टीम इंडिया के बल्लेबाज पुजारा इस समय इंग्लैंड के रॉयल लंदन कप (Royal London One Day Cup 2022) में खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में पुजारा ने सरे के लिए खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ सीजन का तीसरा शतक जमाया है. भारतीय बल्लेबाज पुजारा ने शतक 75 गेंदों पर जड़ दिया.
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपनी शतकीय पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए. मुकाबले में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 90 गेंद पर 132 रन बनाकर आउट हुए. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टूर्नामेंट में अब तक 8 मैच में 614 रन बना चुके हैं.
वहीं पुजारा ने इस सीजन में 71 बाउंड्री लगाने का कारनामा किया हैं. इसमें 60 चौके और 11 छक्के शामिल हैं. पुजारा का इस दौरान स्ट्राइक रेट 117 का है. इस दौरान उन्होंने लिस्ट-ए करियर की सबसे बड़ी 174 रन की पारी खेली. मैच के दौरान 34 साल के चेतेश्वर पुजारा ने 39वें ओवर की अंतिम 4 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के लगाए.
Highest batting averages in List-A cricket (min 50 inns) :-
58.84 – Sam Hain
57.86 – Michael Bevan
57.49 – CHETESHWAR PUJARA
56.56 – Babar Azam
56.50 – Shan Masood
56.50 – Virat Kohli
54.73 – Ruturaj GaikwadPujara's List-A average goes above 57 after his 132 vs Middlesex today.
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) August 23, 2022
पारी के दौरान पुजारा के बल्ले से 20 चौके और दो छक्के निकले. इससे पहले उन्होंने 14 अगस्त को सरे के खिलाफ 174 रनों की पारी खेली थी. वहीं पुजारा ने 12 अगस्त को वॉरविकशर के खिलाफ 107 रन बनाए थे. चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लिस्ट में सर्वाधिक औसत के मामले में कोहली और बाबर को पीछे छोड़ दिया है.
Unpopular opinion : Pujara deserved a chance in the Indian LOI team. https://t.co/asNyRw7nj8
— Jassa (@JasCricket) August 23, 2022
चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टूर्नामेंट में 600 रन का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं. इससे पहले मिडिलसेक्स के स्टीफन ने इस आंकड़े को पार किया. स्टीफन अब तक 4 शतक के साथ 645 रन बना चुके हैं.