पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) ने दूसरे वनडे मैच में श्रीलंका की महिलाओं की टीम को 73 रनों से मात दी| सीरीज का दूसरा मैच हराते हुए तीन मैचों की सीरीज में पाक की महिला टीम ने 2-0 की विजयी बढ़त अर्जित कर ली है।
पहले खेलते हुए पाकिस्तान की टीम ने 2 विकेट पर 50 ओवर में 253 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में खेलते हुए श्रीलका की टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 180 रन ही बना सकी। 30 वर्षीय सलामी बल्लेबाज सिदरा अमीन को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया| पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) का यह सही साबित हुआ। पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) के लिए पहले विकेट के लिए मुनीबा अली और अमीन ने 158 रनों की साझेदारी की।
इस बीच मुनीबा अली 56 रन बनाकर आउट हो गईं। अमीन ने एक छोर पर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीँ उनका साथ मारुफ़ ने शानदार पारी खेलकर दिया। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) का स्कोर 200 के पार पहुँचाया। इस बीच अमीन ने अपना शतक पूरा किया।
सिदरा 123 रन बनाकर आउट हुईं। मारुफ़ ने नाबाद 36 और निदा डार ने नाबाद 10 रन बनाए। इस तरह पाकिस्तानी टीम ने 2 विकेट पर 50 ओवर में 253 रन बनाए। श्रीलंका के लिए राणासिंघे और कविशा दिल्हरी ने 1-1 विकेट हासिल किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही।
Muneeba Ali and Sidra Ameen's 158-run stand is the highest women's ODI opening partnership for Pakistan 🙌#PAKvSL pic.twitter.com/n2nTxctV6O
— ICC (@ICC) June 3, 2022
हसिनी परेरा 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गयी। उनके बाद अट्टापट्टू भी 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुईं। यहाँ से श्रीलंकाई टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। हालांकि हर्षिता माडवी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उनके अलावा कविशा दिल्हरी ने 32 रन बनाए।
2nd ODI: Pakistan women beat Sri Lanka women by 73 runs #PAKvSL pic.twitter.com/8f9mBLdVpY
— Apex Sports (@ApexSportsPk) June 3, 2022
श्रीलंकाई टीम के अन्य सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहीं। श्रीलंकाई टीम ने 9 विकेट पर 180 रन बनाए| पाकिस्तान की महिला टीम (Pakistan Women Team) मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही। फातिमा सना ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक 4 विकेट हासिल किये।