Home SPORTS टी 20 के बॉस बने मोहम्मद रिजवान, 15 छक्के-58 चौके जड़ ठोके 708 रन, दुनिया के सब बल्लेबाजों को पछाड़ा

टी 20 के बॉस बने मोहम्मद रिजवान, 15 छक्के-58 चौके जड़ ठोके 708 रन, दुनिया के सब बल्लेबाजों को पछाड़ा

0
टी 20 के बॉस बने मोहम्मद रिजवान, 15 छक्के-58 चौके जड़ ठोके 708 रन, दुनिया के सब बल्लेबाजों को पछाड़ा

टी 20 ब्लास्ट में रिजवान (Mohammad Rizwan) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है. इंग्लैंड के लोकप्रिय टी-20 टूर्नामेंट टी-20 ब्लास्ट 2022 में अपने पहले मैच में शानदार पारी खलेने वाले रिजवान (Mohammad Rizwan) ने फिर जबरदस्त पारी खेली. Gloucestershire vs Sussex मैच में ससेक्स की तरफ से खेलते हुए रिजवान ने (Mohammad Rizwan) 43 गेंदों पर 4 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 58 रन की पारी खेली.

Gloucestershire के विरुद्ध Sussex की तरफ से रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सबसे बड़ी पारी खेली. इससे पहले मैच में Sussex की तरफ से रिजवान (Mohammad Rizwan) ने सबसे अधिक 81 रन बनाये थे. रिजवान (Mohammad Rizwan)ने अपनी पारी में 60 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और तीन छक्के जड़े थे.

रिजवान (Mohammad Rizwan) इस साल बटकर को पीछे छोड़ते हुए सबसे ज्यादा बार 50 से अधिक का स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गये हैं. रिजवान (Mohammad Rizwan) अब तक 9 बार 50 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं. वहीं बटलर 8 बार के साथ दुसरे पायदान पर हैं.

टी 20 में इस साल छाए मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan)-

रिजवान (Mohammad Rizwan) ने इस वर्ष टी 20 में 15 मैचों में 5 बार नाबाद रहते हुए 708 रन बनाये हैं. इस दौरान रिजवान (Mohammad Rizwan) का उच्चतम स्कोर 83* रन रहा है. रिजवान (Mohammad Rizwan) का औसत 70.80 का रहा है. रिजवान ने (Mohammad Rizwan) अबतक इस वर्ष 553 गेंदे खेली हैं. ये रन रिजवान ने 128.02 के स्ट्राइक रेट से बनाये हैं. रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 9 बार 50 प्लस का स्कोर खड़ा किया है. इस साल टी 20 में रिजवान ने 58 चौके और 15 छक्के लगाये.

Image

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) का लगातार दूसरा अर्धशतक व्यर्थ गया क्योंकि ससेक्स ने 194 रनों के लंबे लक्ष्य का पीछा करते हुए ब्रिस्टल में ग्लूस्टरशायर को 41 रन से जीत दिलाई. सलामी बल्लेबाज रिजवान और ल्यूक राइट ने सकारात्मक शुरुआत करने के लिए छह ओवर के अंदर 52 रन की साझेदारी की. रिजवान (Mohammad Rizwan)ने इसके बाद जोश फिलिप के साथ 76 रन जोड़े, जिन्होंने 31 में से 35 रन बनाए.

हालांकि दूसरे विकेट ने 24 रन देकर 7 रन का घातक पतन शुरू कर दिया. इससे पहले, विकेटकीपर-बल्लेबाज जेम्स ब्रेसी की 45 गेंदों में 70 – जिसमें नौ चौके और एक छक्का शामिल था, रेयान हिगिंस की 22 गेंदों में नाबाद 39 रनों की पारी सहित मध्य क्रम के योगदान ने ग्लूस्टरशायर को मैच जीतने के कुल योग तक पहुंचा दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here