टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने अपनी स्विंग गेंदबाजी से कई रिकॉर्ड कायम किये. 2011 विश्व कप में टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम् भूमिका निभाने वाले जहीर खान ने भारतीय तेज आक्रमण को एक नई दिशा दी.
पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का जन्म 7 अक्टूबर 1978 को महाराष्ट्र के श्रीरामपुर के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था. जहीर खान के पिता का नाम बख्तियार खान और मां का नाम जाकिया खान है. जहीर खान के दो भाई भी है जिनका नाम जीशान और अनीश है.
जहीर खान की जिंदगी बचपन में बहुत गरीबी में कटी. उनके परिवार के पास खाने के भी पैसे नहीं थे फिर लेकिन अपनी मेहनत और लगन से जहीर खान ने अपना लक्ष्य हासिल कर ही लिया. आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश और केन्या के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट और ओडीआई मैच खेला.
जहीर खान लेफ्ट हैंड फास्ट बॉलर है वह दोनों तरफ गेंद को स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं. जहीर खान को आईसीसी नॉकआउट मैच के लिए सन 2000 में सौरव गांगुली ने साथ ले जाने का फैसला करा जो उन्होंने केन्या के खिलाफ पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर सही साबित कर दिया.
Net Worth (2021): $25 Million
Monthly Income And Salary: 50 Lakhs +
Yearly Income: 6 Crore +
Net Worth In Indian Rupees: Rs. 182 Crore (182 करोड़ रुपए)