सीरीज के चौथे मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने आयरलैंड (Ireland) की टीम को 27 रनों से शिकस्त दी. बारिश से प्रभावित मैच को 11-11 ओवरों का कर दिया गया था. मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी हुए 11 ओवर में 6 विकेट पर 132 रन का स्कोर खड़ा किया.
मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज गुरबाज 24 और हजरतुल्लाह जजई 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद इब्राहीम जाद्रान 1 रन बनाकर चलते बने. जल्दी कई विकेट गिरने के बाद नजीबुल्लाह ने तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली.
आखिर गेंदों में राशिद खान ने अपने बल्ले से धुआंधार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. राशिद खान ने 10 गेंद में 3 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 31 रन बनाकर नाबाद रहे.
अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 11 ओवर में 6 विकेट पर 132 रनों का स्कोर खड़ा किया. आयरलैंड की टीम के लिए डेलानी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये.
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही. आयरलैंड के ओपनर एंड्रू बैलबर्नी 17 और लॉर्कन टकर 4 रन बनाकर चलते बने. आयरिश टीम के अनुभवी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग ने 20 रन का योगदान दिया. आयरिश टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही.
🎥: Highlights of the opening stand…#BackingGreen #Exchange22 #ABDIndiaSterlingReserve ☘️🏏 pic.twitter.com/Tc6sVLmNIh
— Cricket Ireland (@cricketireland) August 15, 2022
आयरिश बल्लेबाज ने जॉर्ज डॉकरेल ने प्रयास करते हुए 24 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए. हालांकि अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे. इस तरह आयरिश टीम 105 रन बनाकर आउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए अहमद मलिक ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट हासिल किये.