रिजवान के साथ विकेटकीपिंग करती दिखीं सारा टेलर, तारीफ में कही ये बात, देखें VIDEO

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ मोहम्मद रिजवान काउंटी क्रिकेट ससेक्स का हिस्सा हैं. ससेक्स टीम के लिए विकेटकीपिंग कोच की भूमिका इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की पूर्व स्टार विकेटकीपर सारा टेलर संभाल रही है. ऐसे में जब दो दिग्गज विकेटकीपर आपस में मिले तब विकेटकीपिंग की खुब प्रैक्टिस हुई और अब उस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

दिग्गज क्रिकेटर सारा टेलर ने अपने आधिकारिक ट्विंटर अकाउंट से रिजवान के साथ विकेटकीपिंग प्रैक्टिस का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में रिजवान विकेटकीपिंग ग्लव्स पहने मुश्किल कैच करते नज़र आ रहे हैं, वहीं सारा ही हैं जो उन्हें मशीन के जरिए बॉल थ्रो कर रही हैं.

सारा ने यह वीडियो फैंस के साथ शेयर करते हुए मोहम्मद रिजवान की खुब तारीफ की. सारा ने लिखा, ‘कठिन मेहनत करने वालों में से एक, जिन्हें मैं जानती हूं. आपके साथ काम करना सम्मान की बात है. थैक यू ब्रदर.’ बता दें कि सारा टेलर इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुकी है. इस इंग्लिश खिलाड़ी ने अपने करियर में 10 टेस्ट. 126 वनडे और 23 टी20 मुकाबले खेले हैं. सारा टेलर अपनी विकेटकीपिंग के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.

वहीं बता करें अगर मोहम्मद रिजवान की तो अब पाकिस्तान को 16 जुलाई से श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के साथ पाकिस्तान दो टेस्ट मैच खेलेगा जिसमें एक बार फिर मोहम्मद रिजवान जलवे बिखरते नज़र आएंगे. मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के लिए अब तक अपने टेस्ट करियर में 22 मुकाबले खेलकर 1112 रन बना चुके हैं.

Leave a Comment