एक दौर था जब क्रिकेट जगत में भारतीय टीम की पहचान उसकी मजबूत बल्लेबाजी के लिए होती थी. लेकिन बदलते समय के साथ अब भारतीय गेंदबाजों ने भी विश्व क्रिकेट में अपना दबदबा जमाया है. गेंदबाजी से जुड़े कई रिकॉर्ड भारतीय गेंदबाज अपने नाम कर चुके हैं. आज हम कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड को बारें में आपको बताने जा रहे हैं जो कि भारतीय गेंदबाजों के नाम हैं.
पहले ओवर में हैट्रिक
भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान विश्व के एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होने पारी के पहले ही ओवर में हैट्रिक बनाई है. उन्होने 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था. इरफान ने इस ओवर में सलमान बट, यूनिस खान और मोहम्मद यूसुफ को आउट किया था.
लगातार सबसे ज्यादा मेडन ओवर
बापू नाडकर्णी के नाम क्रिकेट इतिहास में लगातार सबसे ज्यादा लगातार मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 12 जनवरी 1964 को इंग्लैंड के खिलाफ 21 ओवर लगातार मेडन फेंक कर 131 डॉट बॉल निकाली थीं. उनका यह रिकॉर्ड आज तक नहीं टूटा है.
करियर में एक भी नोबॉल नहीं
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के नाम यह शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होने अपने 16 साल के करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी. कपिल ने भारत के लिए 131 टेस्ट और 225 वनडे मुकाबले खेले. उन्होंने इस दौरान 8 हजार से ज्यादा रन बनाए. वहीं उनके नाम 434 टेस्ट और 253 वनडे विकेट दर्ज हैं. कपिल देव के अलावा वेस्टइंडीज के पूर्व स्पिनर लांस गिब्स, ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली, इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर इयान बॉथम, पाकिस्तान के सबसे सफल कप्तान इमरान खान भी इस लिस्ट में आते हैं जिन्होने करियर में एक भी नो बॉल नहीं फेंकी.