पुजारा (Cheteshwar Pujara) को ससेक्स के द्वारा टीम का कप्तान नियुक्त किया गया| भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का काउंटी में बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। काउंटी क्रिकेट में पुजारा (Cheteshwar Pujara)ने इस सीजन का पांचवां शतक जड़ा।
पहले दिन का खेल खत्म होने पर ससेक्स ने 4 विकेट पर 328 रन बना लिए थे। पहले दिन का खेल जब खत्म हुए तो पुजारा (Cheteshwar Pujara) 182 गेंदों पर 115 रन बनाकर नाबाद रहे। ससेक्स की तरफ से टॉम अल्सॉप 135 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह इन दोनों ने मिलकर 200 से भी ज्यादा रनों की भागीदारी निभाई।
हालांकि पहले बल्लेबाजी करने उतरी ससेक्स के बल्लेबाज टॉम क्लार्क और एलिस्टेयर कुक जल्दी ही आउट हो गए थे। दोनों क्रमशः 7 और 33 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहाँ से पुजारा (Cheteshwar Pujara) और अल्सोप ने स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया। पुजारा (Cheteshwar Pujara) इससे पहले वह काउंटी क्रिकेट में चार शतक लगातार जमा चुके थे, इनमें एक दोहरा शतक भी था।
Cheteshwar Pujara in the County Championship 2022:
6(15)
201*(387)
109(206)
12(22)
203(334)
16(10)
170*(197)
3(7)
46(76)
100*(144) battingThe run machine of Sussex.pic.twitter.com/toGn6ZpfqE
— Pakistan Troll Army (@Deepans20127002) July 19, 2022
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने एक छोर पर लंगर डालकर बल्लेबाजी की। मिडिलसेक्स से खेल रहे हमवतन उमेश यादव भी उन्हें आउट कर पाने में नाकाम रहे। पुजारा (Cheteshwar Pujara) के शतक की मदद से पहले दिन का खेल खत्म होने पर ससेक्स ने 4 विकेट पर 328 रन बना लिए थे।
Most centuries by Indians in First Class cricket :
81 – Sachin Tendulkar
81 – Sunil Gavaskar
68 – Rahul Dravid
60 – Vijay Hazare
57 – Wasim Jaffer
55 – Dilip Vengsarkar
55 – VVS Laxman
55* – Cheteshwar Pujara
54 – Md AzharuddinPujara scores his 55th FC ton today.#LVCountyChamp
— Rhitankar Bandyopadhyay (@rhitankar8616) July 19, 2022
पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने करियर का 55वां फर्स्ट क्लास शतक जड़ सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में अजहरुदीन (54 शतक) को पीछे छोड़ा। प्रथम श्रेणी मैचो में 81 शतक के साथ सचिन लिस्ट में पहले पायदान पर हैं। वहीं सुनील गावस्कर के भी 81 शतक हैं। 68 शतक के साथ राहुल द्रविड़ तीसरे पायदान पर हैं।