अफगानिस्तान (Afghanistan) और जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के मध्य वनडे श्रृंखला खेली जा रही है. पहले वनडे मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) ने जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को 60 रन से शिकस्त दी. इसके साथ ही अफगानिस्तान (Afghanistan) ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 5 विकेट पर 50 ओवर 276 रन बनाये. जवाब में बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 216 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान के पठान रहमत शाह को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.
पहले वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. जिम्बाब्वे (Zimbabwe) का यह फैसला किसी हद तक सही भी साबित हुआ. अफगान ओपनर इब्राहिम जाद्रान 5 रन और गुरबाज 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद रहमत शाह और शाहिदी ने मोर्चा संभालते हुए धाकड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन.
शतक से चूके रहमत शाह व शाहिदी
Congratulations @ACBofficials for winning #AFGvZIM. Great batting by @Hashmat_50 and @RahmatShah_08 as well as our @MohammadNabi007 with @rashidkhan_19 did an outstanding bawling. Well done boys. pic.twitter.com/8Eyyt8gcxe
— Diva Patang (@DivaPatang) June 4, 2022
रहमत शाह व शाहिदी दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. रहमत शाह शतक के पास जाकर 94 रन पर आउट हो गए।. वहीं शाहिदी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ और वह 88 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे. निचले क्रम से राशिद खान ने 17 गेंद पर नाबाद 39 रन बनाए और अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 276 रन तक पहुँचाया.
जिम्बाब्वे के लिए मुजराबानी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अर्जित किये. जवाब में खेलते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत भी खराब रही. चकाबवा 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. यहाँ से इनोसेंट कैया और क्रैग इरविन ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. क्रेग इरविन 30 और इनोसेंट 39 रन बनाकर आउट हुए.
सिकंदर रजा ने क्रीज पर टिककर बल्लेबाजी की लेकिन लेकिन अन्य बल्लेबाजों से सहयोग नहीं मिला. रजा ने सबसे अधिक 67 रन की पारी खेली. जिम्बाब्वे की टीम अंतिम गेंद पर 216 रन बनाकर आउट हो गई. अफगानिस्तान के लिए मोहम्मद नबी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए.