Home SPORTS पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर, 110 किलो वजनी बल्लेबाज को सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर, 110 किलो वजनी बल्लेबाज को सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

0
पाकिस्तान क्रिकेट के लिए बुरी खबर, 110 किलो वजनी बल्लेबाज को सिर में लगी गेंद, अस्पताल में भर्ती

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां शनिवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जायेगा

इस मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है. 22 वर्षीय बल्लेबाज आजम खान प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिर में गेंद लगने से चोटिल हो गए. जिसके बाद उन्हे अस्पताल ले जाया गया. चोट के कारण आजम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 से बाहर हो गए हैं.

पीसीबी द्वारा जारी बयान के मुताबिक वह अगले 24 घंटे के लिए न्यूरोसर्जन की निगरानी में रहेंगे. अभी उनके चौथे मैच में खेलने को लेकर संशय है. बताया गया है कि आज़म सर पर गेंद लगने के बाद पूरे होश में थे.

आज़म खान पूर्व क्रिकेटर मोईन खान के बेटे हैं. उन्हे इसी वर्ष मार्च में पाकिस्तान टी20 टीमें शामिल किया गया था. आजम अपनी फिटनेस और चयन दोनो को लेकर विवादों में रहे हैं. उनका घऱेलू रिकॉर्ड ज्यादा खास नहीं रहा है. जिस वजह से उनके सेलेक्शन पर उँगुली उठी है. आज़म ने घरेलू क्रिकेट में 15 लिस्ट ए और 44 टी20 मैच खेले हैं. उनका बल्लेबाजी औसत 30 से कम रहा है.

आजम खान को अपने वजन की वजह से भी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है. आजम लगभग 110 किलो के हैं और उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े किए जाते हैं. उन्होंने पिछले एक साल में 30 किलो वजन कम किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here