Home SPORTS शमी-सिराज को एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह, कोहली-राहुल की वापसी, आवेश खान को मिला ईनाम

शमी-सिराज को एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह, कोहली-राहुल की वापसी, आवेश खान को मिला ईनाम

0
शमी-सिराज को एशिया कप टीम में नहीं मिली जगह, कोहली-राहुल की वापसी, आवेश खान को मिला ईनाम

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है. एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम में शमी-सिराज और बुमराह को जगह नहीं मिली है. शमी-सिराज को टीम में मौका नही मिला है. वहीं बुमराह चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किये गये हैं.

तेज गेंदबाज आवेश खान (vesh Khan) को टीम में जगह मिली है. 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया से बाहर किया गया है. आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम में वापस लौट आए हैं.

rohit sharma and Team India 3 big problem before Asia Cup 2022 in uae |  एशिया कप 2022 से पहले रोहित की बढ़ी टेंशन,कहीं टूट ना जाए खिताब जीतने का  सपना | Hindi News

बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज में किये गए प्रदर्शन को देखते हुए टीम में रखा गया है. भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गयी है. हालांकि अय्यर को को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. धाकड़ बल्लेबाज दीपक हूडा टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं.

Imageटीम इंडिया में हार्दिक पांड्या सहित चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप की टीम के बारे में प्रतिक्रियाए देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ये दोनों धुरंधर ही वर्तमान में एनसीए में रिहैब से गुज़र रहे हैं.

Imageइसके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है. आवेश खान अपनी जगह बचाने में सफल रहे. टीम इंडिया का प्रदर्शन विंडीज दौरे पर शानदार रहा था.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

Team India Squad Asia Cupएशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली-राहुल की  वापसी, श्रेयस बाहर - asia cup 2022 team india squad announcement virat  kohli rohit sharma tspo - AajTakरोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

team india batsman shreyas iyer indian cricket poor performance team flop  show t20 career almost finisher|टीम इंडिया के इस खिलाड़ी का खत्म होगा T20  करियर! एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप मेंस्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here