एशिया कप 2022 के महामुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2021 की हार का बदला पूरा किया. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाकिस्तान की टीम 147 पर ऑलआउट हो गई जवाब में भारत ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 43 रन का योगदान दिया. उन्होंने 42 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का लगाया. पेसर भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके जबकि हार्दिक पंड्या ने 25 रन देकर 3 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह ने 2 विकेट अपने नाम किए.
भारत और पाकिस्तान, दोनों ही टीमों का एशिया कप के मौजूदा सीजन में यह पहला मैच है. धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली के करियर का यह 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. विराट ने अभी तक भारत के लिए इस फॉर्मेट में 3308 रन बनाए हैं जिसमें 30 अर्धशतक शामिल हैं. इसी मैदान पर शनिवार को अफगानिस्तान ने एशिया कप-2022 के उद्घाटन मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया था.
एशिया कप (Asia Cup) 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मुकाबले में भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने पाकिस्तान को पूरे 20 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं करने दी और 19.5 ओवर में 147 के स्कोर पर पारी समेट दी।
That winning six from Hardik Pandya.
Revenge….. https://t.co/SnRFHMsdv3
— Ratnadeep (@_ratna_deep) August 28, 2022
उनके लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 43 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 1 छक्का लगाया। इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने 28, शाहनवाज दहानी ने 16 और हैरिस रौफ ने 13 रनों का योगदान दिया। जबकि कप्तान बाबर आजम और फखर जमान के बल्ले से 10-10 रन निकले.
आपको बता दें भारत के 16 साल के टी20 इतिहास में ये पहला मौका है, जब तेज गेदबाजों ने सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, हार्दिक पांड्या और आवेश खान ने मिलकर पाकिस्तान के सभी 10 विकेट गिरा दिए।