County Championship Division Two 2022 के अंतर्गत डर्बीशायर का मैच Sussex (Sussex vs Derbyshire, 26 जून-29 जून) की टीम से हुआ. मैच में Sussex की टीम ने डर्बीशायर की टीम को 5 विकेट से शिकस्त देकर मैच (Sussex vs Derbyshire) अपने नाम किया.
जवाब में पहली पारी में ससेक्स की टीम 337 रन पर सिमट गयी. ससेक्स की तरफ से मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 130 रन बनाये. रिजवान ने अपनी पारी में 22 चौके जड़े. इनके अलावा ओलिवर ने 56 रन और अल्सोप ने 44 रन बनाये. डर्बीशायर की टीम ने दूसरी पारी 7 विकेट पर 127 रन बनाकर घोषित की.
मसूद ने 34 गेंद पर 37 रन जबकि रीसे ने 42 रन का योगदान दिया. ससेक्स की टीम ने चौथी पारी में 5 विकेट पर 345 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. ससेक्स की तरफ से एलिस्टर ने सबसे अधिक 141 रन बनाये.
https://twitter.com/SussexCCC/status/1541749919165317120
वहीं रिजवान ने 82 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्का जड़ते हुए नाबाद 76 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई. ओलिवर ने भी 15 गेंदों पर 2 चौके और दो छक्के जड़ते हुए 23 रन की पारी खेली.