साउथ कोरिया के चांगवन में खेले जा रहे ISSF World Cup में भारतीय निशानेबाज अहमद खान ने इतिहास रच दिया. ISSF World Cup में भारतीय निशानेबाज अहमद खान ने सोने पर निशाना लगाकर देश को गौरवान्वित कर दिया.
दो बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले मेराज अहमद खान चांगवोन गए भारतीय दल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. 46 वर्षीय मेराज ने 2016 में रियो दि जिनेरियो विश्व कप में रजत पदक जीता था. इससे पहले अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर समरा की तिकड़ी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है.
भारतीयों ने कांस्य पदक मैच में शीलन वेबेल, नादिन उनगेरैंक और रेबेका कोएक की ऑस्ट्रियाई टीम को 16-6 से हराकर ब्रांज मेडल अपने नाम किया. ISSF World Cup में भारत पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य जीतकर अभी भी पदक तालिका में शीर्ष पर है.
ISSF World Cup में गोल्ड जीतने वाले अहमद मेराज का जन्म यूपी के बुलंदशहर में हुआ है. वे बचपन से क्रिकेटर बनना चाहते थे. उन्होंने अपनी पढ़ाई जामिया दिल्ल्ली से की है. पढ़ाई के दौरान वे जामिया की क्रिकेट का हिस्सा थे.
🥇for @khanmairajahmad in Skeet Men's Individual Event 🤩
He beat Kim Minsu from Korea by 37-36 in final gold medal match 💯#Shooting #IndianSports pic.twitter.com/Ur6fkvQlCK
— SAI Media (@Media_SAI) July 18, 2022
हालांकि उनके चाचा ने मेराज के आई कॉन्टैक्ट और एल्बो एंगल को देखते हुए उन्हें शूटिंग में आने के लिए प्रेरित किया. धीरे-धीरे उन्हें भी निशानेबाजी में मजा आने लगा और फिर ये उनका करियर बन गया. मेराज अहमद खान ने अब ISSF World Cup में गोल्ड जीतकर देश को गौरवान्वित कर दिया.