सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को आईपीएल में खेलने का अवसर नहीं मिला. हालाँकि अपने करियर को धार देने के लिए अर्जुन (Arjun Tendulkar) हर संभव कोशिश कर रहे हैं. इस समय अर्जुन इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे हैं. सचिन के पुत्र अर्जुन ने (Arjun Tendulkar) क्लब क्रिकेट Middlesex 2nd XI के लिए क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है.
अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने क्लब की ओर से मंगलवार 19 जुलाई को एक दोस्ताना मुकाबले में उन्होंने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया. अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन दिए और 1 अहम विकेट निकाला. मैच के दौरान अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने आयरनसाइड वने को पवेलियन की राह दिखाई.
https://twitter.com/Middlesex_CCC/status/1549435811996831745
बल्लेबाज आयरनसाइड ने 31 रन की पारी खेली थी. मुकाबले में Club Cricket Conference XI ने पहले बल्लेबाजी की थी और 257 रन बनाए. इसके जवाब में मिडलसेक्स सेकेंड XI ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मिडिलसेक्स की ओर से जेएलबी डेविएस्ट ने 94रन और डी ओड्रिस्कॉल ने 79 रनों की पारी खेली. इन दोनों की पारियों के दम पर टीम ने 7 विकेट से मैच जीत लिया.
— Bleh (@rishabh2209420) July 19, 2022
मैच के दौरान अर्जुन (Arjun Tendulkar) ने ऑफ स्टंप की कसी हुई लाइन पर एक गुड लेंथ गेंद रखी. जिसमें उछाल ज्यादा था और रफ्तार भी तेज थी. इसने बल्लेबाज को छकाया. जब तक बल्लेबाज कुछ समझ पाता तब तक गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में चली गई. इस तरह से अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने विकेट हासिल किया.