Home SPORTS काटें की टक्कर में आखिरी गेंद पर हारा ऑस्ट्रेलिया, 30 साल बाद जीता श्रीलंका, वॉर्नर हुए 99 रन पर आउट

काटें की टक्कर में आखिरी गेंद पर हारा ऑस्ट्रेलिया, 30 साल बाद जीता श्रीलंका, वॉर्नर हुए 99 रन पर आउट

0
काटें की टक्कर में आखिरी गेंद पर हारा ऑस्ट्रेलिया, 30 साल बाद जीता श्रीलंका, वॉर्नर हुए 99 रन पर आउट

श्रीलंका ने चौथे वनडे (SL vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया को 4 रन से शिकस्त दी इसके साथ ही श्रीलंका ने पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की विजयी बढ़त दर्ज की। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 49 ओवर में 258 पर ओऊ हो गई। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम 50 ओवर में 254 रन पर आउट हो गई।

मैच में टॉस हारकर पहले खेलते हुए श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डिकवेला 1 और पथुम निसंका 13 रन बनाकर आउट हो गये । इन दोनों के आउट होने के बाद कुसल मेंडिस भी 14 रन बनाकर चलते बने। विपरीत परिस्थिति में टीम को धनंजय डी सिल्वा और असलंका ने संभाला। इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई। अनुभवी बल्लेबाज डी सिल्वा 60 रन बनाकर आउट हुए।

श्रीलंकाई बल्लेबाज ने ठोका शतक

हालांकि असलंका अपना शतक होने के बाद भी खेलते रहे। इस दौरान श्रीलंका के विकेट गिरते रहे। असलंका ने शतक जड़कर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। वह 110 रन बनाकर आउट हुए। हसारंगा 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह श्रीलंकाई टीम 49 ओवर में 258 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए कमिंस, मिचेल मार्श और कुहनेमन को 2-2 विकेट मिले।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत रही बेहद खराब

जवाब में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने फिंच का विकेट सबसे पहले गंवाया। वह बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद वॉर्नर और मिचेल मार्श ने दूसरे विकेट के लिए अर्धशतकीय भागीदारी की। मार्श 26 रन बनाकर आउट हो गए। लैबुशेन 14 और एलेक्स कैरी 19 रन बनाकर आउट हो गए।

99 रन बनाकर आउट हुए डेविड वॉर्नर

वहीं दूसरी तरफ वॉर्नर एक छोर पर फिफ्टी जड़कर खड़े थे। उनका साथ ट्रेविस हेड ने दिया। वह 27 रन बनाकर चलते बने। वॉर्नर अपने शतक के करीब जाकर 99 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। यहां से मैच का पासा पलटा और श्रीलंका ने वापसी की। अंत में ऑस्ट्रेलिया की टीम के 9 बल्लेबाज आउट हो गए।

आखिरी ओवर में हारा ऑस्ट्रेलिया

Image

अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी। कुहनेमन ने अंतिम ओवर की 5 गेंद में 14 रन बना दिए लेकिन अंतिम गेंद पर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पारी 254 रनों पर सिमट गई और श्रीलंका ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। श्रीलंका के लिए धनंजय डी सिल्वा, करुणारत्ने और वैंडर्से ने 2-2 विकेट झटके। घर में श्रीलंका की तीन दशक में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here