भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया. जहां भारत ने इंग्लैंड 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1 से जीत ली. भारत के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 45.5 ओवर में 259 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.
सिराज ने दिए शुरूआती झटके
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने पारी के दूसरे और अपने पहले ओवर में ही इंग्लैंड को 2 बड़े झटके देकर बैकफुट पर ला दिया. उन्होने ओवर की तीसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टॉ को आउट किया. वहीं आखिर गेंद पर जोए रूट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
वनडे टीम से किए जा रहे थे नज़रअंदाज
टेस्ट में शानदार प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद सिराज को पिछली कई वनडे मैचों से नजर अंदाज किया जा रहा था. उन्होने अपना आखिरी मैच इसी साल फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. जिसमें उन्होने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे.
इसके बावदूजद उन्हे इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती दो मैचों में टीम से बाहर रहना पड़ा. आखिरी मैच में बुमराह को चोट लगने के बाद उन्हे टीम में शामिल किया. सिराज ने पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर इस फैसले को सही साबित कर दिया.
दावेदारी हुई मजबूत
मोहम्मद सिराज इस समय टीम इंडिया का अहम हिस्सा बन चुके हैं. वे टेस्ट टीम में लगातार टीम में जगह बनाने में कामयाब रहते हैं. इस बार वनडे में मौका मिलते ही उन्होंने अपने आप को वाइट बॉल क्रिकेट में भी साबित कर दिया है. उन्होंने भारत के लिए अभी तक 13 टेस्ट , 5 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं. तीनो फॉर्मेंट में सिराज 50 विकेट पूरे कर चुके हैं. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने आने वाले समय के लिए वनडे क्रिकेट में भी अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.