वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच किंग्सटन में शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच का आगाज हुआ।
मैच में वेस्टइडीज के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तानी टीम बल्लेबाजी करने उतरी लेकिन उन्होंने अपने शुरुआती तीन विकेट महज 2 रन के अंदर गंवा दिए। कमार रोच ने पाकिस्तान की टीम को बैक टू बैक दो झटके दिए|
इसके बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) एक बार फिर आगे आए और फवाद आलम के साथ मिलकर टीम को मुसीबत से बाहर निकाला। पाकिस्तानी टीम आबिद अली (1 रन), इमरान बट (1 रन) और अजहर अली (0) के विकेट 2 रन के स्कोर पर गंवा कर संकट में थी।
चौथे नंबर पर कप्तान बाबर आजम उतरे और उन्होंने फवाद आलम के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया। कप्तान बाबर आजम ने बेहद संयमित पारी खेली ताकि उनकी टीम इस मुश्किल से बाहर निकल सके। बाबर ने 96 गेंदों में अपना 18वां टेस्ट अर्द्धशतक पूरा किया
इसके बाद भी बाबर आजम नहीं रुके और धीरे-धीरे अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। देखते-देखते कप्तान बाबर आजम ने फवाद आलम के साथ 150 रनों की साझेदारी भी पूरी की। हालांकि कुछ ही समय बाद 76 रन बनाकर खेल रहे फवाद आलम चोटिल हो गए।
फवाद रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर गए और पाकिस्तान की लय टूटती दिखी। कुछ ही देर बाद ही कप्तान बाबर आजम एक शानदार पारी खेलने के बाद गेंदबाज केमार रोच की एक बेहतरीन गेंद पर जेसन होल्डर के एक शानदार कैच का शिकार हो गए।
कप्तान बाबर आजम ने ने 174 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली जिसमें 13 चौके शामिल रहे। सबसे बड़ी साझेदारी निभाने में इस जोड़ी ने इंजमाम और मोहम्मद युसूफ की जोड़ी को पीछे छोड़ा|इसके साथ ही बाबर आजम ने एक रिकॉर्ड भी बनाया। ये रिकॉर्ड पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ा है।
वो अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (सभी प्रारूप) में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने वालों में 13वें नंबर पर आ गए हैं, ये कमाल उन्होंने सिर्फ 35 टेस्ट, 83 वनडे और 61 टी20 मैचों में कर दिखाया है।
Safe to say Jason Holder was enjoying it out there 🤣 #WIvPAK pic.twitter.com/90kStz6kuc
— CricXtasy (@CricXtasy) August 21, 2021
उन्होंने इस कड़ी में शुक्रवार को अपने साथी खिलाड़ी अजहर अली को पीछे छोड़ा। अजहर अली ने अंतरराष्ट्रीय करियर में 8464 रन बनाए हैं जबकि बाबर आजम के अब 8518 अंतरराष्ट्रीय रन हो गए हैं।