लॉर्ड्स टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने मेजबान इंग्लैंड को पहले टेस्ट में एक पारी और 12 रन से शिकस्त दी. इंगलैंड पर जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गयी है.
रबाडा ने पहली पारी में 5 जबकि दूसरी पारी में दो विकेट चटकाए. वहीं केशव महाराज ने गेंद और बल्ले से अहम् रोल अदा किया. मुकाबले में पहली पारी में 161 रनों से पिछड़ने के बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में 37.4 ओवर में 149 रनों पर सिमट गया. पहले टेस्ट में इंग्लैंड के 165 रनों के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 326 रन बनाये थे.
अफ्रीका की तरव से सारेल ने 146 बॉल में 73 रनों की पारी खेली थी. वहीं केशव महाराज ने 41 रन का योगदान दिया. पहली पारी में इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स ने 3-3 विकेट अर्जित किये. केशव महाराज ने मैच में 2 विकेट भी अर्जित किये.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज अगर इंग्लैंड 3-0 से जीत लेता है, तब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में तीसरे पायदान पर पहुंच जाती. पहले टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया के लिए फाइनल की राह अब मुश्किल हो गयी है.
वहीं पाकिस्तान की टीम को भी इंग्लैंड की हार से झटका लगा है. इंग्लैंड के 3-0 से जीतने की स्थिति में दोनों टीमों का फयादा होता. अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 29 अगस्त को मैनचेस्टर में खेला जाएगा. जहां बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के पास सीरीज बचाने का अंतिम मौका होगा.