Home Blog Page 10

WWWWW.. सरफराज खान के भाई मुशीर की घातक गेंदबाजी, बल्ले से खेली तूफानी पारी, भारत ने अफ्रीका को रौंदा

0

सरफराज के छोटे भाई मुसीर खान ने बड़ा कारनामा कर दिया है. एक तरफ जहाँ बड़ा भाई जो भी करता वो बल्ले से किया-धरा होता है. वहीं सरफराज के छोटे भाई मुशीर का जलवा गेंद और बल्ले दोनों से देखने को मिला है. सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान ने बतौर ऑलराउंडर भारत की अंडर 19 टीम के लिए झंडे गाड़ने का काम किया है. अंडर 19 में खेल रहे मुशीर का धमाकेदार ऑलराउंड खेल साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर देखने को मिला है.

दरअसल, भारत की अंडर 19 टीम उदय शरण की कप्तानी में इस वक्त साउथ अफ्रीका दौरे पर एक ट्राई सीरीज खेल रही है. फिलहाल तो टीम इंडिया वहां पर ट्राई सीरीज खेल रही है, जो कि अपने अंतिम पड़ाव पर है. हालाँकि इस त्रिकोणीय सीरीज के खत्म होते ही वहीं पर (अफ्रीका में) आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है. सरफराज खान के छोटे भाई यानी मुसीर ट्राई सीरीज और अंडर 19 वर्ल्ड कप दोनों में ही भारतीय टीम का हिस्सा बन चुके है.

फिलहाल गेंद और बल्ले के साथ सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान का दमखम ट्राई सीरीज में 6 जनवरी को मेजबान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में देखने को मिला. मुसीर ने इस मुकाबले में केवल 38 रन देते हुए सबसे अधिक 5 विकेट लिए. इसके अलावा जब रनचेज की बारी आई तो बल्ले से 41 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. नतीजा ये हुआ कि भारत ने मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 8 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट से पराजित कर दिया. यकीनन, सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर के इस प्रदर्शन पर कप्तान उदय शरण को बड़ा नाज हुआ होगा.

शमी-बुमराह के लिए बजी खतरे की घंटी, टीम इंडिया को मिला 160kmph वाला गेंदबाज़, आंकड़े बेहद खतरनाक

0

भारतीय क्रिकेट टीम ने हांलही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ खेली है. जो कि 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई थी. वहीं दूसरी तरफ अब घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी का आगाज़ हो चुका है. टेस्ट क्रिकेट के लिए इस टूर्नामेंट से बहुमुखी प्रतिभाएं निकलकर सामने आती हैं. इसी बीच एक ऐसे गेंदबाज़ की चर्चा है जो रफ्तार ही नहीं बल्कि लाइन और लैंथ के मामले में बुमराह और शमी जैसे धुरंधर गेंदबाजों को टक्कर दे सकता है. माना जा रहा है कि आने वाले समय में ये गेंदबाज शमी-बुमराह का रिप्लेसमेंट हो बन सकता है. इस गेंदबाज़ का नाम है वासुदेव कौशिक (Vasuki Koushik) जिन्होने रणजी ट्रॉफी के पहले ही दिन 7 विकेट लेकर तहलका मचा दिया था. उन्होने पंजाब के लिए खिलाफ यह कारनामा किया. इस पारी में उन्होने 41 रन देकर 7 विकेट अपने कोटे में शामिल किए.

Vasuki Koushik का शानदार प्रदर्शन

Ajit Agarkar

कर्नाटका के लिए घरेलू क्रिकेट में खेलने वाले 31 वर्षीय दिग्गज तेज गेंदबाज़ वासुकी कौशिक ने मौजूदा समय में चल रहे पंजाब और कर्नाटक के बीच हुए रणजी मुक़ाबले में अपनी धारदार गेंदबाज़ी का कमाल दिखते हुए पंजाब की पहली पारी में 7 विकेट अपने नाम किए.

इन 7 विकेट में वासुकी कौशिक ने पंजाब के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरण, मनदीप सिंह, नेहाल वढ़ेरा समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. उनकी इसी कमाल की गेंदबाज़ी को देखकर कई भारतीय क्रिकेट समर्थक उन्हें जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर देख रहे है.

31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज़ वासुकी कौशिक (Vasuki Koushik) ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 9 फर्स्ट क्लास मैच, 34 लिस्ट ए मुक़ाबले खेले है. इस दौरान वासुकी कौशिक ने 9 फर्स्ट क्लास मुक़ाबलों में 15.16 की बेहतरीन औसत से गेंदबाज़ी करते हुए 42 विकेट अपने नाम किए है वहीं लिस्ट ए में वासुकी कौशिक ने खेले 34 मुक़ाबलों में 14.39 की औसत से 64 विकेट अपने नाम किए है. उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए आने वाले समय में चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) वासुकी कौशिक को टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

IND Vs AFG: Virat Kohli Out Of 1st T20I, Know who will take his place

0

the T20 series between India and Afghanistan is about to kick off from Thursday, January 11. Fans were thrilled recently with Rohit Sharma appointed as captain and Virat Kohli making a return to this format after 14 months. However, just a day before the encounter, Team India head coach Rahul Dravid disclosed in a pre-match press conference that India’s star batter Virat Kohli would be absent from the first T20 match due to personal reasons.

Whether Kohli will participate in the following match scheduled for January 14 in Indore remains uncertain. There’s also news that Rohit Sharma hadn’t arrived in Mohali by January 10 for the match on January 11. Nonetheless, Rahul Dravid indicated that Rohit and Yashasvi Jaiswal will open the batting, potentially leading to Shubman Gill losing his place.

Virat Kohli was set to return to T20 cricket after a 14 month long gap but the fans would have to wait to see their talisman play in the shortest format for a little longer.

Rahul Dravid also justified Ishan Kishan and Shreyas Iyer’s exclusion from the T20I squad with the former cricketer saying that Ishan Kishan wasn’t available for selection and Iyer was not taken in the team because of several options within the team.

India’s T20I squad vs Afghanistan

Rohit Sharma (capt), Shubman Gill, Yashasvi Jaiswal, Virat Kohli, Tilak Varma, Rinku Singh, Jitesh Sharma (wk), Sanju Samson (wk), Shivam Dube, Washington Sundar, Axar Patel, Ravi Bishnoi, Kuldeep Yadav, Arshdeep Singh, Avesh Khan, Mukesh Kumar

Sandeep Lamichhane: सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड, अब जेल में बितायेगा 8 साल, जानिए पूरा मामला

0

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लमिछाने (Sandeep Lamichhane) की मश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल, रेप के मामले में दोषी करार होने के बाद संदीप लमिछाने को 8 साल जेल की सजा मिली है. इस तरह संदीप लमिछाने को जेल में 8 साल बिताने होंगे. संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम के अलावा आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रह चुके हैं.

बुधवार को नेपाली कोर्ट ने संदीप लमिछाने को सजा सुनाई. पिछले दिनों इस क्रिकेटर में रेप का आरोप लगा था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, शिशर राज ढ़काल की बेंच ने संदीप लमिछाने को दोषी करार देते हुए 8 साल जेल की सजा सुनाई. बताते चलें कि संदीप लमिछाने नेपाल क्रिकेट टीम की कप्तानी कर चुके हैं. पिछले साल दिसंबर महीने में नाबालिग लड़की ने संदीप लमिछाने पर रेप का आरोप लगाया था.

अक्टूबर 2022 में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया. संदीप लमिछाने पर आरोप है कि उन्होंने काठमांडू के एक होटल में नाबालिग लड़की के साथ रेप किया. इसके बाद संदीप लमिछाने को गिरफ्तार किया गया, लेकिन पिछले साल अगस्त महीने में कोर्ट से राहत मिली थी.

संदीप लमिछाने बेल पर बाहर चल रहे थे. पिछले साल 12 जनवरी को पटन हाइकोर्ट ने अपने फैसले में 2 मिलियन जुर्माने के साथ संदीप लमिछाने को बेल पर रिहा करने का आदेश दिया था. लेकिन अब इस क्रिकेटर को 8 साल जेल की सजा हुई है.

Sandeep Lamichhane का करियर

नेपाल के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में संदीप लमिछाने एक रहे हैं. इसके अलावा संदीप लमिछाने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं. आईपीएल 2018 सीजन में संदीप लमिछाने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे. सदीप लामिछाने के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे तेज़ 100 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. वह 51 वनडे में 112 विकेट ले चुके हैं. इसके अलावा उनके नाम 52 टी२० में 98 विकेट दर्ज हैं.

WWW… मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने रणजी में उड़ाया गर्दा, 1-1 रन को तरसे बल्लेबाज, रिकी भुई ने ठोका शतक

0

Ranji Trophy 2023-24: रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मुकाबलों के परिणाम सोमवार को सामने आये. मुंबई समेत 3 टीमों ने बोनस के साथ शानदार जीत दर्ज की. वहीं मजबूत दिल्ली को पुडुचेरी के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. एक अन्य मैच में अपने घरेलू मैदान पर 27 साल बाद उतरी बिहार की टीम को पारी के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा. एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश को रिंकू सिंह की दमदार पारी ने पॉइंट टेबल में अंक दिला दिया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-

Andhra vs Bengal, Elite Group B

आंध्रा और बंगाल के मध्य खेला गया मैच (Andhra vs Bengal, Elite Group B) ड्रा पर समाप्त हुआ. मैच में आंध्रा ने 445 रन बनाए. वहीं बंगाल ने पहली पारी में 409 रन बनाये. दूसरी पारी में बंगाल ने एक विकेट खोकर 82 रन बनाये थे कि दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रा कर दिया गया. मैच में शमी के भाई कैफ ने बंगाल की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. वहीं आंध्रा के रिकी भुई ने शतक ठोका. कैफ के 32 ओवर में महज 1.9 के स्ट्राइक से 62 रन खर्च कर बल्लेबजों पर अंकुश लगाया.

Bihar vs Mumbai, Elite Group B

41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई ने बिहार को पारी व 51 रन से हराया. आपको बता दें मुकाबला पटना (Moin-ul-Haq Stadium, Patna) में खेला गया. बिहार में 27 साल के बाद पहली बार कोई रणजी मुकाबला हुआ है. इस शानदार जीत के लिए मुंबई को एक अंक बोनस भी मिला. अब पॉइंट टेबल में उसके 7 अंक हो गए हैं. मुंबई ने मैचमें 251 रन बनाये. वहीं बिहार की टीम दोनों पारियों में महज 100-100 रन ही बना सकी. मुकाबले में शिवम डूबे ने दोनों पारियों में 6 विकेट लिए. वहीं मोहित अवस्थी ने 7 शिकार किये.

शिवम दुबे की गेंदों पर नाचा बिहार, चौथे दिन दुख में बदला 27 साल का जश्न, मुंबई ने पॉइंट टेबल में मचाया धमाल

0

रणजी ट्रॉफी 2024 के शुरुआती मुकाबलों के परिणाम सोमवार को सामने आये. मुंबई समेत 3 टीमों ने बोनस के साथ शानदार जीत दर्ज की. वहीं मजबूत दिल्ली को पुडुचेरी के खिलाफ शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. एक अन्य मैच में अपने घरेलू मैदान पर 27 साल बाद उतरी बिहार की टीम को पारी के अंतर से हार का मुंह देखना पड़ा. एक अन्य मुकाबले में उत्तर प्रदेश को रिंकू सिंह की दमदार पारी ने पॉइंट टेबल में अंक दिला दिया. आइये एक नजर डालते हैं कुछ मुकाबलों पर-

Bihar vs Mumbai, Elite Group B

41 बार की रणजी चैंपियन मुंबई ने बिहार को पारी व 51 रन से हराया. आपको बता दें मुकाबला पटना (Moin-ul-Haq Stadium, Patna) में खेला गया. बिहार में 27 साल के बाद पहली बार कोई रणजी मुकाबला हुआ है. इस शानदार जीत के लिए मुंबई को एक अंक बोनस भी मिला. अब पॉइंट टेबल में उसके 7 अंक हो गए हैं. मुंबई ने मैचमें 251 रन बनाये. वहीं बिहार की टीम दोनों पारियों में महज 100-100 रन ही बना सकी. मुकाबले में शिवम डूबे ने दोनों पारियों में 6 विकेट लिए. वहीं मोहित अवस्थी ने 7 शिकार किये.

Andhra vs Bengal, Elite Group B

आंध्रा और बंगाल के मध्य खेला गया मैच (Andhra vs Bengal, Elite Group B) ड्रा पर समाप्त हुआ. मैच में आंध्रा ने 445 रन बनाए. वहीं बंगाल ने पहली पारी में 409 रन बनाये. दूसरी पारी में बंगाल ने एक विकेट खोकर 82 रन बनाये थे कि दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रा कर दिया गया. मैच में शमी के भाई कैफ ने बंगाल की तरफ से सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये.

Yash Birthday: Century star Shivanna gave a gift to the rocking star before his birthday!

Rocking star Yash is now not limited to South India only Bari Karnataka. He became a pan India star through KGF movies. He has fans all over India. Waiting for his movies. Recently the title of his movie ‘Toxic’ has been revealed. Now the festival is coming and Common DP has been released.

Yash’s birthday has already been started by his fans. January 8 is Yash’s birthday and Common DP has been released to feature the favorite actor’s photo on that day. What is special here is that this common DP has been released by Century Star Shivarajkumar.

Yash Birthday: Actor Shivaraj Kumar releases common DP of Yash

Shivanna’s gift before Yash’s birthday!

Actor Yash is not celebrating his birthday with his fans this time. He is fully engaged in the works of his much awaited movie ‘Toxic’. Therefore, he said that he is not able to celebrate his birthday with his fans at this time. However, Shivanna got rid of this boredom.

 

Karunada Chakraborty Shivarajkumar has released Yash’s Common DP through his social media. Through this, the century star has been gifted to the rocking star even before his birthday. Sivarajkumar’s unveiling of CDP (Common DP) has made Yash fans very happy.

“Greetings to Yash and all his fans! CDP is so good,” actor Sivarajkumar shared a DP on his social media platforms. The actor tagged Yash for this. Fans are happy with Shivanna’s move.

 

 

Yash Khadak is seen in a common DP poster. Yash fans are thanking Shivanna. “First of all a heartfelt thank you to Shivarajkumar from every Yash Boss fan. No doubt you are a big inspiration to us and our boss. You are what you are because of your care, support and down to earth nature,” a fan said in an emotional thank you.

Yash says he can’t meet for his birthday!

Actor Yash said that he is not able to meet his fans for his birthday this time. He wrote an open letter about this. “January 8th is the day when you wish to express your love for me in person. I also want to spend time with you on the pretext of my birthday. However, film work has kept me busy. Due to the inevitable travel, I cannot meet you on January 8th. Your love, my love. It is my belief that absence will be understood. Your love and admiration, which is always with me, is my birthday gift – your beloved Yash,” he tweeted.

शतक से चूके रिंकू सिंह, पार किया 3000 रन का आंकड़ा, सैमसन की टीम को घंटो रुलाया, चमके समीर रिजवी

0

यूपी की ओर से रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) खेल रहे रिंकू ने मौजूदा सीजन के पहले मैच की पहली ही पारी में धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि इस दौरान बायें हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह अपना शतक पूर्ण करने से चूक गए. Rinku Singh ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. यूपी की टीम रणजी ट्रॉफी 2024 के अपने पहले मैच में केरल (Kerala vs Uttar Pradesh, Elite Group B) के सामने है. रिंकू ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे करने में सफल रहे.

केरल के एसडी कॉलेज ग्राउंड (Sanatana Dharma College Ground, Alappuzha) पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दूसरे दिन रिंकू सिंह (Rinku SIngh) महज 8 रन से अपना सातवां फर्स्ट क्लास शतक करने में असफल रहे. यूपी की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku SIngh) ने 136 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली. रिंकू सिंह (Rinku SIngh) ने अपनी शानदार पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे.

रिंकू सिंह (Rinku SIngh) को नीधीश ने विष्णु विनोद के हाथों कैच कराया. बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह की इस बेहतरीन पारी के दम पर यूपी ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 302 रन बनाए. रिंकू सिंह (Rinku SIngh) ने इस दौरान फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपने 3000 रन के आंकड़े को पार किया. आपको बता दें रिंकू सिंह (Rinku SIngh) प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सात शतक और 14 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

रिंकू सिंह (Rinku SIngh) का इंटरनेशनल करियर

अलीगढ के 26 वर्षीय रिंकू सिंह ने पिछले साल 2023 में अन्तर्राष्ट्रीय टी20 और वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया. रिंकू सिंह (Rinku SIngh) ने 12 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 65.50 की औसत से 262 रन बनाए हैं. इस दौरान रिंकू सिंह (Rinku SIngh) के बल्ले से एक अर्धशतक निकला है. रिंकू सिंह (Rinku SIngh) का टी20 में स्ट्राइक रेट 180.68 का रहा है. वहीँ रिंकू सिंह (Rinku SIngh)ने 2 वनडे में 55 रन बनाए हैं.

पूजा बनी बुमराह, श्रेयांका पाटिल ने 19वें ओवर में डुबोई नैया, ऐलिस पैरी के धमाल से ऑस्ट्रेलिया ने जीता दूसरा टी 20

0

Australia Women tour of India, 2023-24: मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (Dr DY Patil Sports Academy, Navi Mumbai) में खेले गए दूसरे T20I (India Women vs Australia Women, 2nd T20I) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत (IND-W vs AUS-W) को 6 विकेट से हराया. इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गयी है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में 130/8 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 19 ओवर में 133/4 का स्कोर बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की किम गार्थ (2/27) को शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

India Women vs Australia Women, 2nd T20I

दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. पहले खेलने उतरी टीम इंडिया को दूसरे ही ओवर में 4 के स्कोर पर शैफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा. शैफाली सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स 13 और स्मृति मंधाना 23 के आउट होने से भारतीय टीम ने 50 रनों के अंदर तीन विकेट गंवा दिए. कप्तान हरमनप्रीत कौर भी फ्लॉप रहीं और 6 रन बनाकर आउट हुई. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष (23 रन) और दीप्ति शर्मा की जोड़ी ने 33 रनों की साझेदारी करते हुए पारी को संभाला.

भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 100 रन पूरे किये. इसके बाद पूजा वस्त्राकर और अमनजोत कौर क्रमशः 9 और 4 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति ने 30 रन बनाये और पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुईं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से किम गार्थ, एनाबेल सदरलैंड और जार्जिया वैरहम ने दो-दो विकेट चटकाए.

जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद शानदार रही. कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए ताबड़तोड़ 51 रन जोड़े. हीली 21 गेंदों में 26 और मूनी 29 गेंदों 20 रन बनाकर पवेलियन लौटी. इसके बाद ताहलिया मैक्ग्रा 19 और एश्ली गार्डनर भी 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेल रहीं एलिस पेरी (34*) ने फिबी लिचफील्ड (18*) के साथ 20 गेंदों में 36 रनों की अविजित साझेदारी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. पूजा ने पारी के 16वें और 18वें ओवर में कसी गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 8 रन दिए और एक विकेट लिया. इस तरह से आखिरी दो ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 15 रन चाहिए थे. हालांकि श्रेयांका पाटिल ने 19वें ओवर में ही पूरे रन बनवा दिए. भारत की तरफ से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. पूजा ने दो ओवर में 8 रन देकर एक विकेट लिया.

Ranji Trophy: चेतेश्वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, की 88 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी, BCCI को दिखाया आईना

0

Cheteshwar Pujara: भारत में रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के साथ घरेलू टूर्नामेंट की शुरुआत हो गयी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट (Ranji Trophy 2024) में हर दिन एक से बढ़कर एक बेहतरीन पारी खेली जा रही है। रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी टीम सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए करिश्माई प्रदर्शन किया। Ranji Trophy 2024 में चेतेश्वर पुजारा ने झारखंड (Saurashtra vs Jharkhand, Elite Group A) के खिलाफ 356 गेंदों पर 30 चौके की मदद से 243 रन की मैराथन पारी खेली।

आपको बता दें यह पुजारा के फर्स्ट क्लास करियर का 17वां दोहरा शतक है। अनुभवी बल्लेबाज पुजारा ने दोहरे शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास में 17वां दोहरा शतक जड़ते ही मार्क राम प्रकाश और हर्बट सटक्लिफ की बराबरी कर ली है। वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट इतिहास में संयुक्त रूप से चौथे सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने गए हैं।

इस लिस्ट में पहले नंबर पर डॉन ब्रैडमैन हैं| डॉन ब्रेडमैन ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 37 दोहरे शतक लगाए। ब्रैडमैन के बाद दूसरे नंबर पर वैली हैमोंड का नाम है। वैली हैमोंड ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 36 दोहरे शतक बनाये। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पैट्सी हेनड्रेन का नाम है। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 22 दोहरे शतक लगाए थे।