Home SPORTS VIDEO:नीदरलैंड के सामने पाक टीम ने टेके घुटने, बाबर आजम ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लीडे की घातक गेंदबाजी

VIDEO:नीदरलैंड के सामने पाक टीम ने टेके घुटने, बाबर आजम ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लीडे की घातक गेंदबाजी

0
VIDEO:नीदरलैंड के सामने पाक टीम ने टेके घुटने, बाबर आजम ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, लीडे की घातक गेंदबाजी

पाकिस्तान और नीदरलैंड के मध्य तीन मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे खेला जा रहा है. 3 मैचों की वनडे सीरीज में पहले 2 मुकाबले जीतकर बाबर आजम की टीम 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम 206 रन पर सिमट गयी.

Image

पाकिस्तान की तरफ से सिर्फ बाबर आजम ही कुछ दम दिखा पाए. बाबर आजम ने सबसे अधिक 91 रन का योगदान दिया. मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाक टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. अब्दुल्ला शफीक महज 2 रन बनाकर आउट हो गये. इसके बाद फखर जमान ने कुछ देर अच्छी बल्लेबाजी की.

Imageहालांकि अच्छी शुरुआत मिलने के बाद जमान 26 के स्कोर पर बोल्ड हो गये. आगा सलमान ने 24 रन जबकि खुशदिल शाह ने 2 रन बनाये.बाबर आजम ने एक छोर पर संभलकर बल्लेबाजी की. बाबर आजम को किसी भी बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला. दूसरे छोर से नियमित अन्तराल पर विकेट गिरते रहे.

Imageबाबर आजम ने इस दौरान अपना अर्द्धशतक पूरा किया. मोहम्मद नवाज ने 27 रन और वसीम जूनियर ने 11 रन बनाये. पाक की पूरी टीम 50वें ओवर में 206 रन पर आउट हो गयी. नीदरलैंड की लीडे ने सबसे अधिक 3 विकेट हासिल किये. बाबर आजम ने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाये.

Image१- बाबर आजम इस वर्ष वनडे क्रिकेट में 1400 से अधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बने. इस मामले में पाक कप्तान बाबर आजम ने लिटन दास को पीछे छोड़ा.

Image२- 91 रन की पारी खेलकर बाबर आजम इस वर्ष वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गये हैं. बाबर आजम के नाम इस वर्ष 1406 रन हो गये हैं.

Image३- बाबर आजम कोहली के लास्ट शतक के बाद से अब तक सबसे अधिक 44 अर्द्धशतक जड़ने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज हैं. लिस्ट में दुसरे पायदान पर बांग्लादेश के लिटन दास हैं.

https://twitter.com/zulqarnain7777/status/1561311736128765953

४- बाबर आजम पिछली दस पारियों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. पिछली दास पारियों में बाबर ने रिकॉर्ड 837 रन बनाये हैं. इस दौरान बाबर का औसत 93 का रहा है. इस मामले में बाबर ने रोहित (816 रन, वर्ष 2018-19) को पछाड़ा.

५- बाबर आजम 90 पारियों के बाद विश्व में सर्वाधिक रन (4664 रन) बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं. बाबर आजम से पहले ये रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम था. अमला ने 90 पारियों में 4556 रन बनाये थे.

Image६- पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक बार नर्वस 90s पर आउट होने वाले बाबर संयुक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गये हैं. सईद अनवर और बाबर आजम 4-4 बार 90s पर आउट हुए हैं.

नीदरलैंड टीम: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान), मैक्स ओ’डॉड, विक्रम सिंह, मूसा नदीम अहमद, टॉम कूपर, बास डी लीड, वेस्ले बर्रेसी, तेजा निदामनुरु, लोगान वैन बीक, टिम प्रिंगल, आर्यन दत्त, रयान क्लेन, विवियन किंगमा। शारिज अहमद, अर्नव जैनी.

Imageपाकिस्तान की टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here