क्रिकेट इतिहास में कई मौके ऐसे आये जब क्रिकेटर इतिहास रचने से एक दो रन से चुक गये. क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं. आज के इस लेख में हम आपको क्रिकेट जगत के कुछ ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो 199, 299 और 499 के फेर में फंसकर आउट हुए.
299 रन के निजी स्कोर पर आउट होने वाला एकमात्र बल्लेबाज
मार्टिन क्रो टेस्ट में 299 रन के निजी स्कोर पर आउट एकमात्र बल्लेबाज हैं. ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रेडमैन भी अपने शानदार करियर में एक बार एक रन से अपनी तिहरे शतक से रह गए थे.29 जनवरी, 1932 को एडिलेड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में वह 299 रन बनाकर नाबाद लौटे. क्रो मार्टिन ने विलिंगटन टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ (फरवरी, 1991) दूसरी पारी में 299 रनों की पारी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी. वहीँ घरेलू क्रिकेट में एलिस्टर कुक 390 रन पर आउट हुए थे.
टेस्ट में 199 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज
मु्दस्सर नजर बनाम भारत, 1984
मोहम्मद अजहरुद्दीन बनाम श्रीलंका, 1984
मैथ्यू एलियट बनाम इंग्लैंड, 1997
सनथ जयसूर्या बनाम भारत, 1997
स्टीव वॉ बनाम वेस्टइंडीज, 1999
यूनिस खान बनाम भारत, 2006
इयान बेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2008
स्टीव स्मिथ बनाम वेस्टइंडीज, 2015
केएल राहुल बनाम इंग्लैंड, 2016
डीन एल्गर बनाम बांग्लादेश, 2017
फाफ डु प्लेसिस बनाम श्रीलंका, 2020
एंजेलो मैथ्यूज बनाम बांग्लादेश, 2022
499 रन पर आउट होने वाले बल्लेबाज
पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद के नाम एक बेहद दुर्लभ रिकॉर्ड दर्ज है. हनीफ क्रिकेट इतिहास के ऐसे एकमात्र बल्लेबाज है जो 499 के स्कोर पर आउट हुए है. 1959 में फर्स्ट क्लास टेस्ट मैच के दौरान हनीफ ने कराची की तरफ से खेलते हुए 499 रन की रिकॉर्ड पारी खेली थी. हनीफ पंचेहरा शतक लगाने से महज रन दूर रह गये थे.