शानदार पारी खेलकर आलोचकों को दिया करारा जवाब.
अंडर19 विश्वकप विजेता टीम इंडिया के कप्तान उन्मुक्त चंद ने हांलही में भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिकी क्रिकेट का दामन थामा है. उन्मुक्त चंद समेत ऐसे 30 भारतीय क्रिकेटर हैं जो अमेरीका में क्रिकेट खेल रहे हैं.
अमेरिकन में आयोजित माइनर लीग में अपने पहले मैच में चंद खाता भी नहीं खोल पाए थे. जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा था. शानदार बल्लेबाजी करके आलोचकों को करारा जवाब दे दिया है.
उन्मुक्त चंद ने सिलिकॉन वैली स्ट्राइकर्स की ओर खेलते हुए अर्धशतक बनाया. उन्होंने रविवार को गोल्डन स्टेट ग्रिजलीज के खिलाफ मैच में 57 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली. इसमें उन्होने 3 चौके और 3 छक्के भी लगाए. उनकी इस पारी की खास बात ये रही कि उन्होंने छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उनकी शानदार पारी की बदौलत उनकी टीम 19वें ओवर में मैच जीतने में सफल रही.
अमेरिका माइनर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में कुल 27 टीमें भाग ले रही हैं. टीमों को अटलांटिक और प्रशांत जैसे डिवीजन से संबंधित ग्रुपों में विभाजित किया गया है. इस लीग के मैच 31 जुलाई से शुरू हुए थे और अब इस लीग में भारतीय खिलाड़ी अपना जलवा बिखेरना शुरू कर चुके हैं और इसकी शुरुआत उन्मुक्त चंद ने कर दी है.
https://www.youtube.com/watch?v=x0lVv6yZJZ8&feature=emb_imp_woyt