भारत और पाकिस्तान के मध्य दस महीनों के बाद एशिया कप में मुकाबला होना जा रहा है. टीम इंडिया ने प्रमुख टूर्नामेंट में पाक को ज्यादातर समय मात दी है. हालांकि पिछले विश्व कप में टीम इंडिया को हराकर पाक ने इस मिथक को तोड़ दिया था. पाक टीम के विरुद्ध भारत के कई खिलाडियों का प्रदर्शन शानदार रहा है.
स्विंग के सुल्तान इरफान ने कराची टेस्ट मैच के पहले तीन गेंद पर सलमान बट्ट, मोहम्मद युसूफ और यूनुस खान का विकेट हासिल किया. पठान भारत के लिए टेस्ट मैच में हैट्रिक लेने वाले पहले तेज गेंदबाज थे. वहीं 2007 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में उन्होंने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को टिकने ही नहीं दिया.
फाइनल में पठान ने मैच में 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे. पठान ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया और अपना पहला अर्द्धशतक पाक के विरुद्ध ही जड़ा. पाक दौरे पर गये पठान ने लगातार तीन मैचों में मोहम्मद युसूफ को आउट किया.
14 सितंबर 2007 को वर्ल्डकप में पाकिस्तान से पहला मैचशानदार रहा. मुकाबले में धोनी ने 30, इरफान ने 20 और अजित अगरकर ने 14 रन बनाकर किसी तरह भारत का स्कोर 141 तक पहुंचाया. पाकिस्तान को आसान जीत दिखाई देने लगी, लेकिन अगरकर, आरपी सिंह, इरफान पठान और हरभजन की चौकड़ी ने किसी को टिकने नहीं दिया.मैच टाई हुआ और आखिर में बॉल आउट में टीम इंडिया ने बाजी मारी.