भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने 13 रन से जीत हासिल की. जिसके साथ ही सीरीज़ 3-0 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 289 रन बनाए थे. जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम 276 रन पर ऑल आउट हो गई.
हांलकी, मैच में एक समय ऐसा भी आया जब मैच जिम्बाब्वे की झोली में लगभग आ गया था. टीम के ऑलरांउडर सिकंदर रजा ने 115 रन की शतकीय पारी खेलकर टीम को फ्रंटफुट पर ला दिया था. हांलकी उनके आउट होते ही भारत की जीत सुनिश्चित हो गई. रजा ने अपनी इस शानदार पारी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.
6 मैच में तीसरा शतक
रजा का यह पिछले 6 मैचों में तीसरा शतक है. इससे पहले उन्होने बांग्लादेश के खिलाफ 2 बार शतकीय पारी खेली थी. सोमवार को रज़ा ने आउट होने से पहले 94 गेंदों पर 115 रन बनाए. जिसमें उन्होने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. रज़ा ने आठवे विकेट से लिए ब्रैड इवेन के साथ मिलकर आठवे विकेट के लिए 104 रन जोड़े.
Sikandar Raza has his third ODI hundred this month!
Can he help Zimbabwe to a famous win over India?#ZIMvIND pic.twitter.com/W7FHpqXUU2
— Wisden (@WisdenCricket) August 22, 2022
बने ऐसे पहले बल्लेबाज
सिकंदर रज़ा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह पांचवे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए एक वर्ष कैलेंडर में 3 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. रज़ा ने बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में नाबाद 135 और 117 रन की पारी खेली थी.
एक वर्ष कैलेंडर में एक हजार रन पूरे
रज़ा इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में एक हज़ार रन पूरे कर चुके हैं. उन्होने इस साल सभी प्रारूपों के 27 मैचों में 49.17 की औसत से 1131 रन बनाए हैं. उनसे आगे इस लिस्ट में बाबर आज़म (1406), लिंटन दास (1396), जॉनी बेयरस्टो (1267) हैं.
इस मामले में सबसे आगे
रज़ा इस साल सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से एक हज़ार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों में सबसे आगे हैं. उन्होने सभी प्रारूपों के 27 मैचों में 49.17 की औसत से 1131 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 113.32 का है. वहीं बाबर आज़म का 65.60, लिंटनदास का 72.44 और ऋषभ पंत का 101.47 का है.