बिहार के मोतिहारी के लाल साकिबुल ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींचा है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू मैच में ही उन्होंने तिहरा शतक लगा दिया था. ये कारनामा करने वाले वो दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं. साकिबुल लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा को साबित कर रहे हैं.
उन्होंने बिहार अंडर-23, मुश्ताक अली (20-20) क्रिकेट टूर्नामेंट और विजय हजारे (50-50) ट्रॉफी में भी यादगार प्रदर्शन किया है. बिहार अंडर-23 में उन्होंने 306, 281 और 147 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार के लिए 113 व 94 रन और मुश्ताक अली में भी एक अर्धशतकीय पारी खेली थी.
डेब्यू मैच में ठोका तिहरा शतक
गनी ने मिजोरम के खिलाफ बिहार के रणजी ट्रॉफी मैच में डेब्यू मैच में 405 गेंदों पर 341 रन बनाए थे. साकिबुल गनी ने रणजी ट्राफी के इस सीजन में तीन मैचों में 601 रन बनाये. गनी ने 150 की औसत से रन बनाये. वहीं इस दौरान गनी ने एक तिहरा शतक जड़ते हुए दो शतक बनाये.