आज वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है।
दोनों टीमों के बीच गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में यह मैच खेला जा रहा है। मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम और फखर जमान बल्लेबाजी कर रहे हैं।
बारिश की वजह से खेल रोकने के समय आजम 51 और जमान 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। 16 ओवर का खेल समाप्त होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 134 रन है। वेस्टइंडीज की कमान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है जबकि पाकिस्तान की कप्तानी की जिम्मेदारी बाबर आजम ने संभाल रखी है।
बारिश की वजह से पहले मैच का कोई नतीजा नहीं निकला सका था। ऐसे में दूसरे टी20 जीतकर दोनों टीमें सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेंगी।
अर्धशतक से चूके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान का दूसरा विकेट मोहम्मद रिजवान के तौर पर गिरा। ओपनर रिजवान ने टिकककर बल्लेबाजी की लेकिन वह अर्धसतक जड़ने से चूक गए। उन्होंने 46 रन बनाकर अपना विकेट खो दिया। उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाये।
रिजवान 15वें ओवर की दूसरे गेंद पर रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उनका विकेट 113 के कुल स्कोर पर गिरा। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम के साथ 67 रन की अहम साझेदारी की।
शरजील खान बने होल्डर का शिकार
20th 50 up for our champ Babar Azam MA😍😍😍❤️❤️in 59 t20 matches✨🏏@babarazam258 ❤️#PAKvWI #WIvsPAK pic.twitter.com/P6OvZutxke
— rabia hassan (@rabiahassan258) July 31, 2021
पाकिस्तान को पहला झटका शरजील खान के तौर पर लगा। सलामी बल्लेबाज शरजील ने 16 गेंदों में 20 रन की पारी खेली। उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने मोहम्मद रिजवान के साथ मिलकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआती दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी की।
शरजील की पारी का अंत जेसन होल्डर ने 5वें ओवर की चौथी गेंद पर किया। वह मिड ऑन की दिशा में बड़ा शॉट मारना चाहते थे लेकिन अकील होसेन के हाथों लपके गए। बाबर आजम ने छक्का जड़कर अपना 39 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना अर्द्धशतक पूरा किया|
विंडीज और पाक ने किए बदलाव
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टीम ने दूसरे टी20 में अपनी प्लइंग इलेवन में बदलाव किया है। मेजबान विंडीज ने लेंडल सिमंस और आंद्रे रसेल की जगह आंद्रे फ्लेचर और लेंडल सिमंस को टीम में शामिल किया है। दूसरे ओर, पाकिस्तान ने आजम खान के स्थान पर शोएब मकसूद को अंतिम एकादश में रखा है।