नामिबिया ईगल्स और जिंबाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स के बीच खेले गए मैच में हुआ ये कारनामा.
समय के साथ क्रिकेट के खेल में बदलाव नजर आने लगे हैं. एक समय क्रिकेट में केवल बड़ी टीमों और खिलाड़ियों का ही वर्चस्व रहता था. लेकिन फटाफट क्रिकेट के आने के बाद छोटी टीमें और उनके खिलाड़ी भी सुर्खियों में आने लगे हैं. वैसे आज जिस बल्लेबाज की हम बात कर रहे हैं उसने ये रिकॉर्ड टी20 नहीं बल्कि वनडे में बनाया है.
रविवार को नामिबिया ईगल्स और जिंबाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स मुकाबला खेला गया. इस मैच में नामिबिया ईगल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 367 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स के टीम 37.3 ओवर में सिर्फ 210 रन बनाकर ढेर हो गई.
नामिबिया के लिए कप्तान गरहार्ड एरासमस ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 91 रन बनाए. इस दौरान उन्होने अपनी पारी में 47 गेंदो का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए. अगर एरासमस के केवल बांउड्री रन ही कांउट करें तो उन्होने 11 गेदों पर 56 रन ठोक डाले. उनके अलावा नामिबिया की तरफ से जेन ग्रीन ने 93 गेंदों पर 96 रन बनाए तो वहीं जेन निकोल ने 92 गेंदों पर 80 रन की पारी खेली.टारगेट को चेज करते हुए जिम्बाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी. और 37.3 ओवर में सिर्फ 210 रन बनाकर ढेर हो गई. जिंबाब्वे इमर्जिंग प्लेयर्स की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रायन ने 51 रन बनाए, वहीं नीचले क्रम में मुंबा ने 50 रन की पारी खेली, पर ये टीम को जीत दिलाने में नाकाफी रही. नतीजा, ये हुआ कि नामिबिया ईगल्स ने 157 रन से मैच जीत लिया, जिसके सूत्रधार उसके कप्तान एरासमस रहे.