TNPL का रोमांच इस समय चरम सीमा पर है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) में कल (6 जुलाई 2022) दो मैच खेले गए। पहले मैच में लाइका कोवई किंग्स ने सैलम सपार्टन्स को 8 विकेट से शिकस्त दी। कल खेले गये पहले मुकाबले में लाइका कोवई किंग्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैलम की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सैलम स्पार्टन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जफर जमाल का विकेट गंवा दिया। इसके बाद कुछ और भी विकेट गिरे और लगातार यह सिलसला जारी रहा। सैलम की टीम की तरफ से गोपीनाथ ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
लाइका की टीम ने गंगा श्रीधर राजू का विकेट जल्दी गंवा दिया। श्रीधर राजू महज 13 रन बनाकर आउट हो गए। सुरेश कुमार ने 64 और सुदर्शन ने नाबाद 56 रन बनाते हुए टीम को 17वें ओवर में 2 विकेट पर 149 रन बनाते हुए जीत दिलाई। सुदर्शन ने 43 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 56 रन बनाये।
वहीँ सुरेश कुमार ने 43 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए 64 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। आखिर में शाहरुख खान ने चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिला दी। सुरेश को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।