तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दूसरे क्वालीफायर मैच में लाइका कोवई किंग्स ने 2 विकेट से जीत दर्ज की. जीत के साथ ही शाहरुख खान की कप्तानी वाली लाइका कोवई किंग्स ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है. मुकाबले में नेल्लाई रॉयल किंग्स को मैच में हार का सामना करना पड़ा.
TNPL के दूसरे क्वालीफायर मैच में नेल्लाई के ओपनर श्री निरंजन 34 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज सूर्यप्रकाश भी 25 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. वहीं KKR के बल्लेबाज बाबा अपराजित ने 44 रन की पारी खेली. एक बार फिर टीम के लिए संजय यादव ने तूफानी खेल का प्रदर्शन किया.
Knock Out போட்டி-ல எப்படி ஆடனும்-னு அடிச்சு காட்டிருக்காரு சஞ்சய்🤩
7 சிக்ஸர்கள்🔥😯#TNPL #NammaOoruNammaGethu #NRKvLKK #TNPL2022 #Qualifier2 pic.twitter.com/cnpt5c2lYt
— Star Sports Tamil (@StarSportsTamil) July 29, 2022
संजय यादव ने 26 गेंद में 7 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए 55 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. संजय यादव के अलावा अजितेश के बल्ले से भी 38 रनों की पारी देखने को मिली. इस तरह नेल्लाई रॉयल किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन का स्कोर खड़ा किया. लाइका कोवई किंग्स के लिए अभिषेक तंवर और मनीष रवि ने 2-2 विकेट हासिल किये.
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लाइका के ओपनर सुरेश कुमार और श्रीधर राजू के विकेट जल्दी गंवा दिए. TNPL के दूसरे क्वालीफायर मैच में दोनों क्रमशः 21 और 28 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद इन फॉर्म बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 33 गेंद में 53 रनों की आतिशी पारी खेली.
इस बीच शाहरुख़ खान ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदों में ही नाबाद 58 रन बनाते हुए टीम को 200 के पार पहुंचाया. शाहरुख खान ने 5 गगनचुंबी छक्के जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. अभिषेक तंवर ने भी 23 रनों की पारी खेली.
इस तरह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) के दूसरे क्वालीफायर मैच में लाइका कोवई किंग्स 8 विकेट पर 209 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रही. इसके साथ ही शाहरुख खान की कप्तानी पारी के दम पर टीम ने फाइनल में जगह बनाई. शाहरुख खान को उनकी दमदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.