इंडिया-आयरलैंड टी 20 सीरीज के बाद ICC ने लेटेस्ट टी-20 रैंकिंग की घोषणा कर दी है. पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) नंबर 1 पर कायम हैं तो वहीं भारतीय दिग्गज विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी-20 रैंकिंग के टॉप 10 से बाहर हो गए हैं.
आईसीसी द्वारा जारी टॉप 10 लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान हैं तो वहीं नंबर 3 पर साउथ अफ्रीका के एडन मार्क्रम मौजूद हैं. नंबर 4 पर डेविड मलान काबिज हैं. ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच नंबर 5 पर अपनी जगह बना पाने में सफल रहे हैं.
नवीन रैंकिंग में नंबर 6 पर डेवॉन कॉन्वे तो वहीं भारत के ईशान किशन नंबर 7 पर मौजूद हैं. नंबर 8 पर श्रीलंका के पाथुम निसानका मौजूद हैं. नंबर 9 पर मार्टिन गप्टिल और रासी वान डर डुसेन को जगह दी गई है.
बाबर आजम ने टी 20 रैंकिंग में रचा इतिहास
बल्लेबाजी के मोर्चे पर बाबर भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली को लगातार पछाड़ रहे हैं लेकिन अब आईसीसी रैंकिंग में भी उनके आगे लगातार निकलते जा रहे हैं. अब बाबर टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में लगातार सबसे ज्यादा दिनों तक नंबर वन पर रहने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर अबतक T20I में कुल 1,025 दिनों तक लगातार नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान हैं.बता दें कि विराट कोहली के नाम टी-20 रैंकिंग में कुल 1013 दिनों तक नंबर वन की कुर्सी पर विराजमान होने का रिकॉर्ड दर्ज था, जो अब बाबर ने अपने नाम कर लिाय है. वहीं, इस मामले में नंबर 3 पर केविन पीटरसन हैं जो नंबर एक पर टी-20 रैकिंग में 729 दिनों तक रहे थे.
आपको बता दें बाबर आजम दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जो तीनों फॉर्मेट में आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में बने हुए हैं. बाबर वनडे और टी20 रैंकिंग में नंबर 1 हैं और टेस्ट में उनकी रैंकिंग 4 है.