इंग्लैंड (England) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच लॉर्ड्स में सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड 4 और बेन फॉक्स 6 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में 132 रन पर आउट हो गई थी. मैच में इंग्लैंड के नए कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस हारकर फील्डिंग करने उतरे. पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम की शुरुआत बेहद ही निराशाजनक रही. ओपनर बल्लेबाज विल यंग 1 रन बनाकर जबकि टॉम लैथम भी 1 रन के निजी स्कोर पर चलते बने. कप्तान विलियमसन 2 रन के निजी स्कोर पर चलते बने.
न्यूजीलैंड के टॉप चार बल्लेबाज मिलकर सात रन भी नहीं बना सके. न्यूजीलैंड ने इसी कारण एक अनचाहा और शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टेस्ट क्रिकेट के 144 साल इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी मैच की शुरुआत में पहले चार बल्लेबाज तीन से ज्यादा रन नहीं बना सके.
मौजूदा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. पहले खेलते हुए आधी कीवी टीम 27 रन पर आउट हो गई. इस बीच कॉलिन डी ग्रैंडहोम अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने क्रीज पर टिकने का प्रयास किया. वह 42 रन बनाकर नाबाद रहे.
वहीं नौवें नम्बर पर बल्लेबाजी करने आये टिम साउथी ने 24 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 पार पहुँचाने में मदद की. न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 132 पर आउट हो गई. इंग्लैंड की तरफ जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स ने इंग्लैंड के लिए 4-4 विकेट हासिल किये. जवाब में खेलते हुए इंग्लैंड ने बेहतरीन शुरुआत की.
जैक क्रॉली और एलेक्स लीज की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 59 रन जोड़े. इस बीच क्रॉली 43 रन बनाकर आउट हुए. उनके बाद ओली पोप 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. रूट 11 और स्टोक्स 1 रन बनाकर आउट हुए. फ़िलहाल ब्रॉड 4 और फॉक्स 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं. किवी टीम की तरफ से टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिसन ने 2-2 विकेट लिए.