Home Blog Page 5

6666.. रसेल की विस्फोटक पारी पर भारी पड़ी निकोलस पूरन की छक्कों की बारिश, ILT20 में हारी शाहरुख खान की टीम

0

International League T20, 2024: ILT20 के छठे मैच में एमआई अमीरात ने अबुधाबी नाइटराइडर्स (Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates) को 71 गेंद शेष रहते 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अबुधाबी नाइटराइडर्स की टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 95 का स्कोर बनाकर सिमट गई| जवाब में एमआई अमीरात ने 8.1 ओवर में ही एक विकेट खोकर 96 रन का स्कोर बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। एमआई अमीरात के ट्रेंट बोल्ट को खतरनाक गेंदबाजी के लिए (3/14) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Abu Dhabi Knight Riders vs MI Emirates, 6th Match

शेख जायद स्टेडियम (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अबुधाबी नाइटराइडर्स की पारी की शुरूआत बेहद निराशाजनक रही। टीम के ओपनर अलीशान शरफू 10 गेंदों में 10 रन बनाकर तीसरे ओवर में 12 के स्कोर पर अकील हुसैन की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद चौथे ओवर में माइकल पीपर (5) और सैम हैन (0) को ट्रेंट बोल्ट ने विकेट के पीछे कैच कराकर चलता किया। छठे ओवर में 20 के स्कोर पर एंड्रियस गौस भी महज 3 रन का स्कोर कर आउट हो गए।

विकेटों का सिलसिला जारी रहा और Abu Dhabi Knight Riders के एक के बाद एक बल्लेबाज आउट होते गए। इन सब के बीच विस्फोटक बल्लेबाज आंद्रे रसेल ने एक छोर संभाला और 25 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 48 रनों की पारी खेली। रसेल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज क्रीज पर नहीं टिक नहीं पाया| इसी वजह से 15वें ओवर में अबुधाबी नाइटराइडर्स की पारी समाप्त हो गई। एमआई अमीरात के लिए ट्रेंट बोल्ट और मुहम्मद रोहिद ने तीन-तीन विकेट हासिल किये। वहीं अकील हुसैन को दो विकेट हासिल हुए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई अमीरात को मुहम्मद वसीम और कुसल परेरा की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई| परेरा और वसीम दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 42 रन जोड़े। पांचवें ओवर में आउट होने से पहले परेरा ने 13 गेंदों में दो चौके और दो छक्के लगाते हुए 22 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान निकोलस पूरन ने ज्यादा समय नहीं लिया और 16 गेंदों में बेहतरीन शॉट्स खेलते हुए 5 छक्कों की मदद से 39 रनों की धुआंधार पारी खेलकर अपनी टीम को नौवें ओवर में ही जीत दिला दी। वसीम ने भी 20 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाये। अबुधाबी नाइटराइडर्स के मतीउल्लाह खान को एकमात्र विकेट हासिल हुआ।

Ranji Trophy: उमरान मलिक-रोहित शर्मा का धमाल, अब्दुल समद की धुआंधार पारी, मुंबई-जम्मू कश्मीर की जीत

0

Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड का समापन सोमवार को हुआ. तीसरे राउंड के चौथे दिन शेष नौ मुकाबले खत्म हुए. कुछ टीमों को बड़ी जीत मिली, तो कुछ टीमों को बड़े अंतर से हार भी झेलनी पड़ी. वहीं खराब रोशनी के कारण कई मैच ड्रॉ भी हुए. प्रमुख खिलाड़ियों में असम के कप्तान रियान पराग (Riyan Parag) ने 54 गेंदों में पांच चौके और पांच छक्के की मदद से 74 रनों की पारी खेली. वहीं तिलक वर्मा ने भी शानदार पारी खेली. जम्मू कश्मीर के रोहित शर्मा ने गेंद से धमाल मचाया.

Kerala vs Mumbai, Elite Group B

ग्रुप बी में मुंबई के खिलाफ 327 के लक्ष्य का पीछा करते हुए केरल की टीम महज 94 पर सिमट गई. इस तरह से केरल की टीम 232 रनों से मुकाबला हार गई. कप्तान संजू सैमसन ने 15* रन बनाये. वहीं मुंबई की तरफ से शम्स मुलानी ने सबसे अधिक 5 विकेट झटके. मुंबई के मोहित अवस्थी (7/57 और 32) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.

Odisha vs Jammu and Kashmir, Elite Group D

ग्रुप डी में ओडिशा के खिलाफ जम्मू एंड कश्मीर ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की. चौथी पारी में 149 के लक्ष्य को जम्मू एंड कश्मीर ने अब्दुल समद की 66 रनों की नाबाद पारी की बदौलत 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया. मैच में कश्मीर की तरफ से उमरान मलिक ने तीन विकेट और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 7 विकेट हासिल किये.

VIDEO: 12 छक्के-10 चौके, 22 गेंदों पर 112 रन, बैट बनाने वाले ने खेली विस्फोटक पारी, टूटा गेल का रिकॉर्ड

0

Brisbane Heat vs Adelaide Strikers, Challenger: कर्रारा ओवल (Carrara Oval, Queensland) में खेले गए बिग बैश लीग (Big Bash League 2023-24) के 13वें सीजन (BBL 2023-24) के चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने एडिलेड स्ट्राइकर्स (Brisbane Heat vs Adelaide Strikers) के खिलाफ 54 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ ही ब्रिसबेन हीट ने फाइनल में जगह बनाई. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन हीट ने निर्धारित 20 ओवर में 214/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में एडिलेड स्ट्राइकर्स 19.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर महज 160 रन ही बना सकी. ब्रिस्बेन हीट के जोश ब्राउन (57 गेंद 140) को जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Brisbane Heat vs Adelaide Strikers, Challenger

मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि दूसरे ही ओवर में महज 8 रन के स्कोर पर ओपनर चार्ली वाकिम का विकेट गंवा दिया. वहीं दूसरे ओपनर जोश ब्राउन धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आये. जोश ब्राउन ने दूसरे विकेट के लिए कप्तान नाथन मैकस्वीनी (33) के साथ 60 गेंदों में 119 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय साझेदारी निभाई. इस जोड़ी को 12वें ओवर में मैकस्वीनी को आउट कर हेनरी थोरंटोन ने तोड़ा. दूसरी तरफ से विकेट गिरने के बावजूद ब्राउन ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. ब्राउन ने 41 गेंदों में अपना शतक पूरा किया.

17वें ओवर में 192 के स्कोर पर आउट होने से पहले जोश ब्राउन ने 57 गेंदों में 10 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के लगाते हुए 140 रनों की आक्रामक पारी खेली. ब्राउन ने बाउंड्री की मदद से 22 गेंदों पर कुल 112 रन बनाये. ब्रिस्बेन हीट ने 17वें ओवर में 200 रन पूरे किये. अंतिम ओवरों का फायदा उठाने में टीम नाकाम रही. एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से लॉयड पोप, कैमरन बॉयस, और डेविड पेन ने दो-दो विकेट हासिल किये.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत निराशाजनक रही. एडिलेड की टीम ने चौथे ओवर में अपने दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट 19 और डार्सी शॉर्ट 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जेक वेदरल्ड भी 8 रन बनाकर सस्ते में पवेलियन की राह पकड़ते हुए नजर आये. यहाँ से थॉमस केली ने तेजी से रन बटोरे और 24 गेंदों में 41 रन की आतिशी पारी खेली. इसके बाद केली 12वें ओवर में 86 के स्कोर पर आउट हो गये.

विकेटों के पतझड़ के बीच हेनरी नीलसन ने 33 गेंदों में 50 रन बनाकर संघर्ष किया. हालाँकि लक्ष्य बड़ा होने के कारण उनकी पारी भी टीम के काम ना आई. ब्रिस्बेन हीट की तरफ से स्पेंसर जॉनसन और नाथन मैकस्वीनी ने तीन-तीन विकेट चटकाए.

Under 19 World Cup: मुशीर खान-पांडे का धमाल, टीम इंडिया ने जीता पहला मैच, सलामी बल्लेबाज की तूफानी पारी

0

ICC Under 19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024 )का आगाज शुक्रवार से हो गया है। टीम इंडिया ने शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। ICC Under 19 World Cup 2024 में अपने पहले मैच में युवा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया| टूर्नामेंट का आगाज टीम इंडिया ने विजय के साथ शुरुआत की। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 167 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने मुकाबला 84 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ विशाल जीत के साथ आगाज किया।

Bangladesh U19 vs India U19, 3rd Match, Group A

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने कप्तान उदय सहारन के साथ टीम इंडिया को संभाला। भारतीय कप्तान उदयन ने भी 64 रनों की कप्तानी पारी खेली। जवाब में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सौम्य पांडे और मुशीर की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करना पपड़ा। सौम्य ने 9.5 ओवर में 1 मेडन और 24 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा मुशीर खान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 सफलताएं अर्जित की।

Pakistan U19 vs Afghanistan U19, 5th Match, Group D

पाकिस्तान ने भी शनिवार से अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बुरी तरह से रौंदकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शाहजैब खान के शानदार शतक की बदौलत 284 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज 103 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने 181 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। पाक की तरफ से नसीम शाह के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए|

VIDEO: नसीम शाह के भाई वर्ल्डकप में मचाया भूचाल, बल्ले से की छक्कों की बारिश, गेंद से लगाई विकेट की झड़ी

0

ICC Under 19 World Cup 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 (ICC Under 19 World Cup 2024 )का आगाज शुक्रवार से हो गया है। टीम इंडिया ने शनिवार को अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। ICC Under 19 World Cup 2024 में अपने पहले मैच में युवा भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराया| टूर्नामेंट का आगाज टीम इंडिया ने विजय के साथ शुरुआत की। मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम महज 167 रन पर सिमट गई। इस तरह भारत ने मुकाबला 84 रनों से अपने नाम कर लिया। वहीं एक अन्य मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ विशाल जीत के साथ आगाज किया।

Bangladesh U19 vs India U19, 3rd Match, Group A

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने 76 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपने कप्तान उदय सहारन के साथ टीम इंडिया को संभाला। भारतीय कप्तान उदयन ने भी 64 रनों की कप्तानी पारी खेली। जवाब में 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को सौम्य पांडे और मुशीर की खतरनाक गेंदबाजी का सामना करना पपड़ा। सौम्य ने 9.5 ओवर में 1 मेडन और 24 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा मुशीर खान ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 सफलताएं अर्जित की।

Pakistan U19 vs Afghanistan U19, 5th Match, Group D

पाकिस्तान ने भी शनिवार से अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की। पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को पहले मुकाबले में बुरी तरह से रौंदकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर शाहजैब खान के शानदार शतक की बदौलत 284 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम महज 103 रन पर ही ढेर हो गई। पाकिस्तान ने 181 रन के विशाल अंतर से जीत दर्ज की। पाक की तरफ से नसीम शाह के भाई उबैद शाह (Ubaid Shah) ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए|

बटलर-जेसन रॉय ने उड़ाया गर्दा, डेविड मिलर ने खेली तूफानी पारी, अफ़्रीकी गेंदबाज के तूफ़ान से हारी पोलार्ड की टीम

0

Paarl Royals vs MI Cape Town, 14th Match: SA20 के 14वें मुकाबले में डेविड मिलर (David Miller) की नेतृत्व वाली पार्ल रॉयल्स (Paarl Royals) ने किरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली एमआई केपटाउन (MI Cape Town) को 59 रन से शिकस्त दी। बोलैंड पार्क, पार्ल (Boland Park, Paarl ) में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पार्ल रॉयल्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 162 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम की तरफ से जोस बटलर (Jos Buttler) और जेसन रॉय (Jason Roy) ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। टार्गेट के जवाब में एमआई केपटाउन की टीम 18.2 ओवर में महज 103 रनसिमट गई। बीजोर्न फॉर्च्यूइन (Bjorn Fortuin) को उनकी धारदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Paarl Royals vs MI Cape Town, 14th Match

एमआई के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पार्ल रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी कराने का पोलार्ड का ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ। पहले बैटिंग करते हुए पार्ल रॉयल्स की शुरुआत काफी आक्रामक रही। जेसन रॉय और जोस बटलर की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 13.1 ओवर में ही 116 रनों की धुआंधार शतकीय साझेदारी की।

पार्ल रॉयल्स के दोनों ही सलामी बल्लेबाजों ने शानदार अर्धशतक लगाया। विकेटकीपर बैटर जोस बटलर ने 42 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रन बनाए| वहीं दूसरे सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय ने 46 गेंद पर 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 69 रनों की आक्रामक पारी खेली। कप्तान डेविड मिलर 20 गेंद पर दो चौकों की मदद से 24 रन बनाकर रिटायर्ट हर्ट हुए| इस तरह से रॉयल्स ने 162 रन बनाए।

जवाब में टार्गेट का पीछा करने उतरी एमआई केपटाउन की शुरुआत बेहद खराब रही। सिर्फ 13 रन तक टीम के तीन खिलाड़ी आउट हो गए। धाकड़ बल्लेबाज रेसी वेन डर डुसेन और डेवाल्ड ब्रेविस अपना खाता भी नहीं खोल सके। मिडिल ऑर्डर में सैम करन भी 18 रन ही बना सके और लियाम लिविंगस्टोन ने 16 गेंद पर 22 रनों की पारी खेलकर चलते बने। रॉयल्स की तरफ से बीजोर्न फॉर्च्युइन ने सिर्फ 15 रन देकर सबसे अधिक 3 विकेट लिए।

66666… टीम डेविड ने की छक्कों की आतिशबाजी, रायडू-पूरण का धमाल, अबूधाबी में शान से जीती मुंबई इंडियन्स

0

International League T20, 2024: इंटरनेशनल लीग टी 20 2024 के चौथे मैच में एमआई अमीरात ने गल्फ जायंट्स (Gulf Giants vs MI Emirates) को 18 रनों से हराकर जीत दर्ज की। अबू धाबी (Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में खेले गये मैच में पहले खेलते हुए एमआई अमीरात ने 20 ओवर में 179/5 का स्कोर खड़ा किया| जवाब में गल्फ जायंट्स पूरे ओवर खेलकर 161/9 का ही स्कोर बना सकी। एमआई अमीरात के टिम डेविड (15 गेंद, 5 छक्के, 41* रन) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

MI Emirates vs Gulf Giants, 4th Match

मुकाबले में गल्फ जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी| आमंत्रण पर पहले खेलते हुए एमआई अमीरात को दूसरे ही ओवर में पहला झटका लग गया। टीम के ओपनर ओपनर विल स्मीड 4 गेंदों में 1 रन बनाकर 3 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे सलामी बल्लेबाज मुहम्मद वसीम ने 18 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली। आंद्रे फ्लेचर ने भी 38 गेंदों में 28 रनों की बेहद धीमी पारी खेलकर 12वें ओवर में 66 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से कप्तान निकोलस पूरन और अम्बाती रायडू ने 32 गेंदों में 69 रन जोड़कर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अंबाती रायडू ने 16 गेंदों में 25 रन का योगदान दिया।

वहीं दूसरी तरफ पूरन अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 28 गेंदों में 51 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आखिरी में दर्शकों को ऑस्ट्रेलियाई बैटर टिम डेविड की धुआंधार बल्लेबाजी देखने को मिली| टिम डेविड ने 15 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुँचाया। डेविड की पारी में दो चौके और पांच गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। गल्फ जायंट्स की तरफ से क्रिस जॉर्डन ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किये।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए गल्फ जायंट्स की शुरुआत खराब रही| टीम के सलामी बल्लेबाज जैमी स्मिथ (17) के साथ मिलकर कप्तान जेम्स विन्स ने 48 रनों की शुरुआत दिलाई। हालाँकि, छठे ओवर में पहले स्मिथ आउट हुए और फिर इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आये जॉर्डन कॉक्स खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद उस्मान खान ने 20 गेंदों में थोड़ी तेजी से 22 रनों का योगदान दिया| जेम्स विन्स ने 43 गेंदों में 52 रन की कप्तानी पारी खेली।

इसके बाद जेमी ओवरटन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक चौके और पांच छक्के की मदद से 18 गेंदों में 41 रन बनाये। तूफानी पारी खेलकर ओवरटन 19वें ओवर में 155 के स्कोर पर आउट हुए। इसी ओवर में शिमरोन हेटमेयर भी 15 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गये। एमआई अमीरात की तरफ से फजलहक़ फारूकी ने सबसे ज्यादा चार विकेट अर्जित किये।

14 साल बाद एक दूसरे से अलग हुए शोएब-सानिया, मलिक ने सना जावेद से रचाई तीसरी शादी

0

Shoaib-Sania Divorce: पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक और इंडियन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का डिवोर्स हो गया है. साल 2010 में शादी के बंधन में बंधे इस फेमस कपल ने शादी के 14 साल बाद अपनी राहें अलग कर ली है. इस बात को शोएब की फैमिली के सूत्रों ने कंफर्म किया है. तलाक के तुरंत बाद ही शोएब ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह भी कर लिया है. ये क्रिकेटर की तीसरी शादी है. सानिया से पहले शोएब ने आयशा सिद्दीकी से शादी की थी.

शोएब मलिक के पारिवारिक सूत्रों की मानें तो क्रिकेटर ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को डिवोर्स दे दिया है. सानिया और शोएब आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग हुए हैं. शोएब मलिक और सानिया मिर्जा का एक बेटा इजहान भी है जो कि दुबई में रहेगा. सूत्र के मुताबिक सानिया और शोएब मिलकर अपने बेटे की जिम्मेदारी उठाएंगे. वहीं तलाक के बाद शोएब मलिक ने सना जावेद को अपना हमसफर बनाया है.

इस दिन शोएब ने सना से किया निकाह
शोएब मलिक ने 18 जनवरी, 2023 को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद संग निकाह किया है. कपल ने शादी के दो दिन बाद एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपनी शादी कंफर्म की. शोएब और सना ने 20 जनवरी की सुबह ही अपने निकाह सेरेमनी की तस्वीरें शेयर कीं और इसके साथ लिखा- ‘और हमने तुम्हें जोड़ों में बनाया है.’

कौन हैं सना जावेद?
शोएब से पहले सना जावेद ने पाकिस्तानी एक्टर और सिंगर उमैर जसवाल से शादी की थी. सना पाकिस्तान ड्रामा इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम है जो कई सीरियल्स में दिखाई दे चुकी हैं. एक्ट्रेस ‘रुस्वाई’, ‘रोमियो वेड्स हीर’, ‘डर खुदा से’, ‘डंक’, ‘खानी’, ‘ऐ मुश्त-ए-खाक’, ‘प्यारे अफ्जल’, ‘काला डोरिया’ जैसे ड्रामों का हिस्सा रह चुकी हैं. फिलहाल वे ARY चैनल के ड्रामे ‘सुकून’ में दिखाई दे रही हैं.

Ranji Trophy: रोहित शर्मा ने 5 विकेट लेकर मचाई सनसनी, उमरान मलिक की घातक गेंदबाजी, राहुल का धमाका

0

Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड की शुरुआत शुक्रवार से हुई. रणजी के तीसरे राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. तीसरे राउंड में कई भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-

Odisha vs Jammu and Kashmir, Elite Group D

जम्मू एंड कश्मीर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी ओडिशा की पहली पारी महज 130 के स्कोर पर सिमट गई. जम्मू कश्मीर की तरफ से रोहित शर्मा ने 5 और उमरान मलिक ने 2 विकेट चटकाए. जवाबी पारी खेलते हुए जम्मू एंड कश्मीर ने भी 45/4 का स्कोर बना लिया था. जम्मू की तरफ से शुभम और फाजिल राशिद क्रीज पर मौजूद थे.

Vidarbha vs Saurashtra, Elite Group A

विदर्भ के खिलाफ सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 206 का स्कोर बनाया. सौराष्ट्र की तरफ से चेतेश्वर पुजारा के 43 रन शामिल रहे. जवाब में विदर्भ ने 26/4 का स्कोर बना लिया था. जयदेव और चिराग जानी ने एक-एक विकेट चटकाया.

Uttar Pradesh vs Bihar, Elite Group B

विक्टोरिया पार्क, मेरठ में उत्तर प्रदेश और बिहार के बीच पहले दिन का खेल खराब रोशनी के कारण संभव नहीं हो पाया.

Hyderabad vs Sikkim, Plate

हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए सिक्किम की पहली पारी महज 79 पर सिमट गई. हैदराबाद की तरफ से तनय त्यागराजन ने 6 विकेट लिए. जवाबी पारी में हैदराबाद ने 381/3 का स्कोर बना लिया है. हैदराबाद की तरफ से तन्मय अग्रवाल ने 137 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय बैटर तिलक वर्मा 66 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर नाबाद हैं. गहलौत राहुल सिंह (Gahlaut Rahul Singh) ने 5 छक्के जड़ते हुए 64 गेंद पर 83 रन बनाये.

666666.. तिलक वर्मा-राहुल के छक्कों का तूफ़ान, अंबाती रायडू के भाई का धमाल, चेतेश्वर पुजारा की जुझारू पारी

0

Ranji Trophy 2023-24 के तीसरे राउंड की शुरुआत शुक्रवार से हुई. रणजी के तीसरे राउंड में भी कुल मिलाकर 19 मैच खेले जा रहे हैं. जिसमें ग्रुप ए, बी, सी, डी के चार-चार और प्लेट ग्रुप के तीन मुकाबले खेले जा रहे हैं. तीसरे राउंड में कई भारत के प्रमुख खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-

Vidarbha vs Saurashtra, Elite Group A

विदर्भ के खिलाफ सौराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 206 का स्कोर बनाया. सौराष्ट्र की तरफ से चेतेश्वर पुजारा के 43 रन शामिल रहे. जवाब में विदर्भ ने 26/4 का स्कोर बना लिया था. जयदेव और चिराग जानी ने एक-एक विकेट चटकाया.

Hyderabad vs Sikkim, Plate

हैदराबाद के खिलाफ पहले खेलते हुए सिक्किम की पहली पारी महज 79 पर सिमट गई. हैदराबाद की तरफ से तनय त्यागराजन ने 6 विकेट लिए. जवाबी पारी में हैदराबाद ने 381/3 का स्कोर बना लिया है. हैदराबाद की तरफ से तन्मय अग्रवाल ने 137 रनों की पारी खेली. वहीं भारतीय बैटर तिलक वर्मा 66 गेंदों में ताबड़तोड़ 70 रन बनाकर नाबाद हैं. गहलौत राहुल सिंह (Gahlaut Rahul Singh) ने 5 छक्के जड़ते हुए 64 गेंद पर 83 रन बनाये.