एशिया कप 2022 के ग्रुप मुकाबले में आज गुप ए में पाकिस्तान की टक्कर हांगकांग (Pakistan vs Hong Kong) से हो रही है. मुकाबले (Pakistan vs Hong Kong) में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले पाक को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. हांगकांग के आमंत्रण पर पहले खेलने उतरी पाक की शुरुआत खराबी रही.
पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद मोहम्मद रिजवान और फखर जमान ने पाक की पारी को संभाला. फखर जमान अर्धशतक जड़कर आउट हो गये हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान ने 41 गेंद पर 53 रन बनाये. पाकिस्तान के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 57 गेंदों में नाबाद 78 और फखर जमान ने 41 गेंद में 53 रन बनाये.
Most 75+ Scores in T20I
(While batting 1st)7 times – Mohd Rizwan*
7 times – Rohit Sharma
6 times – Mahela Jayawardene#PAKvsHK— CricBeat (@Cric_beat) September 2, 2022
वहीं खुशदिल शाह 15 गेंद में 5 छक्के जड़ते हुए 35 रन बनाकर नाबाद रहे. पाक ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाये. पाक ने खुशदिल और रिजवान की तबाड़तोड़ पारियों के दम पर आखिरी टीम ओवर में 55 रन कूट दिए. इसके साथ ही पाक ने एशिया कप 2022 में भारत (192 रन) को पीछे छोड़ते हुए सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया.
रिजवान ने रचा इतिहास
https://twitter.com/Shebas_10dulkar/status/1565730809788899328
मोहम्मद रिजवान ने अर्द्धशतक जड़ते हुए अपने टी 20 करियर में 5000 रन आंकड़े को पार किया. इसके अलावा एशिया कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने के मामले में सूर्या को पीछा छोड़ पहला स्थान अर्जित किया. 78 रन जड़ रिजवान Mohammad Rizwan (wk) ने सबसे ज्यादा बार 75 से अधिक का स्कोर बनाने के मामले में रोहित और कोहली को पीछे छोड़ा.
Khushdil so wander full played 🇵🇰💐😍💞💕#khusdil #khushdilshah #rizwan #PAKvHK pic.twitter.com/SEfVTL0765
— Raheel Khan 🎖️ (@RaheelK27694477) September 2, 2022
हांगकांग टीम:
निजाकत खान (कप्तान), यासिम मुर्तजा, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, जीशान अली, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), हारून अरशद, एहसान खान, आयुष शुक्ला, मोहम्मद गजनफर.
पाकिस्तान टीम:
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी.