भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा के स्थान पर आवेश खान को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. तेज गेंदबाज आवेश खान वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे हैं. उन्होने मैदान पर उतरते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली.
सातवें ऐसे भारतीय बने आवेश
तेज गेंदबाज आवेश टीम इंडिया की ओर से वेस्टइंडीज में वनडे डेब्यू करने वाले 7वें खिलाड़ी बन गए हैं. भारत की ओर से वेस्टइंडीज में सबसे पहला वनडे डेब्यू रॉबिन सिंह ने किया था. उन्होंने 1989 में पदार्पण मैच खेला था. वहीं इसके बाद 1997 में दो भारतीय ने वेस्टइंडीज में डेब्यू किया. नोएल डेविड और एबे कुरुविला को खेलने का मौका मिला. जबकि कुलदीप यादव ने 2017 में डेब्यू मैच खेला.
गौरतलब है कि आवेश का घरेलू मैचों में अच्छा प्रदर्शन रहा है. वे आईपीएल में भी कमाल दिखा चुके हैं. आवेश ने 38 आईपीएल मैचों में 47 विकेट अपने नाम किए हैं. जबकि वे 9 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.
The ODI debut hasn't been good so far for Avesh Khan: 5-0-45-0 #WIvIND
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) July 24, 2022
20 साल में ऐसे दूसरे गेंदबाज
आवेश खान वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले तीसरे तेज गेंदबाज हैं. वहीं पिछले 20 साल में इकलौते गेंदबाज. इससे पहले 2002 में टीनू योहन्नान और 1997 में एबे कुरुविला ने बतौर तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के विरूद्ध पर्दापण किया था.
वेस्टइंडीज में वनडे डेब्यू मैच खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी –
आवेश खान (2022)*
कुलदीप यादव (2017)
अभिषेक नायर (2009)
टीनू योहन्नान (2002)
नोएल डेविड (1997)
एबे कुरुविला (1997)
रॉबिन सिंह (1989)