पाकिस्तान ने जमैका टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के विरुद्ध अपनी पहली पारी मैच के तीसरे दिन 9 विकेट पर 302 रन बनाकर घोषित की।
पाकिस्तान की तरफ से फवाद आलम ने जबरदस्त तरीके से शतक जड़ा और आखिर तक नाबाद रहे। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 39 रन बना लिए थे। तीसरे दिन स्टंप्स के समय क्रुमाह बोनर 18 और अल्जारी जोसेफ बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे।
वेस्टइंडीज की टीम अभी भी पाकिस्तान के पहली पारी के स्कोर से 263 रन पीछे है। आपको बता दें मैच का दूसरे दिन का खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका था। इससे पहले मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान ने पहले दिन के स्कोर 212/4 से आगे खेलना शुरू किया। पाकिस्तान की टीम को पांचवा झटका जल्द ही लग गया।
गेंदबाज फहीम अशरफ 218 के स्कोर पर 26 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद 231 रन के स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान भी आउट हो गए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 2 चौके की मदद से 31 रन की पारी खेली। शाहीन अफरीदी ने भी अच्छे हाथ दिखाते हुए 19 रन बनाये|
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत बहुत ही खराब रही। महज 8 रन के स्कोर पर ही वेस्टइंडीज की टीम को पहला विकेट गंवा दिया। सलामी बल्लेबाज कीरन पॉवेल 5 रन बनाकर आउट होकर पवेलियन लौट गए।
वहीं कप्तान क्रेग ब्रैथवेट भी 17 गेंद पर 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए और टीम ने 9 रन के स्कोर पर ही अपने दो बहुमूल्य विकेट खो दिए। 34 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज की टीम को तीसरा झटका लगा और रोस्टन चेज 24 गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए।
पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अभी तक 2 विकेट चटकाए हैं। अगर वह दो विकेट और हासिल कर लेते हैं वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने के मामले में मोहम्मद सिराज (11 विकेट) को पीछे छोड़ देंगे। फिलहाल अफरीदी इस मामले में एंडरसन और शमी को पीछे छोड़ चुके हैं।