इंग्लैंड के 20 साल के बल्लेबाज फिनले बीन (finlay bean) ने घरेलू क्रिकेट में कमाल कर दिया. फिनले बीन (finlay bean) ने 441 रन जड़कर एक पल में कई सारे रिकॉर्ड धवस्त कर दिए. बीन ने यह कमाल काउंटी की दूसरी एकादश में नॉटिंघमशर के खिलाफ यॉर्कशर की तरफ से खेलते हुए किया.
मार्कस ट्रेस्कोथिक का 25 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
In the second-team game at Notts, Finlay Bean finished with 441 out of @YorkshireCCC 814-7 declared. Both are competition record scores. Notts are 0-1 in their second innings, trailing by 280 on day four. Also centuries for James Wharton and Harry Duke 👏 👏👏#OneRose
— Yorkshire CCC (@YorkshireCCC) June 30, 2022
बीन ने अपनी पारी के दौरान 11 घंटे से भी ज्यादा समय तक बल्लेबाजी की. बीन (finlay bean) ने इसके साथ ही मार्कस ट्रेस्कोथिक का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 25 साल पहले समरसेट के खिलाफ 322 रन की पारी खेली थी. इसके साथ ही बीन (finlay bean) सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में लारा को भी पीछे छोड़ा.
यॉर्कशर ने 4 विकेट पर बनाये 814 रन
हालांकि लारा ने 400 रन की नाबाद पारी अन्तराष्ट्रीय लेवल पर खेली थी. बीन की पारी की बदौलत यॉर्कशर ने 800 रन से भी ज्यादा का स्कोर खड़ा किया. यॉर्कशर ने 4 विकेट पर 814 रन बनाकर पारी घोषित की. बीन (finlay bean) अपनी 441 रन की पारी में 518 गेंदों पर 52 चौके और 3 छक्के जड़े. आपको बता दें यॉर्कशर के लिए उनका पिछला सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 72 रन का था.
लारा के नाम है टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने का विश्व रिकॉर्ड
टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी पारी की बात करें तो ये रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा के नाम है. विंडीज के पूर्व बल्लेबाज लारा ने 10 अप्रैल, 2004 को इंग्लैंड के खिलाफ 582 गेंदों पर 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद से कोई भी बल्लेबाज एक पारी में 400 रन नहीं बना पाया है.