टीम इंडिया को पाक के विरुद्ध शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारत-पाक मुकाबले में फैंस भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को ठहरा रहे हैं. एशिया कप सुपर चार में पाकिस्तान ने मुकाबले को 5 विकेट से अपने नाम किया.
इसके बाद आसिफ ने मैच पूरी तरह से पाकिस्तान के पक्ष में ला दिया. आसिफ अली ने अगले ही ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर लॉन्ग ऑन में छक्का जड़कर टीम इंडिया के जबड़े से मैच को छीन लिया.
इस हार को भारतीय फैंस पचा नही पा रहे हैं और अर्शदीप को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. अर्शदीप ने आखिरी ओवर में टीम इंडिया को जिताने का प्रयतन किया.
https://twitter.com/RehanAn23460218/status/1566517244812660736
अर्शदीप को खालिस्तानी, गद्दार और गालियाँ दी जा रहीं. वहीँ अर्शदीप को कहा जा रहा है कि कितने पैसे मिले थे कैच छोड़ने के. अर्शदीप को ट्रोल करने पर एक फैन्स ने ट्वीट किया कि भारत में रहना मुश्किल है. मुस्लिम हो तो पाकिस्तानी और सिख हो तो खालिस्तानी कहा जाता है.