रन आया. पांचवीं गेंद पर क्लाइव मदांडे ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया और अपनी टीम को यादगार जीत दिला दी. जोंग्वे 12 गेंदों में 25 और मदांडे 5 गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका की तरफ से महीश तीक्षणा और दुश्मंथा चमीरा को दो-दो विकेट हासिल हुए.

PLAYER OF THE MATCH
Luke Jongwe