टीम इंडिया एशिया कप में खेल रही हैं. वहीं भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच बेंगलुरु में 4 दिन का पहला टेस्ट मैच खेल जा रहा है.
पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जो कार्टर ने भारत के खिलाफ अपनी बल्लेबाजी से टीम को विशाल स्कोर तक पहुँचाया. मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110.5 ओवर में 400 रन बनाए.
न्यूजीलैंड ए की टीम के 10 बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 180 रन बनाए. वहीं अकेले कार्टर ने 305 गेंदों पर 197 रन बनाये. हालांकि कार्टर 3 रन से अपने दोहरे शतक से चूक गए. कार्टर ने अपनी आतिशी पारी में 26 चौके और 3 छक्के जड़े. टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने 86 रन देकर 5 विकेट लिए.
सरफराज खान को 2 और यश दयाल, अरजान और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली. सरफराज खान ने गेंद से कमाल करते हुए सिर्फ 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किये. जवाब में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने शतकीय साझेदारी निभाई.
https://twitter.com/BCCIdomestic/status/1566036138464354305
123 रन पर कप्तान के रूप में भारत को पहला झटका लगा. पांचाल ने 83 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली. अभिमन्यु ने 132 रन, गायकवाड ने 21 रन बनाये. सरफराज ने बल्लेबाजी में भी हाथ दिखाते हुए तेजी से 36 रन जोड़े.