न्यूजीलैंड ए के खिलाफ सीरीज के लिए इंडिया ए टीम का कप्तान भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बनाया गया है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गयी है.
लेफ्ट ऑर्म स्पिन ऑलराउंडर शम्स मुलानी मुंबई की तरफ से पिछले काफी समय से घरेलू मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं शार्दुल ठाकुर, जलज सक्सेना और शाहबाद अहमद को भी टीम में चुना गया है. घरेलू क्रिकेट में इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन काबिलेगौर रहा है.
टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ए के खिलाफ 3 चार दिवसीय मुकाबले बेंगलुरू में खेलने हैं. सीरीज का पहला मैच 1-4 सितंबर तक, दूसरा मैच 8-11 सितंबर तक और तीसरा मैच 15-18 सितंबर के मध्य तक खेला जाएगा. फ़िलहाल गिल (Shubman Gill) टीम इंडिया के सतह जिम्बाब्वे के दौरे पर हैं.
वेस्टइंडीज टूर पर शुभमन गिल (Shubman Gill) को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया था. शम्स ने मुंबई की तरफ से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 6 मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं. वहीँ अंडर-25 सीके नायडू ट्रॉफी में भी उन्होंने 29 विकेट हासिल किये थे.
टीम इंडिया:
शुभमन गिल (कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), यश दूबे, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, हनुमा विहारी, रजत पाटीदार, शम्स मुलानी, जलज सक्सेना, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, शुभम शर्मा, अक्षय वाडकर, शाहबाज अहमद और मनिशंकर मूरासिंह.