भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को सीरीज के पहले टी 20 मैच में 50 रन से शिकस्त दी. मैच में भारत की तरफ से हार्दिक-अर्शदीप हूडा और चहल ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के लिए पिछले 3 महीने शानदार गुजरे हैं.
हार्दिक पांड्या ने पहली मर्तबा आईपीएल में किसी टीम (गुजरात टाइटंस) की कप्तानी की और उसे पहली बार में ही चैंपियन बना दिया. वहीं आयरलैंड के विरुद्ध भी हार्दिक का प्रदर्शन काबिलेगौर रहा. इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टी 20 मैच में हार्दिक ने गेंद और बल्ले से घमासान मचा दिया.
साउथैंप्टन में गुरुवार को भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टी20 मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने अपना रंग दिखायाहार्दिक ने सिर्फ 33 गेंदों में 51 रनों की दमदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का जमाया. इस दौरान उन्होंने सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल के साथ अहम साझेदारियां निभाई.हार्दिक पांड्या के लिए ये अर्धशतक बेहद खास रहा, क्योंकि अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में वह पहली बार इस आंकड़े तक पहुंचे. जनवरी 2016 में अपना टी20 डेब्यू करने वाले हार्दिक ने इससे पहले 61 मैचों में एक भी अर्द्धशतक नहीं जड़ा था.
टीम इंडिया के लिए हमेशा लोअर मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करने वाले हार्दिक का इससे पहले सबसे बड़ा स्कोर 45 रन था. आखिरकार 6 साल बाद पांड्या फिफ्टी जड़ने में सफल रहे. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने भी जोरदार पारियां खेलीं और टीम को 20 ओवर में 198 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाया.
Fastest to 1000 runs as T20I captain (by inns):
26 – Babar Azam
29 – Rohit Sharma
30 – Virat Kohli
31 – Faf du Plessis
32 – Aaron Finch#ENGvIND— CricTracker (@Cricketracker) July 7, 2022
Most T20I runs for India
(After 4 Innings)205 – Deepak Hooda*
179 – KL Rahul
150 – Suryakumar
147 – Virender Sehwag #ENGvIND— CricBeat (@Cric_beat) July 7, 2022
कप्तान रोहित शर्मा बड़ी पारी नहीं खेल सके. हालांकि रोहित शर्मा ने 14 गेंदों में 24 रन बनाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी जबरदस्त बैटिंग की और सिर्फ 19 गेंदों में 39 रन बनाये. वहीं दीपक हुड्डा ने तीसरे नंबर पर उतरते हुए अपनी जबरदस्त फॉर्म को जारी रखते हुए 17 गेंदों में 33 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.