एशिया कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गयी है. एशिया कप के लिए घोषित भारतीय टीम में शमी-सिराज और बुमराह को जगह नहीं मिली है. शमी-सिराज को टीम में मौका नही मिला है. वहीं बुमराह चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किये गये हैं.
तेज गेंदबाज आवेश खान (vesh Khan) को टीम में जगह मिली है. 15 सदस्यों वाली भारतीय टीम में चार स्पिनरों को शामिल किया गया है. वहीं कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को टीम इंडिया से बाहर किया गया है. आउट ऑफ़ फॉर्म बल्लेबाज विराट कोहली भी टीम में वापस लौट आए हैं.
बाएं हाथ के तेज अर्शदीप सिंह को वेस्टइंडीज में किये गए प्रदर्शन को देखते हुए टीम में रखा गया है. भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को जगह नहीं दी गयी है. हालांकि अय्यर को को स्टैंडबाय खिलाड़ियों में रखा गया है. धाकड़ बल्लेबाज दीपक हूडा टीम इंडिया में अपनी जगह बरकरार रखने में सफल रहे हैं.टीम इंडिया में हार्दिक पांड्या सहित चार तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है. बीसीसीआई (BCCI) ने एशिया कप की टीम के बारे में प्रतिक्रियाए देते हुए कहा कि जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल चोटिल होने के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. ये दोनों धुरंधर ही वर्तमान में एनसीए में रिहैब से गुज़र रहे हैं.
इसके अलावा श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर को स्टैंडबाय के रूप में रखा गया है. आवेश खान अपनी जगह बचाने में सफल रहे. टीम इंडिया का प्रदर्शन विंडीज दौरे पर शानदार रहा था.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पन्त, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
स्टैंडबाय- श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर