टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ही घरेलू क्रिकेट से कुछ ही समय पहले संन्यास की घोषणा की। हालांकि संन्यास की घोषणा के पश्चात रैना प्रमुख टी20 लीग में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। रैना (Suresh Raina) एक बार फ़ीस से मैदान में चौके-छक्के बरसाते हुए नजर आयेंगे।
आईपीएल 2022 में अनसोल्ड रहने के बाद सुरेश रैना (Suresh Raina) ने कई महीनों तक क्रिकेट से दूरी बना ली थी। हालाँकि टीम इंडिया के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने पिछले कुछ दिनों में लगातार अपने बल्लेबाजी अभ्यास के वीडियो साझा किये।
सुरेश रैना (Suresh Raina) पिछले काफी समय से अपने फैंस को वापसी के संकेत दे रहे थे| सुरेश रैना (Suresh Raina) आधिकारिक तौर पर उनके रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सीजन 2 में खेलने की पुष्टि हो चुकी है। आपको बता दें टूर्नामेंट का लाइव प्रसारण वूट पर किया जायेंगे|
आपको बता दें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन 10 सितम्बर से 1 अक्टूबर के बीच होगा और इस बार इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और विंडीज सहित कुल आठ टीमें हिस्सा लेने वाली हैं। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 10 सितम्बर को इंडिया लीजेंड्स और दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स के बीच खेला जायेगा।
इंडिया लीजेंड्स के टीम इंडिया- सचिन तेंदुलकर (कप्तान), युसूफ पठान, युवराज सिंह, सुरेश रैना, नमन ओझा, इरफ़ान पठान, हरभजन सिंह, मुनफ पटेल, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।