सिंगापुर ने 2022 Singa Championship Series के पहले मैच में पापुआ न्यू गिनी को 18 रनों से शिकस्त दी. जीत के साथ ही मेजबान सिंगापुर ने चार मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मुकाबले में सिंगापुर ने पहले खेलते हुए 18 ओवर (बारिश के बाधित होने की वजह से) में 168/5 का स्कोर बनाया.
डेब्यू मैच में अर्जुन ने खेली ताबड़तोड़ पारी
यहाँ से अपना डेब्यू मैच खेल रहे अर्जुन मुटरेजा ने जिम्मा संभाला. अर्जुन ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए अपनी बेहतरीन पारी से टीम को 170 के करीब पहुंचाया. अर्जुन ने अमन देसाई (18) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 84 रनों की अहम साझेदारी की. जनक प्रकाश (13 गेंद 28*) और आर्यमान सुनील (7 गेंद 16*) ने अंत में छठे विकेट के लिए 38 रनों की तेज़ साझेदारी निभाई.
पापुआ न्यू गिनी की तरफ से नॉर्मन वनुआ और राइली हेकुरे ने दो-दो विकेट हासिल किये. लक्ष्य के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पापुआ न्यू गिनी की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही. लेगा सियाका (30 गेंद 45) ने टीम को तेज़ शुरुआत दिलाई. हालांकि टीम दूसरी तरफ लगातार विकेट खोती रही. 10वें ओवर में सियाका के आउट होने से टीम का स्कोर 80/4 हो गया.
सेसे बाउ ने 23 गेंदों में 34 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने की नाकाम कोशिश की. इस सबके बावजूद मेहमान टीम 150 रन तक ही पहुंच सकी. सिंगापुर की टीम की तरफ से अक्षय पुरी ने तीन और जनक प्रकाश एवं विनोत भास्करन ने दो-दो विकेट अर्जित किये.