राशिद खान की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में होती है. अपनी स्पिन गेंदबाजी से राशिद खान ने क्रिकेट जगत में कई रिकॉर्ड बनाये हैं. अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान के लिए पिछले कुछ महीने खास रहे हैं. उनकी टीम गुजरात टाइटंस लीग में अपने पहले ही सीजन में खिताब जीता था.
माँ की दूसरी पुण्यतिथि पर भावुक हुए राशिद खान
राशिद ने हाल ही में एक बेहद ही भावुक ट्वीट किया. राशिद खान ने भावुक ट्वीट अपनी मां के लिए किया. 18 जून को राशिद खान की मां की दूसरी पुण्यतिथि थी. दो साल पहले लंबी बीमारी के चलते राशिद की मां का निधन हो गया था. अपनी मां को याद करते हुए यह स्टार गेंदबाज फिर भावुक हो गया.
माँ के बिना दुखी हैं राशिद खान
राशिद ने अपने मां के अंतिम संस्कार के समय की तस्वीर शेयर की और लिखा, ‘आपको गए हुए दो साल हो गए. हर कोई कहता है कि वक्त हर जख्म को भर देता है लेकिन दो साल बाद भी मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया हूं. राशिद ने कहा कि मेरा दिल बहुत दुखी है. मैं नहीं जानता कि मैं कब इससे बाहर आउंगा. मैं आपको हर दिन याद करता हूं’.राशिद की अम्मी ही थी उनका घर
Two years since you left us MOM.
Everyone says that time heals everything but ever after 2 years still I can’t stop my tears. My heart is filled with sadness. I don’t know how will I move from this phase But I miss u every single moment 💔💔
#2nddeathanniversary #missumom pic.twitter.com/sQJApwg6i0— Rashid Khan (@rashidkhan_19) June 18, 2022
अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान को एक रिफ्यूजी की तरह जिंदगी गुजारनी पड़ी थी ऐसे में वह अपनी मां को ही अपना घर मानते थे. अपनी मां के निधन पर उन्होंने लिखा था, ‘ आप मेरे लिए घर थीं मां. मेरे पास घर नहीं था लेकिन आप थीं.
मुझे यकीन नहीं हो रहा है मां कि तुम अब मेरे साथ नहीं हो. मुझे हमेशा तुम्हारी कमी महसूस होगी. रेस्ट इन पीस…मां!’ आईपीएल में राशिद ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया. इसके बाद वह जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन किया था.